Hariyana Online Electricity Bill Status Kaise Check Kare
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी देख रहे है कि कुछ समय से बिजली बिल कैसे चेक करे व बिजली बिल कैसे जमा करे से रिलेटेड मैंने कई आर्टिकल पब्लिश किये है .दोस्तों आपको बता दे इस ब्लॉग पर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक व जमा करे की एक सीरिज चल रही है .जिसमे मैंने पहले ही कई राज्य जैसे की उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखे ,नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करे ,उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करे से relted पोस्ट पब्लिश किये है .
Hariyana bijli bill kaise check kare |
इसी सीरिज में आज इस पोस्ट में हम हरियाणा बिजली बिल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जैसे की Hariyana Online Electricity Bill Status Kaise Check Kare उत्तर हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे,दक्षिण हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे इन सभी चीजो के बारे में पूरी जानकारी देंगे .अगर आप हरियाणा राज्य से है हरियाणा बिजली बिल के बारे में ऑनलाइन पता करना चाहते है .तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए .
हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे ?
दोस्तों उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा दोनों भाग के बिजली बिल चेक करने का समान प्रक्रिया है .बस दोनों के Offcial Link अलग अलग है .
नोट :उत्तर व दक्षिण बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजली विभागों की वेबसाइट पर अपनी Account Number या बिल number देकर अपना ragistration करना होगा तभी आप बिजली बिल चेक कर पायेंगे .
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में रजिस्टर करने किये यहाँ क्लिक करे
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में रजिस्टर करने किये यहाँ क्लिक करे
उत्तर हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे ?
- उत्तर हरियाणा बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
इस लिंक http://uhbvn.org.in/web/portal/auth?lastPage=/view-bill पर जाए . - आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा सकते है .
- लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको बिजली account Number और Passward डिटेल्स भरनी है .
- उसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक कर दे आपकी बिजली बिल की जानकारी आपके सामने होगी .इस तरह से आप घर बैठे हरियाणा बिजली बिल की जानकारी पता कर सकते है .अब चलिए जानते है dakshin Hariyana Bijli Bill की जाकारी कैसे पता करते है .
दक्षिण हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे ?
- दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए आप दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
- इस लिंक http://www.dhbvn.org.in/web/portal/auth?lastPage=/view-bill पर जाए
- इस लिंक पर जाने के बाद ठीक उपर बताये गयी प्रक्रिया करनी है .Bijli Bill Account Number और passward डिटेल्स भरने के बाद लॉग इन पर क्लिक करे .आपके सामने आपकी बकाया बिजली बिल की जानकरी आ जायेगी .
दोस्तों इस तरह से आप Haryana bijli Bill Check कर सकते है ,मैंने आपको उत्तर हरियाणा बिजली ,दक्षिण हरियाणा बिजली बिल दोनों की जानकारी देने की कोशिस की है ,आशा है आपको पसंद आई होंगी .अगर आपका पोस्ट से रिलेटेड कोई कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद !
nice bro awesome knowledge great