(Medhavi Yojna) मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Advertisements

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

medhavi chhatra yojana last date,mukhyamantri medhavi chhatra yojana
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना एप्लीकेशन फॉर्म,मेधावी छात्र योजना 2018,मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2018,मेधावी छात्र पुरस्कार योजना,मेधावी छात्र योजना 2017,मेधावी छात्र योजना मध्यप्रदेश




मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओ को आगे बढ़ने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है .इस बार फिर मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महतवपूर्ण प्रयास किया .आये दिन मध्यप्रदेश सरकार युवाओ के लिए कुछ नया कर रही है .इस बार मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयास करते हुए छात्रों  के लिए “मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना “की  शरुआत की है .जिसमे १२वी कक्षा में अच्छे नंबर पाने वाला कोई भी स्टूडेंट भाग ले सकता है तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2019 क्या है (मध्य प्रदेश)मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे में पूरी DETAILS में बात करेंगे.

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2019
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2019

.नोट –.मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजन में बदलाव करते हुए कहा है की अब मध्यप्रदेश बोर्ड में 12 वी कक्षा 70% अंक पाने वाले तथा इससे जयादा अंक पाने वाले छात्रों को JEE परीक्षा में 1.5 लाख रैंक वाले छात्रों की फीस का भुगतान अब सरकार करेगी ..इस योजना में ONLINE आवेदन करने हेतु मेधावी छात्र http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/Default.aspx जाकर online आवेदन कर सकते है आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानकरी प्राप्त करते है 


मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का मुख्य उददेश्य :


योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना की शुरुआत करना छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है मध्य प्रदेश सरकार छात्रों के शिक्षा का खुद खर्च उठा कर  गरीब व मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. आज भी हमारे देश में बहुत देर से गरीब परिवार के बच्चे हैं जो  गरीबी के चलते उच्च शिक्षा पाने असमर्थ है मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की शुरुआत करना ऐसे बच्चों के लिए वरदान माना जा रहा है
    मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु पात्रता। 

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
  • अपितु विद्यार्थी इस तिथि के उपरांत नियमानुसार आवश्यकता होने पर अपने प्रथम वर्ष की शेष राशि का द्वितीय आवेदन अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे।
  • शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 16 जून 2018 से प्रारंभ की जायेगी। विद्यार्थियो को सलाह दी जाती है कि वह महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रम के अंतिम निर्धारण उपरांत ही योजना लाभ हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत करें।
  • शैक्षणिक सत्र 2017-18 में लाभ प्राप्त कर चुके एवं द्वितीय वर्ष में प्रवेशित मेधावी विद्यार्थी योजना से संबंधित आवेदको के लिये उनके लॉगिन आईडी पर रिन्यू का विकल्प दिनांक 01 जुलाई 2018 से उपलब्ध होगा। द्वितीय वर्ष के लाभ हेतु प्रथम वर्ष की अंकसूची] द्वितीय वर्ष की प्रवेश पर्ची एवं फीस विवरण/रसीद अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?


                   (Medhavi Yojna) मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2

  • इस page को आपको carefully भरना है (जैसे नामे ,पिता का नाम ,जन्मतिथि ,इत्यादि )
  • REGISTER हो जाने के बाद आपको एक ID और PASSWARD दिया जाएगा .उस ID और PASSWARD से आप कभी भी दोबारा लॉग इन कर सकते है इसे save करके रखे 
  • आप यहाँ से जाकर लॉग इन कर सकते है  आवेदन का प्रिंट आउट निकलना है उसे प्रवेशित संस्थान में जमा कर देना है .आपका आवेदन कम्पलीट हो चूका है .
  • आप चाहे तो मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के मूल साईट पर जाकर आपना आवेदन ट्रैक कर सकते है .
  • और अधिक जानकारी के लिए )मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की मूल साईट को देखना न भूले 
आपको मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और इस योजना से जुड़े अपने सवाल इस पोस्ट के निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद 


COMMENTS (4)

  • comment-avatar

    Hello SIR me medhavi chhatr hu mene parvet college me admission liya hai jiski fees 30000rupes hai ye fees kis tarh maf hogi

  • comment-avatar

    Mujhe SMS se comment kere

  • comment-avatar

    aap is post me bataye gayi baato ko fallow karke medhavi site ki offcial site par jaakar is baare me [poori jaankri le sakte hai ..thanks for comments

  • comment-avatar

    wo kaise bhai …na aapne koi number diya hai na hi kuch aur ..to kaise jawab de…pls koi contact number de ..thanks for comment !