(Stan Lee)सुपरहीरो स्पाइडर मैन,एक्समैन के जनक Stan Lee का निधन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 स्पाइडर मैन, हल्क जैसे सुपरहीरोज को गढ़ने वाले स्टेन ली का निधन


हॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने वाले सुपर हीरो  स्पाइडर मैन,एक्समैन,Avenger,Black Panthar के जनक व निर्माता Stan Lee का कल निधन हो गया .95 वर्ष में Stan Lee ने सोमवार को एक निजी अस्पताल अंतिम सांस ली.

स्टेनली का जन्म 28 दिसम्बर 1922 को हुआ था .इनकी माता का नाम सेलिया और पिता का नाम जैक था जो की एक यहूदी परिवार से सम्बन्ध रखते थे .स्टेनली को सुपर हीरो के निर्माता के रूप में जाना जाता था .
उन्होंने कॅप्टन अमेरिका .आयरन मैन  स्पाइडर मैन,एक्समैन,Avenger,Tha Hulk  जैसी फिल्मो में सुपर हीरो के कई चेहरों को जन्म दिया .

Stan Lee died

स्टेन ली  hollywood में अपना करियर 1993 से शुरू किया था फिर बाद में 1961 में मार्वल कॉमिक्स से जुड़ गये .और आखिरी वक्त तक वो कॉमिक्स  से जुड़े रहे .हॉलीवुड के सुपर डुपर हिट फिल्मो के सुपरहीरो जैसे स्पाइडर मैन ,एक्स मैन ,द अवेंजर जैसे पात्रों को Stan Lee ने जन्म दिया.साथी ही वो फिल्मो में उनके साथ मिलकर काम भी किया वो मार्वल कॉमिक्स में कई सुपर हीरो की रचनाकर  बच्चो के प्रिय बन गए .


स्टेनली ने महज 17 साल में ही कॉमिक्स और सुपर हीरो की रचना कर वो writter और पब्लिशर बन गए .उनकी सबसे जायदा प्रसिद्द रचना मार्वल कॉमिक्स थी.

(Stan Lee)सुपरहीरो स्पाइडर मैन,एक्समैन के जनक Stan Lee का निधन 1

स्टेनली का निधन किस वजह से हुआ अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है .स्टेनली के निधन की खबर खुद उनकी बेटी ने दी .उनके द्वारा बनाये गए किरदारो ने उनकी श्रद्धांजली दी.आज पूरा हॉलीवुड उनकी निधन का शोक मना रहा है.आज दुनिया को छोड़कर  एक महान रचनाकार चला गया .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *