Kisi Bhi Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare

Kisi Bhi Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare

Advertisements

किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे 


घर बैठे किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें, अपने बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे पता करे और अपने फोन पर बैंक खाते का बैलेंस पता करें दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे मे बात करने वाले है .जो कि हम सभी को जानना बहुत ही जरुरी है .

 Bank Account Ka Blance Kaise Check Kare
Kisi Bhi Bank Account Ka Blance Kaise Check Kare

आज के इस पोस्ट से  घर बैठे  SBI Bank Balance Check ,Bank Of Baroda Balace Check और भी बाकी सभी बैंको के Bank Balance Check कर सकते है .मैं आपको बताना चाहूँगा आज के इस पोस्ट मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे से आप घर बैठे किसी भी Bank Account Balance Check कर सकते है .

SBI ,BOB,BOI AXIS, Bank Account Ka Balance Check Kaise Kare Mobile Se

दोस्तों घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके है जैसे कि मोबाइल बैंकिंग,मिस्ड कॉल सर्विस ,Ussd,UPI सर्विस Etc .लेकिन ये सभी सर्विस का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर हो .या आप अपने बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग कि सर्विस activate कि हो या फिर आपके पास एटीएम कार्ड हो.


लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनका न तो बैंक में कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर न ही उनके पास कोई एटीएम कार्ड है ,और न ही उनके पास इन्टरनेट बैंकिंग कि सुविधा है .ऐसे में घर बैठे बैंक बैलेंस की जानकारी लेना थोडा मुश्किल हो जाता है .तो आज के पोस्ट में हम बिना इन सब सुविधा के बगैर बैंक बैलेंस कि जानकारी कैसे पता करे के बारे में बताने वाले है .

Missed call से Bank Balance कैसे चेक करे


फिर भी अगर आपका मोबाइल फ़ोन आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो आप इस पेज पर जाकर अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड Missed Call Balance Enquary  नंबर की जानकारी कर सकते है.
फिर उस Number पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करे .मिस्ड कॉल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक massage आयेगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस कि जानकारी दी जायेगी .

इसे भी पढ़े 

बैंक कस्टमर केयर नंबर पर बात करके अपना  बैंक बैलेंस कैसे चेक करे 

आज हम इसी तरीके के बारे में यहाँ बात करने वाले है .दोस्तों आप तो जानते है हर एक बैंक का अपना कस्टमर केयर Tollfree Number होता है .वो बैंक चाहे सार्वजनिक हो या फिर कोई निजी बैंक हो सब का अपना अपना Bank Customer Care Number होता है .जिस नम्बर पर किसी भी मोबाइल से फ़ोन करके आप अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स ले सकते है .
तो चलिए जानते है कि (बैंक बैलेंस कैसे पता करे) Bank Customer Care Bank Balance Kaise Check Kare

  • सबसे पहले कोई भी फ़ोन लीजिये और उस फ़ोन से अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर डायल करे
  • किसी भी बैंक अकाउंट का कस्टमर केयर नंबर पाने के लिए इस पर क्लिक करे 
  • कस्टमर केयर नंबर पाने के बाद नंबर डायल करे आपको उस कॉल पर बताये गए निर्देशों को सुनकर उसका पालन करना होगा .
  • जैसे कि भाषा बदलने का आप्शन का आप्शन १ दबाये या फिर  कोई और Key दबाये
  • फ़ोन कॉल के दौरान आपको  बैंक कस्टमर अधिकारी से बात करने का आप्शन चुनना होगा .
  • ध्यान रखे आपको बैंक कस्टमर केयर अधिकारी को अपना कोई भी एटीएम कार्ड नंबर ,एटीएम पिन नम्बर या इन्टरनेट बैंकिंग पिन पासवर्ड इत्यादि कोई भी जानकरी नही बतानी है .इससे आपको अपने खाते का बैलेंस पूरी तरह से खाली हो सकता है .
  • जब आप से फ़ोन बैंकिंग  अधिकारी बात करने लगे तो आप से आप बैंक अकाउंट के सिक्यूरिटी के लिए आपसे कुछ जानकारी मागी जायेगी जैसी कि आपका नाम , आपका अकाउंट नंबर ,आपका जन्मतिथि ,आपका लास्ट लेन देन की जानकारी ,या आपके बैंक अकाउंट ओपन करने कि तिथि ,आपका ब्रांच कहा पर है ,आपका पिन कोड ,आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर इन सब में बैंक अधकारी आप से कोई भी डिटेल्स माग सकता है .अतः आप ये सब याद करके रखे या पासबुक साथ में रखे आपको पासबुक में ये सभी जानकारी मिल जायेगी .
    • अब अपना बैंक खाते को कन्फर्मेशन कराने के बाद उस  फ़ोन बैंकिंग  अधिकारी से अपने खाते की बैंक बैलेंस की जानकारी पूछ सकते है .वह अधिकारी आपसे सभी जानकरी मिलने के बाद आपको आपके खाते की सभी जानकारी आपको बता देगा .
    • बैंक कस्टमर केयर अधिकारी से बात करते समय बिलकुल डरे नही ठीक उसी तरह से बात करे जिस तरह से आप मोबाइल कस्टमर केयर  से बात करते है .

दोस्तों ठीक इस तरह से आप घर बैठे आप किसी भी बैंक का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है .वो भी बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर किये .आप कस्टमर केयर नम्बर से सिर्फ अपना बैंक बैलेंस कि जानकारी ही नही बल्कि बैंक से रिलेटेड सभी जानकरी प्राप्त कर सकते है .कि उस Days में बैंक Open है कि नही .आपके बैंक का Ifsc Code क्या है .Swift Code की जानकारी ये सभी प्राप्त कर सकते है .

दोस्तों आज कि ये पोस्ट घर बैठे किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये .साथ ही अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड या बैंक से रिलेटेड कोई सवाल है तो पोस्ट के निचे कमेंट करके पूछ सकते है .आपको आपके सवालो का जवाब जल्द मिल जाएगा .इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद 

COMMENTS (4)

  • comment-avatar

    bahoot jabardast article sir………….

  • comment-avatar

    Thanks garjana ji..

  • comment-avatar

    983292343764

  • comment-avatar

    Bhai ye kaun sa number hai