गूगल का पासवर्ड कैसे पता करें
पासवर्ड भूल गए हेल्प सेंटर,मेरा ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है,गूगल का पासवर्ड कैसे पता करें,ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे आएगा .
पासवर्ड भूल गए हेल्प सेंटर :अगर आप भी अपना Gmail Passwoord भूल गए है तो आपको घबराने की जरूरत नही है ,आप अपना Google Password मिनटों में Reset करके नया Password बना सकते है .तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानते है कि पासवर्ड भूल गए हेल्प सेंटर,गूगल का पासवर्ड कैसे पता करें,मेरा ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है,मेरा गूगल पासवर्ड क्या है भूल गया?
ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे आएगा ?
गूगल पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे – Forget Gmail Password ?
पासवर्ड भूल गए हेल्प सेंटर : कई लोग अपना जीमेल पासवर्ड भूल जाते हैं। वैसे तो इसे रिकवर किया जा सकता है लेकिन कई बार लोगों को अपना कोई भी पुराना पासवर्ड न ध्यान नहीं होता है जिससे पासवर्ड रिकवर करना आसान हो जाता है। या एक स्थिति ऐसी भी आ जाती है जब यूजर सही पासवर्ड डाल रहा हो लेकिन वो जीमेल लॉगइन नहीं कर पा रहा हो। इसका सीधा मतलब अकाउंट हैक होना निकाला जाता है। इन दोनों ही स्थितियों में आपको अपना पासवर्ड बदलने की जरुरत होती है। यहां हम इसी का तरीका बता रहे हैं। कि अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो क्या करे .
- आपकी GF कब कब ऑनलाइन आती है – ऐसे जाने
- कॉल करते समय नंबर कैसे छुपाये ?
- गर्लफ्रेंड का Whatsapp अपने मोबाइल में कैसे चलाये
- Internet Se Paise Kaise Kamaye-इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- स्मार्ट टीवी क्या होता है-स्मार्ट टीवी के क्या फायदे है ?
- PM Kisan Kist Kaise Check Kare-पीएम किसान क़िस्त कैसे देखे
अपने जीमेल या Google का पासवर्ड कैसे बदले
मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है :-दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि अगर आप अपना Google Password भूल जाते है तो आप उसको मात्र रिसेट करके नया पासवर्ड बना सकते है .इसके अलावा कोई और विकल्प नही है .तो चलिए जानते है कि अपना गूगल पासवर्ड रिसेट कैसे करे
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google में Google के लॉगइन पेज पर जाना होगा
- फिर वहां पर अपना Email या फिर अपना Mobile Number डालना होगा
- ईमेल /मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपके सामने पासवर्ड डालने का आप्शन आ जायेगा
- जहाँ पर आपको Forgot Password पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद हो सकता है आपसे आपका कोई पुराना पासवर्ड मांगा जाए अगर याद है तो भरकर Next बटन पर क्लिक कर दे
- अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद गूगल आप आपके जीमेल से लिंक नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजने की अनुमति मांगेगा।
- अगर आपके पास वो नंबर उपलब्ध है तो आप OK कर दें।
- इसके बाद कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर अपना नया पासवर्ड बना लें।
- अगर आपके पास वो नंबर नहीं है तो गूगल आपके द्वारा दी गई वैकल्पिक ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। इसके बाद कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर नया पासवर्ड बना लें।
- अगर आपके पास वैकल्पिक ईमेल आईडी भी नहीं है तो Try another way पर क्लिक करें। गूगल आपके कोई भी एक मेल आईडी मांगेगा जिससे आपको कॉन्टैक्ट किया जा सके।
- जैसे ही आप ईमेल आईडी देंगे आपको उस आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। इसे गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर नया पासवर्ड सेट कर लें।