दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है Paytm Bhim UPI के बारे में जो एक Mobile wallet apps है। जो की इंडिया के मानी जानी कंपनी ने paytm-One97 communications ltd ने तैयार किया किया है।
आज अगर Paytm की बात करे तो पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा ऑनलाइन पैसे की लेनदेन Paytm App se ही होती है .इसके बाद ही mobikwik,freecharge,mobile wallet का नंबर आता है और मै यह बात दावे के साथ कहा सकता हु . आप एक इंटरनेट यूजर है तो आपने Paytm के बारे में जरूर सुना होगा Paytm Bhim UPI Kya Hai ? इसके बारे में जानने से पहले Paytm Kya Hai ? Paytm ka use Kaise kare ,paytm पर account kaise banate hai ? उसके बारे में जानना जरुरी है।
आज आपको यहाँ पर paytm se related निम्नवत जानकरी मिलेगी जैसे
- Paytm kya hai ?
- Paytm ka use kaise kare ?
- Paytm se paise kaise transfer kare ?
- paytm upi kya hai,Paytm account kaise banaye ?
- Paytm se payment kaise kare ?
- Paytm Bhim upi se bank account kaise jode ?
अब चलिए Paytm के बारे सभी विस्तार से जानकरी प्राप्त करते है .
Paytm kya hai ? Paytm ka use kaise kare?
दोस्तो आप जरूर कुछ न कुछ जरुर Paytm के बारे में जानते होंगे फिर भी जो नहीं जानते उनके लिए ये जानकारी देना जरुरी है कि paytm क्या है ?
दोस्तो आपको बता दे paytm एक मोबाइल वॉलेट अप्प है ,मोबाइल वॉलेट का अर्थ है जिस तरह हम अपने जेब में पैसे रखकर कोई सभी काम करते है ठीक उसी तरह हमें paytm पर हम पैसे रखकर सभी काम बिना कैश दिए करते है ,मतलब ऑनलाइन पेमेंट करते है ,इसके लिए आपको paytm apps पर एक आकउंत create करना होगा , जहा पर आप अपने paise जमा रखते है .
इसे भी पढ़े
कैसे पता करे की आपका बच्चा इन्टरनेट पर क्या देखता है .
ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
जिसके उपयोग हम mobile recharge,online payment , bank account me money transfer karna,texi का किराया देना,मूवी ticktes book करना ,बिजली बिल भुगतान करना इत्यादि सभी चीजे हम online paytm अप्प के माध्यम से करते है ,इन सबके अलावा paytm पर online शोपिंग भी कर सकते है ,
दोस्तों यहाँ पर मै आप लोगो को ये बात क्लियर करना चाहता हु ,paytm wallet और paytm Bhim Upi दो अलग अलग चीजे है ,
Paytm Wallet और Paytm Bhim Upi में अंतर
दोस्तों paytm wallet और paytm bhim Upi में कुछ ज्यादा अन्तर नहीं है ,बस थोड़ा सा अन्तर है ,Paytm Mobile wallet में paise आपको पहले से add रखना पड़ता है जबकि paytm bhim upi में पैसे डायरेक्ट आपके के बैंक अकाउंट से ट्रांसफर होते है .
Paytm Account Kaise Banaye ?
- दोस्तों Paytm account बनाने के लिए बस आपको अपने मोबाइल नंबर से Signup करना होगा, Paytm account बनाने के लिए सबसे पहले Paytm apps इनस्टॉल करे
- उसके बाद आप उस अपने मोबाइल नंबर से sign up करे ,signup करते समय ही आपके मोबाइल एक OTP (one time Password )आएगा जिसके द्वारा हमें अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा .जिसके बाद हमारा Paytm account बन जाएगा
- अब हम इस Paytm account का इश्तेमाल ,online reacharge रिचार्ज,पेमेंट देना,किसी बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना ये सभी चीजे आसानी से घर बैठे कर सकते है .
Paytm Bhim UPI Kya Hai ? Pay tm Bhim Upi se Bank Account Kaise Jode ?
दोस्तों अब बात करते है Paytm Bhim Upi के बारे में जिसके बारे में आज का पोस्ट है ,दोस्तों आज की इस पोस्ट में Paytm Bhim UPI Kya Hai.Pay tm Bhim Upi se Bank Account Kaise Jode.के बारे पूरी जानकरी देंगे .
Paytm Bhim UPI Kya Hai ?
Paytm bhim upi क्या है ? ,paytm bhim Upi एक विशेष तरह की id होती है ,जो सीधे आपके bank account से link होती है ,upi का पूरा नाम Unified payment Interface है ,इस upi id के इश्तेमाल से किसी मोबाइल से घर baithe paise किसी bank account में paise का लेन देन कर सकते हैं .
Paytm Bhim Upi se Bank Account Kaise Jode?
दोस्तों इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नही करना है ,अगर आप पहले से ही Paytm यूजर है तो आपके लिए और आसानी होगी . अगर नहीं है paytm user तो पहले paytm पर account creat करना पड़ेगा इसके बाद paytm bhim upi id बनानी पड़ेगी तो चलिए सीखते है .
Paytm Bhim Upi Id Kaise Banaye ?
- सबसे पहले Paytm app को ओपन करे Open करने के बाद देखेंगे आपको सबसे ऊपर वाली लाइन में paytm Bhim Upi का आप्शन नजर आ रहा होगा ,उस पर tap करे अगर paytm Bhim Upi का आप्शन नही आ रहा है paytm appको update कर ले
- Paytm Bhim Upi के आप्शन पर tap करते ही आपके सामने Link You Bank Account with Paytm Bhim Upi का page open होगा जहा पर आपको अपना bank सेलेक्ट करना है ,ध्यान रहे आपको वही bank account सेलेक्ट करना जिसमें आपका मोबाइल नंबर register हो ,क्योकि आपके register मोबाइल पर Otp maasegge आयेगा जिसे वेरीफाई करना पड़ता है .
- यहाँ पर शुरू में केवल 6 बैंक ही दिखाई देते है अगर इनमे से कोई एक है तो उसे सेलेक्ट कर ले अन्यथा select from all other bank के आप्शन पर क्लिक करे फिर अपने bank को चुने
- bank सेलेक्ट करने के बाद Verify Your Mobile Number का page ओपन होगा जहा पर आपको अपना bank में register मोबाइल नंबर लिखना है
- अब आपको अपना bank में register नंबर वाला सिम कार्ड choose करना हैं ,choose करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से ek massage Send होगा जिसका चार्ज 1 या 1.5 रुपया .होगा .massage सेंड होने के बाद आपका mobile number verify हो जायेगा
- mobile Number Verify होने के तुरंत बाद आपके Paytm account number से एक UPI ID create हो जायेगी जो कुछ इस तरह होगी 9807466900@paytm आप चाहे तो अपने हिसाब से अपने नाम से paytm Bhim Upi Adress बना सकते है .
- यहाँ पर आपको 4 अंको वाला एक pin नंबर create करना करना है ,pin नंबर create करने के लिए आपसे आपके एटीएम डेबिट कार्ड का लास्ट 6 डिजिट और कुछ details देने होंगे
- जिस तरह आप एटीएम उसे करते समय करते है ठीक उसी तरह आपको एक pin Number लिखना जो आपको हमेशा याद रखना है (क्योकि paise transfer करते समय ये आपसे pin नंबर माँगा जाता है )
- बस आपका .Paytm Bhim Upi बनाकर तैयार है ,
अब आप चाहे तो किसी को भी online Paise transfer कर सकते है ,जो की अब सीधे आपके bank account से कटेगा .(जिसका कोई भी अतिरिक्त चार्ज नही कटेगा )
- ऐसे में अगर आप किसी से paise recieve करना चाहते हो तो बस उसे अपना Paytm Bhim Upi Adress बता दीजिये आपकों कुछ और details देने की जरुरत नही है .
Paytm Bhim Upi se Bank Account में paise कैसे transfer करे
यहाँ आपने paytm Bhim Upi Id Bna li hai .Paytm Bhim Upi se bank में paise transfer के लिए Paytm Bhim Upi आइकॉन पर क्लिक करना है ,Paytm Bhim Upi पर क्लिक करने केर बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जहा पर आपको Send Money के आप्शन को choose करना है ,
- इसके बाद आपको जिस account में money transfer करनी हो उसक upi एड्रेस या फिर account Number या adhar Number डाले उसके बाद Proceed पर tap करना है . यहाँ पर मै मानता हु आपने अगले व्यक्ति का Account नंबर लिखा है
- अब इसके बाद IFSC CODE डाले
- इसके बाद Account होल्डर का नाम डाले
- इसके बाद proceed पर क्लिक कर दे ,proceed पर क्लिक करने के बाद एक नए page पर आपको वाही account नंबर दोबारा लिखना पड़ेगा,फिर confirm पर क्लिक करना है .अब आपको amount लिखना है इसके बाद फिर proceed पर क्लिक करना है
- फिर इसके बाद आपको अपना upi pin डालना पड़ेगा जो आपने paytm bhim upi id बनाते समय create की थी अब आप देखेंगे आप के account से पैसा transfer हो चूका है .
- जो की money transfer Success दिखा रहा है .
दोस्तों Paytm Bhim UPI Kya Hai,Paytm Bhim Upi se Bank Account Kaise Jode.के बारे में और अच्छे से समझने के लिए ये विडियो देखे :
दोस्तों ये थी Paytm Bhim UPI Kya Hai? Paytm Bhim Upi se Bank Account Kaise Jode.या फिर के बारे में जानकारी,आपको ये जानकारी कैसे लगी हमें जरुर बताये ,साथ ही अगर आपका इस पोस्ट या फिर paytm se recharge kaise kare ,paytm cassback kaise offer,paytm ticket movie ,paytm,upi kya hai ,paytm pin code, ya upi payement se कोई भी सवाल है तो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम जल्द ही आपकी सवाल का जवाब देंगे .दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रयास थोडा सा भी अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करना न भूले .साथ ही फेसबुक page को भी like करे धन्यवाद
हमारे कुछ और पोस्ट जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है .
हमारे कुछ और पोस्ट जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है .
- मोबाइल से पता करे कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक (जुड़ा ) है की
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करेInternet से अनजान नंबर से फ्री में कॉल कैसे करे
- Mobile Number Ko Adhar Card Se Kaise Link Kare
- ऐसे ही हमारी और भी usefull पोस्ट पढने के लिए Homepage पर जाये
Sir, may apne account patym se paise send kiye…. Direct account se – ho gya… Phir wo paisa dusre ke bhim account may paisa chala gya… Av wo apne paise ko wallet pe rakhna chahta hai paisa show v nhi kr raha h aur na hi wallet pe ja raha… Kaise hoga…. Plz help
Aap apne paytm ki transition history check kare ki apka paisa kaha gaya.
Agar dusre ke account me transfer ho gaya hai to dobara nhi mil sakta hai.