वरुण मित्र योजना क्या है ? वरुण मित्र योजना में आवेदन कैसे करे

Advertisements

Pumping System Training Programme (VARUNMITRA) 


Varun Mitra Yojana, वरुण मित्र योजना, वरुण मित्र भर्ती 2019, वरुण मित्र ट्रेनिंग, वरुण मित्र एप्लीकेशन फॉर्म, प्रधानमंत्री मोदी वरुण मित्र आवेदन फार्म, Varun Mitra Bharti, varun mitra yojana online, varun mitra yojana official website, varun mitra yojana application form.
varun mitra yojna kya hai ,varun mitra yojna,varun mitra yojna bharti
varun mitra yojna kya hai 


मोदी सरकार नव वर्ष 2019 के शुभ अवसर पर 1 जनवरी 2019 को ही  देश की युवा को एक नयी योजना  की सौगात देने जा रही है .जिसका नाम वरुण मित्र योजना (Pumping System Training Programme-VARUNMITRA) है .तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में वरुण मित्र योजना के बारे में ही बात करने वाले है .आज के इस पोस्ट में आपको वरुण मित्र योजना से सम्बंधित सभी जानकारिया दी जायेगी .जैसे कि Varun Mitra Yojna Kya hai,वरुण मित्र योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे,वरुण मित्र योजना आवेदन फॉर्म, वरुण मित्र ट्रेनिंग, इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी .

वरुण मित्र योजना क्या है ? वरुण मित्र ट्रेनिंग में आवेदन कैसे करे 


वरुण मित्र योजना के तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी. वरुण मित्र योजना का क्रियान्वन  मिनिस्ट्री ऑफ MNREऔर NISE की ओर से किया जा रहा है .पूरे भारत देश में इस योजना को लागु करने का उद्देश्य युवाओ को ट्रेनिंग के बाद अच्छी नौकरी और आत्मनिर्भर बनाने का है .इस योजना के अंतर्गत युवाओ को  सोलर वाटर पम्पिंग ” से रिलेटेड ट्रेनिंग दी जायेगी .जिसे वरुण मित्र” कार्यक्रम का नाम दिया गया है .

वरुण मित्र ट्रेनिंग में किस किस क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी 


१ जनवरी से लेकर २१ जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में युवाओ को  रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एव सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट के अलग अलग प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को ट्रेंड करना है। इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी।


यह ट्रेनिंग  1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 के बीच होगी, जिसमें युवाओं को करीब  120 घंटे क्लास दी जाएगी. वरुण मित्र योजना कार्यक्रम से जुड़ने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को  28 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद आपको वरुण मित्र योजना के तहत ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी .वरुण मित्र योजना ट्रेनिंग में युवाओं को  क्लास रूम लैक्चर, प्रैक्टिल, फील्ड विजिय और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी.जिससे युवा इन सब से जुडी जानकरी अच्छे से प्राप्त कर सके .
ये ट्रेनिंग लेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू अधिकारी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

वरुण मित्र भर्ती योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

दोस्तों वरुण मित्र योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है .अगर आप इस योजना के लाभ उठाना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा .आवेदन करने के बाद आपको ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा .वरुण मित्र योजना में आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को fallow करना होगा .
  1.  वरुण मित्र योजना 2019 आवेदन करने के लिए आपको वरुण मित्र योजना एप्लीकेशन फार्म भरना होगा
  2. वरुण मित्र आवेदन फार्म के लिए यहाँ क्लिक करे 
  3. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म open होगा .उस फार्म में आपको 
  4. प्रतिनिधि का नाम, आयु की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पद का नाम, संस्था का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, टेलीफोन नंबर, आधिकारिक ईमेल आईडी जैसी सभी जानकारिया आपको सही सही भरनी  होगी 
  5. यह सब जानकारी भरने के बाद आपको उस फॉर्म को उस फार्म में दिए गए ईमेल पर भेजना करना .वरुण मित्र योजना में भाग लेने के लिए जिसके बाद आप वरुण मित्र योजना 2019 में भाग ले पाएंगे .
 देश भर बहुत से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ,आईटीआई ,टेक्निकल डिग्री  वाले बेरोजगार युवा है और आप सभी जानते है कि भविष्य में सौर उर्जा से  सम्बंधित यंत्रो की जयादा मांग रहेगी .जिससे आने वाले संयु में सौर उर्जा के क्षेत्र में रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर  मिलेगा .आपो चाहे तो  वरुण मित्र योजना के  अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त कर इस क्षेत्र में अपना career बना सकते है .साथ ही केंद्र सरकार इस ट्रेनिंग के अंतर्गत युवाओ को  ट्रेंड कर उन्हें नौकरी भी दिए जाने का प्लान है .

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में  वरुण मित्र योजना क्या है .वरुण मित्र योजना  में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  के बारे में दी  गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके करुर बताये साथ ही अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही  आपके  सवालो का जवाब देंगे ,धन्यवाद  

COMMENTS