FaceApp से Old Age वाली फोटो कैसे बनाये
नमस्कार दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे App के बारे में जानकारी देने वाले है,जिसकी सहायता से आप खुद की फोटो बूढा बना सकते है ,उस एप्लीकेशन का नाम FaceApp है ,तो आज के इस पोस्ट FaceApp से Releted सभी जानकारी इस पोस्ट में प्राप्त करेंगे जैसे कि FaceApp Kya Hai ,FaceApp Challeng Kya Hai,FaceApp का इस्तेमाल कैसे करे ,FaceApp से बूढ़ा दिखने वाला फोटो कैसे बनाये ,FaceApp से जवानी वाली फोटो कैसे बनाये ,FaceApp से लड़की वाली फोटो कैसे बनाये और भी बहुत कुछ FaceApp के बारे में जानेंगे .तो चलिए जानते है कि Face App Kya Hai ?
FaceApp Kya Hai ? इससे Old Age वाली फोटो कैसे बनाते है ?
आपने देखा होगा कि आज कल सोशल मीडिया पर खुद को बूढा बनाकर अपनी फोटो को शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है ,लोग अपनी फोटो के साथ ही क्रिकेटर,एक्टर्स ,एक्टर सबकी फोटो बूढा बनाकर शेयर किया जा रहा है.इतना ही नही बड़े बड़े सेलेब्रेटी भी इस App का इस्तेमाल बखूबी कर रहे है ,सेलेब्रेटी बुढ़ापे में कैसे दिखेंगे इस App की मदद से अपनी बुढापे वाली तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है . लोग भी इन्टरनेट पर इसे कुछ इस तरह से सर्च कर रहे है ,बूढा बनाने वाला Apps,जवान बनाने वाला अप्प्स,खुद की फोटो को बूढ़े वाली फोटो कैसे बनाये ,Old Age Photo Kaise Banaye,Old Age Photo Editer Apps,बूढा दिखाने वाला अप्प्स कौन सा है .Face App एक एंड्राइड मोबाइल अप्प्स है जो की फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है ,जिसकी मदद से आप किसी की भी बूढ़े वाली फोटो बना सकते है ,वो भी मात्र कुछ सेकंडो में ,इतना ही नही इस APP में कई ऐसे फ़िल्टर है जो आपको बूढ़ से जवान ,जवान से बूढ़ ,लड़का से लड़की ,लड़की से लड़का ,बाल कलर और दाढ़ी भी सेट कर सकते है . 2 सेकंड में बैकग्राउंड बदल सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि या Google Playstore पर फ्री में उपलब्ध है .
Faceapp Android App काम कैसे करता है ?
FaceApp वर्ष 2017 में Wireless कंपनी द्वारा विकसित किया गया था ,जोकि AI (Artificial Intelligent ) प्रणाली पर काम करता है जिसका सीधा मतलब है की ये एप्लीकेशन आपके चेहरे के अनुसार आपकी फोटो एडिटिंग कर सकता है .Face App Free और Paid दोनों में उपलब्ध है ,तो आज की इस पोस्ट से जानेंगे कि लोग खुद की फोटो को बूढा कैसे दिखा रहे है ,या बूढ़ा वाली फोटो कैसे बनाये
FaceApp Download Kaise kare
FaceApp से बूढ़ा दिखने वाला फोटो कैसे बनाये
- FaceApp को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप चाहे तो कैमरे से तुरंत फोटो खीचकर उसे एडिट कर सकते है या फिर गैलरी ,मोबाइल स्टोरेज की फोटो को भी एडिट कर सकते है .
- जिस भी फोटो को एडिट करना चाहते है उसका चुनाव करे (ध्यान रखे डाटा ऑन हो तभी आप इस अप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे )
- फोटो सलेक्ट करने के बाद जब प्रोसेसिंग समाप्त हो जाए तो आप निचे दिए गए फ़िल्टर का इस्तेमाल ‘करके आप अपनी फोटो को जिस तरह चाहे उस तरह एडिट कर सकते है
- Editer वाले आप्शन जैसे Smiles वाले फ़िल्टर पर क्लिक करके अपनी फोटो में खुद को हंसा सकते है
- Age वाले फ़िल्टर पर क्लिक करके खुद को बूढ़ा,जवान दिखा सकते है
- Beards पर क्लिक करके अपने चेहरे पर दाढ़ी सेट कर सकते हैं
- Glasses वाले आप्शन पर क्लिक करके आप अपने फोटो पर चश्मा सेट कर सकते है .
- Backgroud पर क्लिक करके अपना बैकग्राउंड बदल सकते है
अब अगर आपको लड़के को लड़की ,लड़की को लड़का जैसे फ़िल्टर चाहिए तो आप को Fun वाले आप्शन को चुनना होगा .इसके बाद किसी की फोटो को लड़का से लड़की बना सकते है या लड़की से लड़का बना सकते है ‘
FaceApp Pro का इस्तेमाल कैसे करे
faceapp ki badiya jankari share ki hai apne.