पूर्वांचल बिजली बिल कैसे चेक करे-Purvanchal Vidyut Bill Check
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र से है और पूर्वांचल विद्युत बिल चेक चेक करना चाहते है .तो आप मेरे इस पोस्टके मध्यम से आसानी से पूर्वांचल बिजली बिल चेक कर सकते है .आपको बता दे आप उत्तर प्रदेश के चाहे जिस भी इलाके से उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने का एक ही वेब साईट है ,जहाँ से आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है और उसे ऑनलाइन जमा कर सकते है .
आपको ये भी बता दे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्रो में Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited कम्पनी बिजली सप्लाई करती है .आप चाहे तो इसकी वेबसाइट पर भी जाकर Purvanchal Vidyut Bill Check कर सकते है .
पूर्वांचल उतर प्रदेश का बिजली बिल कैसे चेक करे
दोस्तों आपको बता दे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के बहुत सारे तरीके है .आप Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited की वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते है .आप चाहे तो Google Pay,Phone Pe.या फिर Paytm मोबाइल एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल बिजली बिल चेक करने में कर सकते है .जिसके बारे में मैंने पहले ही पोस्ट लिख रखी है ,जिसका लिंक निचे दिया गया है .अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन से बिजली बिल चेक करना चाहते है तो निचे लिंक पर क्लिक करके जा सकते है फिलहाल मैं आपको यहाँ पर UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने का तरीका बताने वाला हु .
- Google Pe से बिजली बिल चेक व जमा कैसे करे
- फ़ोन पे से बिजली बिल चेक कैसे करे
- Paytm से बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे
- शौचालय सूची उत्तर प्रदेश 2022 में अपना नाम कैसे देखे
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी फ़ोन की गैलरी फोटो कैसे देखे
बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2020
दोस्तों बिजली बिल चेक करने से पहले आपको बता दू ,ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने या फिर जमा करने के लिए हमे बिजली बिल अकाउंट नंबर की जरुरत पड़ती है .अब बात आती है कि Bijli Bill Account Number कैसे मिलेगा .
आपको बता दे बिजली बिल अकाउंट नंबर एक 12 अंको का एक यूनिक नंबर होता है, जो हमे बिजली बिल में मिल जाएगा ,अगर आपका बिजली बिल पुराना है तो हो सकता बिजली अकाउंट नंबर उसमे न मिले ,तब बिजली बिल अकाउंट नंबर पाने के लिए आपको अपने नजदीकी बिजली केंद्र पर जाना होगा ,जहा पर आपको अपना नाम पता ,इत्यादि की जनकारी देनी होगी ,जिसके बाद आपको बिजली बिल अकाउंट नंबर की जानकारी मिल जाएगी ,अब आप आसानी से पूर्वांचल बिजली बिल चेक कर सकते है
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे ,जाने स्टेप By स्टेप
आप उत्तर प्रदेश के चाहे जिस भी क्षेत्र के निवासी है ,चाहे आप पूर्वांचल उत्तर प्रदेश है या पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो आप इस तरीके से किसी भी क्षेत्र का बिजली बिल चेक कर सकते है तो चलिए सीख लेते है .
- पूर्वांचल विद्युत बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी UPPCL की साईट –https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm पर जाना होगा
- लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जहाँ पर आपको अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर और सामने सामने वाले बॉक्स में Captcha कोड डालकर Submit पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपको अपना बकाया बिजली की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी लगेगी .कुछ इस तरह से स्क्रीन शॉट देखे
- अब View/Print Bill पर क्लिक करके इसे प्रिंट भी कर सकते है ,इस बिजली बिल में आपका आपके नाम,पता ,कितने यूनिट का बिजली बिल आया है ,आपने पिछला भुगतान कब किया था ,सभी डिटेल्स आपको बिजली बिल में दिया रहेगा .
- अब आप चाहे तो यहाँ पर अपना बिजली बिल और मोबाइल नंबर डालकर निचे दिए गए Payment के बटन पर क्लिक करके बिजली बिल का भुगतान कर सकते है
दोस्तों आप इस तरह से उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र का बिजली बिल पता कर सकते है और जमा भी कर सकते है ,आपको हमारी ये पोस्ट पूर्वांचल बिजली बिल कैसे चेक करे,बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2020 ,उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये,साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ….!
sir, nice and knowledgeable article. thank you for the right information.