राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे

राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे

Advertisements

नमस्कार दोस्तों ! आज हम अपने उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश  के बारे में बताने वाला हूं, इस पोस्ट के जरिए आप घर बैठे अपने यूपी राशन कार्ड सूची चेक  कर सकते हैं कि आप का यूपी राशन कार्ड सूची में नाम है की नही , राशन कार्ड BPL है या पात्र गृहस्थी का  ये सभी चीजे और आपके परिवार का कौन कौन राशन कार्ड पात्रता में शामिल है या फिर आपके गाँव के कितने व्यक्तियों के राशन कार्ड की पूरी लिस्ट में नाम शामिल है यह सब जानकारी आप घर बैठे चेक कर सकते हैं .

ध्यान दे : राशन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट होने की वजह से आज बहुत से लोगो का नाम Uttar Pradesh Ration Card 2020 list से हटा गया है .

राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश

राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश

आज सरकार ने गरीब लोगों को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल प्रदान कर रही है. जो प्रति व्यक्ति 5 KG दिया जाता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आसानी से ले सकते है ऐसे अगर आप जानना चाहते हैं आप राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है कि नहीं शामिल है तो इस आर्टिकल के माध्यम से मोबाइल पर अपनी राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह भी जान पाएंगे ले आधार कार्ड राशन कार्ड  से लिंक है कि नहीं है .
आज राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना बहुत ही जरुरी है अगर आपका नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2020 में नहीं तो आप सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित हो सकते है .क्योकि आज सरकार गरीबो के लिए बहुत से योजनाये कि शरुआत की है .वो चाहे स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले शौचालय हो,या फिर प्रधान मंत्री आवास योजना इन सभी योजना का लाभ उठाने के लिए आपका नाम  राशन कार्ड लिस्ट 2020 में नाम हो न जरुरी है .

अगर आपके पास अभी भी राशन कार्ड नहीं है तो आप किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है .जिसके कुछ समय बाद है आपका राशन कार्ड बन जाएगा .
तो दोस्तों आज हम बताने वाले है राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे तो चलिए शुरू करते है

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश  खाद्य एवं रसद विभाग की  वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx  वेबसाइट पर जाना होगा
  • आप चाहे जहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
  • इस लिंक पर  जाने के बाद आपके सामने यह नया पेज खुलेगा जहा पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पात्रता सूची पर क्लिक करना है (स्क्रीनशॉट देखे )
    Uttar Pradesh Ration Card List 2018 ,उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 राशन कार्ड लिस्ट 2018 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड

    आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर  उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी आपको आपको अपना जिला चुनना है .

राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे 6
  • यह पर उदाहरण के तौर पर AMBEDKAR NAGAR को चुन रहा हु .
  • जिला चुनने  बाद आप अगर आप किसी शहर में निवास करते है यानी नगर में निवास करते है तो आपको नगर वाले आप्शन में चुनना है
  • लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको निचे ग्रामीण वाले कालम से अपना ब्लाक चुनना है .
    राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे 7
  • यह पर मै ग्रामीण क्षेत्र से हु तो मै ग्रामीण वाले कालम से KATEHARI ब्लाक को चुन रहा हु .
    राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे 8
  • अब आपके सामने अपने ब्लाक में आने वाले सभी गाँव व् ग्राम पंचायत  कि लिस्ट खुलेगी जहा पर आपको अपने ग्राम अथवा ग्राम पंचायत का चुनाव करना है .जैसे यह पर मैंने चुना है .
राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे 9
  • आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी जहा आप बारी-बारी से पात्र गृहस्थी वाले कॉलम फिर अंतोदय वाले कालम में अपना नाम ढूंढ सकते हैं नाम ढूंढने के बाद जब आपको अपना नाम मिल जाए तो  राशन कार्ड संख्या  पर क्लिक करके अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट की सारी डिटेल्स देख सकते हैं .
  • राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम कैसे देखे 10

दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड लिस्ट 2018  देख सकते है .आप चाहे तो पूरे गाँव की  पूरी राशन कार्ड लिस्ट निकल सकते है .और उसे प्रिंट कर सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर
प्रश्न -उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की सूची में अपना नाम कैसे देखे
उत्तर-प्रदेश खाद्य विभाग की वेबसाइट को विजिट करके कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ही राशन कार्ड की सूची देख सकता है |

प्रश्न –मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है , मेरा नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में शामिल नही है .

उत्तर-आवेदन करने के कुछ समय के बाद ही नाम सूची में अपडेट किया जाता है | विभाग के सम्बंधित अधिकारी नए स्वीकृत राशन कार्ड आवेदकों के नाम जोड़ते रहते हैं | आपसे आग्रह है के ऐसी स्तिथि में थोड़ा इंतज़ार करें |

प्रश्न -यूपी राशन कार्ड सूची से सम्बंधित कोई भी शिकायत या पूछताछ कहाँ करे
उत्तर-किसी भी शिकायत की स्तिथि में टोल फ्री नंबर 1967 या 18001800150 डायल करें !

दोस्तों आज का यह पोस्ट राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश में अपना नाम कैसे चेक करें या राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 में नाम देखे  कैसी लगी  जरूर बताएं और अगर आपका इसको लेकर कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके सवालो  जवाब देंगे .

COMMENTS (2)

  • comment-avatar

    google se online ration card dekhna hai

  • comment-avatar

    Sir is post me vahi jankari di gayi hai…ise dobara padhe.