मतदाता सूची उत्तरप्रदेश 2019/वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे

Advertisements

मतदाता सूची/वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे 


आप सभी जानते है कि इस समय लोकसभा चुनाव 2019 का पूरे देश में माहौल जोरों से है ,जिसमे बहुत से युवा पहली बार वोटिंग करने जा रहे है और बहुत से ऐसे भी लोग है ,जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल ही नही है ,और बहुत से व्यक्ति ऐसे भी है ,जिन्हें ये भी नही पता कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं

मतदाता सूची उत्तरप्रदेश 2019/वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे 4

.जिसकी वजह से लोग इन्टरनेट पर Voter card list 2019 के बारे ये सभी जानकारिया सर्च कर रहे जैसे कि  ऑनलाइन वोटर कार्ड चेक करना है ,वोटर लिस्ट में नाम शामिल है कि नही,मतदाता सूची कैसे देखें,
ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें,या फिर अपना वोटर आईडी कैसे देखें,मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखे,Voter list me Apna Name Kaise Dekhe,

आज के इस आर्टिकल से वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ,कि Voter List 2019 में आपका नाम शामिल है  आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा .

इसे भी जाने 
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखे ?
घर बैठे अपनी गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 
प्रधानमन्त्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 
शौचालय सूची उत्तर प्रदेश लिस्ट कैसे देखे 

लोकसभा  चुनाव 2019 चुनाव में ऐसे ले सकते है भाग 

अगर आप किसी भी चुनाव में भाग लेना चाहते है तो आपका नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड लिस्ट में नाम होना ज़रूरी है ,साथ ही आपके पास वोटर कार्ड आई डी  भी होना आवश्यक है ,अन्यथा आप किसी भी चुनाव में वोट नही डाल पाएंगे. इसलिए आपको यह भी जानना जरुरी है कि इस बार वोटर कार्ड लिस्ट आपका नाम शामिल है कि नही .इस बार लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होना है .

एक बात मैं यहाँ पर साफ़ बताना चाहता हु कई बार हमारे वोट विरोधी पार्टियों के द्वारा कटा दिए जाते है ,जिसकी वजह से हम अपनी प्रत्याशी का चुनाव करने में असफल हो जाते है .इसलिए आज का ये पोस्ट Voter List Me Apna Name Kaise Check Kare ये जानना बहुत ही ज़रूरी है .इस तरीके से आप अपना और अपने पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है .तो चलिए जानते है वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे सर्च करे ?

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे 


  • वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना बहुत ही आसान है 
  • सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट Electoralsearch.in पर जाना होगा
  • यहाँ पर आपको दो तरीके से नाम सर्च करने की सुविधा मिलेगी .
  • पहला तरीके से आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स सिर्फ नाम तथा कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे,

मतदाता सूची उत्तरप्रदेश 2019/वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे 5

  • वही पर दुसरे तरीके में  आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का EPIC No. यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा। 
  • अगर आपके पास अपने वोटर कार्ड नंबर की जानकरी नही है तो यानी   आपके पास EPIC No. नहीं है तो ‘विवरण द्वारा खोज’ पर क्लिक करें।

  • नाम/Name – अपना पूरा नाम यहां लिखें
  • पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name)- अपने पिता/पति का नाम टाइप करें।
  • लिंग / Gender- अपने जेंडर का चुनाव करें।
  • उम्र / Age या जन्म तिथि / DoB- इनमें से किसी एक की जानकारी दें।
  • राज्य / State- अपने राज्य का चयन करें।
  • जिला / District- अपने जिले का चयन करें।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency- अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
  • कोड/ Code- बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही दर्ज करें।
  •  डिटेल्स दर्ज करने के बाद ‘ खोजें/ Search’ पर क्लिक करें।
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका नाम दिखयी देगा ,अगर आपका नाम शामिल है तो अन्यथा NO  Result Found का massage प्राप्त होगा

मतदाता सूची उत्तरप्रदेश 2019/वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे 6

इस तरह आप मतदाता सूची उत्तर प्रदेश ,मतदाता सूची छत्तीसगढ़,वोटर लिस्ट उत्तर प्रदेश 2018
मतदाता सूची मध्यप्रदेश ,Uttar Pradesh Voter Card list,Voter List Up Chattisgarh,Himachal Pradesh, Andaman And Nicobar, Andhra Pradesh, Arunanchal Pradesh, Assam, Bihar, Chandigarh, Goa, Andaman and nicobar, Andhra pradesh, Bihar, Dadra & Nagar Haveli, Daman & Diu, Goa, Gujarat, Haryana,Andaman And Nicobar, Tamil Nadu, Tripura, , Uttarakhand, West bengal का वोटर लिस्ट चेक कर सकते है .
और भी बेहतर समझने के लिए ये विडियो देखे :
आज का ये पोस्ट हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरुरी है ,इस देश के नागरिक होने से आपका भी फ़र्ज़ है कि आप वोटिंग करे और देश के विकास के लिए एक ईमानदार और निष्पक्ष नेता चुने .
अगर आज का ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये साथ ही  इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो तो कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद 

COMMENTS