(Gadi Malik का नाम कैसे जाने ) Gadi Number Se Malik Ka Name Kaise Pata Kare

Advertisements

गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे 

गाड़ी का नंबर चेक करना है,गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर,गाड़ी नंबर से मालिक नाम जाने ,गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है,गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना,गाड़ी नंबर से कैसे जाने मालिक का नाम,गाड़ी नंबर डिटेल्स


नमस्कार दोस्तों ! आज हम इस पोस्ट में  गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता कैसे करे या गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है ?किसी भी गाड़ी की डिटेल्स कैसे निकाले ,ऑनलाइन किसी गाड़ी के बारे में कैसे पता करे के बात करने वाले है, आज का यह पोस्ट हम सभी के लिए उपयोगी साबित हो सकता है ।क्योकि हमें कभी न कभी किसी वाहन के मलिक का नाम पता करने की जरुरत पड़  सकती है।।

Gadi Number Se Gadi Ke malik Ka name kaise pata kare
Gadi Number Se Gadi Ke malik Ka name kaise pata kare 

आज इस इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ संभव है कि आज हम घर बैठे सभी जानकारी अपने फोन से प्राप्त कर सकते हैं .पहले हमें किस गाड़ी/वाहन की जानकारी हेतु RTO OFFICE जाना पड़ता था .लेकिन अब चाहे जिस प्रकार की वाहन/गाड़ी हो हम घर बैठे किसी वाहन/गाड़ी की पूरी details फ़ोन  पर प्राप्त कर सकते हैं. हम घर बैठे किसी भी गाड़ी मोटरसाइकिल के मालिक का नाम व पता  आसानी से पता कर सकते हैं .
Also Read

  1. बिना App Lock खोले बिना किसी मोबाइल की फोटो विडियो कैसे देखे 
  2. घर बैठे बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से
  3. कैसे पता करे कि कोई Internet पर क्या देखता है ।Google My Activity Kaise Check Kare
  4. मोबाइल नंबर से किसी की फोटो कैसे देखे 
  5. इन्टरनेट से फ्री काल कैसे करे बिना मोबाइल नंबर Show करे 
  6. News Dog Kya Hai ? Newsdog Se Paise kaise Kamaye Puri Jnkari Hindi Me

क्यों पड़ती है जरुरत  गाड़ी मालिक के नाम की जरुरत 
दोस्तों किसी गाड़ी या वाहन के मालिक के नाम जानने की जरुरत कई कारणों से हो सकती है जैसे कि जब आप को  कोई Secound hand  बाइक या कोई भी गाड़ी खरीदते हैं तो उसके  गाड़ी Owner बारे में सही जानकारी पता करना जरूरी होता कि कैसे सही सही Gadi ke मालिक  Name Kaise pata kare  है कि वाहन का मालिक कौन है या कभी किसी वाहन से कोई घटना घट जाए तो आप किसी भी प्रकार की गाड़ी के मालिक का नाम  इस तरीके से निकाल  सकते है
आज के इस पोस्ट में किसी वाहन/गाड़ी नंबर प्लेट से किसी वाहन/गाड़ी के बारे निम्न जानकरिया प्राप्त कर सकते है .

  1.  वाहन का Owner ( मालिक) कौन है ?
  2. गाड़ी या वाहन कितनी पुरानी  है ?
  3.  वाहन का Engine Number क्या है ?
  4. वाहन/गाड़ी का Chassis Number क्या है ?
  5. Vehicle/gadi का  Registration Date क्या है ?
  6. Vehicle /gadi किस एजेंसी से खरीदी गयी है ?
  7. वाहन/गाड़ी का model नंबर क्या है ?

Gadi  Number Se Owner(Malik) Details Kaise Pata Kare.

यहाँ पर आपको वाहन/गाड़ी नंबर से गाडी के मालिक का नाम पता करने की 3 तरीको के बारे बताएँगे आपको जो तरीका पसंद आये उसे उपयोग में ला सकते है 


  1. Parivahan.gov.in website द्वारा 
  2. RTO Vehicle Information App  के द्वारा
  3. SMS के द्वारा

पहला तरीका 

Gadi Number Se Gadi Ke malik Ka name kaise pata kare

  •  इस साईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा page ओपन होगा जहा पर उस image में बताये गए format के अनुसार गाड़ी नंबर लिखे 
  • लिखने के बाद check status क्लिक कर दीजिये .आप देखेंगे आपके सामने वाहन/गाड़ी के मालिक की सारी details आपके सामने होगी .   

               Gadi Number Se Gadi Ke malik Ka name kaise pata kare

इसी तरह से आप किसी भी वाहन/गाड़ीके मालिक का नाम पता कर सकते है .

दूसरा तरीका 
RTO Vehicle App से gadi/vahan के मालिक का नाम कैसे पता करे ?


  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको playstore से RTO Vehicle App नाम का application इंस्टाल करना होगा .
  • अप्प्स इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे .
  • इंस्टाल करने के बाद  ओपन करे फिर Vehicle information  पर क्लिक कीजिये.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जहा पर आप वाहन/गाड़ी का नंबर डालकर search कर दीजिये .
  • आपके सामने gadi /वाहन की  सारी details  सामने  आ जाएगी /आप देख  सकते  है की gadi  का मालिक कौन है ,gadi का modol नंबर क्या है ,gadi का रजिस्ट्रेशन date क्या है ,सब कुछ details आपके सामने आ जायेगी .
  • तीसरा तरीका 
  • आपको अपने मोबाइल से एक SMS करना होगा जिसके बाद आपके सामने वाहन/गाड़ी की सारी details सामने आ जाएगी SMS कुछ इस तरह से भेजे उदाहरण देखिये 
  • VAHANVEHICLE NUMBER             SEND 7738299899

  • Example:  VAHAN UP14DP1840 इस तरह लिखकर  7738299899 पर send कर दीजिये. सेंड करने के बाद आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा उस गाड़ी?वाहन की साड़ी देतिल्स आपके मोबाइल पर आ जायेगी .


दोस्तों आज का यह पोस्ट Vehicle/Gadi Number Se Gadi Malik Ka Name Kaise Pata Kare आपको कैसी लगी .अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे .और हा अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद 

COMMENTS (1)

  • comment-avatar

    gadi ke malik ke nam se ya chesis nambar se gadi ka nambar kaise pata kare