Google फोटो में अपनी फोटो कैसे डाले
Google पर आटोमेटिक फोटो अपलोड कैसे करे,गूगल फोटो अपलोड,गूगल अपनी फोटो दिखाओ,गूगल पर अपनी जानकारी कैसे डालें,इंटरनेट पर फोटो कैसे डालें,गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें,गूगल पर अपनी पोस्ट कैसे डालें.गूगल फोटो गैलरी
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि Google Photos में अपनी फोटो या विडियो कैसे डाले या सेव करे या गूगल पर अपनी फोटो कैसे डाले,How To Uplaod Photos Video Automaticly On Google .दोस्तों आज लगभग सभी के एक अच्छा कैमरे वाला Smartphone है ,जिसमे लोग ढेर सारी अपनी यादो से जुडी अपनों की तस्वीरे ,वीडियो,सेल्फी और बाकि डॉक्यूमेंट सेव रखते है .
लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है कि आप का यह Mobile Phone किसी वजह से खराब हो जाता है या फिर उसमे लगाया जाने वाला Memory Card खराब हो जाता है ,ऐसे में आप अपने सभी Importent Photos,video खो दते है ,ऐसे में जरुरत पड़ती है एक ऐसे store कि जो न कभी खराब होता हो और न ही उसमे से न कोई data delete होता हो ।
ऐसे में बात आती है Google Store की तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि कैसे Mobile Photo Videos Google Automatic Upload Kaise Kare .अगर आप जानना चाहते है कि डिलीट फोटो videos कैसे रिकवर करे एंड्राइड फ़ोन में तो इस पोस्ट को पढ़े
Google पर अपनी फोटो और विडियो कैसे Save करे
आपको यहाँ पर Google के एक ऐसे Online store के बारे में बताने वाला हु .जहा पर आप अपने videos और image और सभी importent डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते है .वो भी फ्री मे .आपको इसके लिए कोई चार्ज नही देना पड़ता है .अगर आप पहले से ही किसी Google Store का use कर रहे है जैसे कि Google Drive तो शायद आप उसमे आप अपने Photo और Videos सभी फाइल manully अपलोड करते होंगे लेकिन मैं आपको यहाँ पर एक ऐसा ट्रिक बताने वाला हु जिससे आप की सभी फोटो और वीडियो ऑटो मैटिक google पर अपलोड होते रहेंगे ।आप बार बार अपलोड करने की जरुरत नहीं है।जैसे आपके मोबाइल पर कोई भी नयी फोटो उपलब्ध Google उसे तुरंत आपके डाटा में Synk?Save कर देगा। जिससे आप फ़ोन अगर गायब भी हो जाए तो आपने फोटो वीडियो दोबारा प्राप्त कर सके ।मै यहाँ पर आपको google के दो सर्विस के बारे में बताने वाला हु जिसका use करके आप अपने डाटा सेव रख रख सकते है .
Google Drive क्या है और इसमें अपने फोटो videos कैसे सेव करे
दोस्तों इसके बारे में पहले से ही एक पोस्ट लिख रखी है अगर आप इस तरीके से अपना फोटो सेव रखना चाहते है तो इस लिंक पर जाकर इसे पढ़ सकते है .
Google ड्राइव में अपनी फोटोज और डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे
लेकिन मै बताना चाहूँगा कि आप को यह पर अपने Photoo & videos बार बार खुद से Upload करना होगा .जिसके बाद आपका टाइम खराब होगा .आपका टाइम loss न हो इसके लिए आप दूसरा तरीका इश्तेमाल करे .
अब बात करते है दुसरे तरीके कि जिसके बारे में यह बात करने वाला हु.
Google Photos गैलरी में में अपनी फोटो कैसे डाले
मै यहाँ पर बात करने वाला हु Google Photo के बारे में जो Google की ही एक Photo Store सर्विस जिसका आप फ्री में इस्तेमाल करके आप सभी फोटो या वीडियो सेव रख सकते है।Google का यह सर्विस वास्तव में बहुत ही अच्छा सर्विस है ।।
तो चलिए जानते है Google Photos Kya Hai ,Google Photos Me Automatic Apne Photo & Videos Save Kaise Kare या Google Me apni Photo kaise dale/Save kare
दोस्तों मै यहाँ पर बताना चाहूँगा कि आपको इस Service का use करने के लिए किसी Apps नही डाउन लोड करना है क्योंकि यह अप्प्स आपके मोबाइल में पहले से ही avialable रहता है।।आप अपने मोबाइल Google Photos नाम के अप्प्स को देखिये आपके मोबाइल जरूर से होगा अगर नही है तो प्लीज प्लेस्टोर से डाउनलोड कर ले ।
यहाँ मै मनाता हु आपके पास एक Google Photos अप्प्स है।
- तो सबसे पहले Google Photos Apps को ओपन कीजिये।(स्क्रीनशॉट देखे )
- Open करने के बाद करने के बाद अगर आपने Google Photos Apps में gmail Account से लॉगिन करना है है तो आप पहले से gmail से लॉगिन है तो कोई बात नही. क्योकि जीमेल login होने के बाद ही गूगल आपके सभी डाटा Photos & Video को स्टोर कर पायेगा।
- लॉगिन के बाद आप जो settings पर जाना है यहाँ पर Backup &sync का option दिखाई दे रहा होगा उसे बस On कर देना है
-
- आप कुछ समय बाद ही जब जब आपके मोबाइल से internet use होगा तब तब गूगल आपकी मोबाइल की सभी डाटा photos.google.com पर अपलोड कर देगा।
- ऐसे में अगर आप check करना चाहते है कि गूगल आपके फोटो को synk कर रहा है कि नही तो आप इस वेबसाइट Photos.google.com पर जाकर अपनी emailid से लॉगिन करके check कर सकते है।आप देखेंगे गूगके आपकी हर एक फोटो कितना properly तरीके से अपलोड किया है आप चाहे तो आप अपने फोटो को Download भी कर सकते है।।
दोस्तों ये थी Mobile Photos & Videos Automatic Google Me Kaise Save/Upload Kare के बारे में जानकारी है।।ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस पोस्ट से Releted कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box कमेंट करके पूछ सकते है
और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,whatsaup ,instagram ,twitter इत्यादि पर जरूर शेयर करे धन्यवाद .
बेहतरीन जानकारी, धन्यवाद
Thanks for your opinion