शेफाली वर्मा कौन है,Shefali Verma Biography In Hindi

शेफाली वर्मा कौन है ,शेफाली वर्मा बायोग्राफी इन हिंदी 

शेफाली वर्मा कौन है :जिस तरह से इंडिया टीम के पुरुष खिलाड़ी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते है और देश भर में सुर्खिया बटोरते है ,ठीक उसी तरह  हमारे देश में महिला क्रिकेटर खिलाडी भी है जो क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती है .आप सब तो मिताली राज और बाकि महिला खिलाडियों को तो जानते ही होंगे ,लेकिन अभी हाल में ही भारतीय महिला टीम के T-20 फार्मेट में एक 15 वर्षीय खिलाडी शामिल हुई .

Shefali Verma Biography
Shafali Verma

जिनका  नाम शेफाली वर्मा है ,अभी शेफाली वर्मा को बहुत कम लोग ही जानते है ,लेकिन जिस तरह से shefali Verma के प्रदर्शन है ,आने वाले समय में पूरा  देश ही पूरा विश्व इनको जानेगा .तो आज का ये पोस्ट शेफाली वर्मा के नाम, आज के इस पोस्ट में हम शेफाली वर्मा कौन है ,शेफाली वर्मा बायोग्राफी इन हिंदी ,शेफाली वर्मा का करियर ,शेफाली वर्मा किस राज्य से है ,शेफाली वर्मा का जीवन परिचय ,शेफाली वर्मा का इंडिया टीम में प्रदर्शन ,Shaefali Verma News इत्यादि के बारे में विस्तार से जानेंगे .

इसे भी जाने :

शेफाली वर्मा बायोग्राफी इन हिंदी 

Shafali Verma सबसे कम उम्र की टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय युवती है .क्रिकेट में इनका प्रदर्शन शानदार रहा  ,जानकारी के लिए बता दे .शेफाली को ‘महिला टी-20 चैलेंज’ में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में चुना गया था.शेफाली वर्मा टी-20 मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं  तभी तो आज कल शेफाली वर्मा गूगल ट्रेंड्स पर छाई हुई है

15 साल में सेलेक्ट हुई टीम इंडिया ,सचिन से मिली प्रेरणा

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को  हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ .ये दाए हाथ की खिलाडी है ,इंडियन टीम में चुनी जाने वाले सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर है ,शेफाली वर्मा बताती है कि उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मास्टर बलास्टर सचिन से मिली ,शेफाली ने पीटीआई से कहा, ‘जितने लोग सचिन सर को अंदर देखने के लिए खड़े थे उतने ही बाहर थे. तभी मैंने महसूस किया कि भारत में क्रिकेटर बनना कितनी बड़ी बात है विशेषकर तब जब आप सचिन सर जैसे पूजनीय हों. मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती. मेरी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत वहीं से हुई.’शेफाली ने रोहतक में ही एक एकेडमी में क्रिकेट खेलना सीखा. उन्‍होंने बताया कि उसके 5 भाई-बहन भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

शेफाली वर्मा का करियर 

भारत के लिए चुनी गई सबसे युवा खिलाड़ियों में शामिल रोहतक में जन्मीं सलामी बल्लेबाज शेफाली का सफर शानदार रहा. उन्होंने पांच साल पहले खेलना शुरू किया और हरियाणा के लिए पहले ही तीन सत्र खेल चुकी हैं. शेफाली का पसंदीदा शॉट स्पिनर के खिलाफ आगे बढ़कर सीधा छक्का जड़ना है. शेफाली ने साथ ही बताया कि भारतीय टीम में उनकी पसंदीदा खिलाड़ी मिताली राज और हरमनप्रीत कौर हैं.

शेफाली वर्मा ने पहली बार  56 गेंद में 128 रन बनाकर लोगो के दिलो में अपनी जगह बनायीं ,

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *