(Auto Ads) Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare

Advertisements
Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare ?






फ्रेंड्स क्या आप जानते है कि google adsense ने  अभी हाल में ही एक नया upadates किया है जिसका नाम google adsense Auto ads है .अगर आप एक google Adsense publisher है तो आपको google Auto Ads kya hai ,google auto ads kaam karta hai , बारे में जानना बहुत जरुरी है .
  1. (Auto Ads) Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare 7




दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम  Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kaise Use Kare के बारे में details में बात करेंगे ,
इसे भी पढ़े 

Youtube विडियो को Mx Player में कैसे चलाये 

आपको बता दे Google auto Ads एक नए टाइप का new Format Ads hai ,जो आपको daily income revenue को increase करेगा ,आपको बता  दे यह google Auto ads Update अभी कुछ दिन पहले ही लांच हुआ .दो दिन पहले ही मुझे इसके बारे में पता चला ,google adsense auto ads बहुत ही मजेदार ad format है ,इस auto adesence में आप multiple adsence code units use कर अपनी adsense earning में बढ़ोत्तरी कर सकते है .

Adsense Auto Ads Kya Hai ?

Adsense auto ads एक ऐसा ads unit है जो की google की  machine learning techlogogy Artificial intelligence पर काम करता है . 

Adsense Auto Ads आपको एक बहुत ही बहुत ही अच्छी service उपलब्ध करता है .  आपको बता दे adsense auto ads को केवल एक बार ब्लॉग पोस्ट में add करने की आवश्यकता होती है .बाकि काम google team खुद करताहै , adsense auto ads के code को  Template में add करने के बाद Automatically adsense आपके ब्लॉग उपयुक्त  place पर ads show कराएगा जिससे आपकी adsense earnings encrease होगी 

Google Adsense Auto Ads  ke क्या फायदे है 
Google auto ads आपके content को उच्च गुद्व्तता बनाए में धयान देते है .आपको अपने page पर ad दिखने के लिए आपको ad code को बार बार replace करने की जरुरत नही है . जिसकी वजह से आपका कीमती समय loss नहीं होता है ,ये ads आपके page पर उपयुक्त place पर शो होकर   आपकी earnings  increase करने में मदद करता है .
Google Adsense Auto Ads Kaise Work Karta Hai ?


Adsense Auto Ads एक तरह का ads फॅमिली code होते है जो आपके page पर इस code को add करते ही आपके page पर सभी तरह के ads जैसे  Page lavel ads, anchor ads, matehed content, ads, in artcle, in feed ads सभी तरह के ads को adsense auto ads feature  enable एक साथ enable हो जाते है .

इस Auto Ads की सबसे खास बात यह है कि blog website के ads को fast loading करता है जो आपके रीडर को एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है जो कि User Experience के लिए बहुत अच्छा है 

तो चलिए जानते हैं कि blog वेबसाइट में adsense auto ads Feature blog में कैसे use करे 


आपको पहले बता दे इसे ब्लॉग पर enable करना बहुत ही आसान है ,आपको बस कुछ स्टेप follow करने है आपके adsense account में आसानी से adsense auto ad enable हो जायेगा .

स्टेप 1 
सबसे पहले किसी आप google adsense पर जाये .और अपनी email id से लॉग इन करे (स्क्रीनशॉट देखे ) अब साइड में दिख रही my ads >> auto ads पर क्लिक करे 

(Auto Ads) Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare 8

स्टेप 2 
अब आपके सामने कुछ इस तरह का page खुलेगा स्क्रीन शॉट में देख सकते है यहाँ पर आपको Get Stated पर क्लिक करना है .

(Auto Ads) Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare 9


स्टेप 3 
अब  आपके सामने जो page खुलेगा उसमे आप सभी Ad Farmat चुनेंगे की आपको अपने page पार्ट कैसा ads दिखाना है ,यहाँ पर चाहे तो आप सभी प्रकार के ads formet पर enable  कर सकते है , 

(Auto Ads) Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare 10

स्टेप 4 
Enable करने के बाद आप चेक बॉक्स पर क्लिक करके save पर क्लिक कर दे 
अब आपके सामने एक दूसरा page ओपन होगा जिसमे आपको एक page  level code मिलेगा जिसे आपको अपनी website/blog  टेम्पलेट में

(Auto Ads) Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare 11

या फिर  सेक्शन में add करना होगा तभी auto ads काम करेगा अन्यथा नही करेगा .

यहाँ से ads code को copy करके notepad पर save कर लेते है .अब आपको ये code अपनी website /blog  में add करनी है जो की बहुत आसान है .

नोट : आपको बतादे ये ये code अपनी website या ब्लॉग में add करने के बाद इसे properly work करने में 15 से 20 मिनट लग सकते है .तो घबराने की की जरुरत नही है .

ब्लॉग या website में adsense auto ads लगाने ये स्टेप follow करे 

स्टेप 5 
सबसे पहले ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाये ,इसके बाद Theme आप्शन पर पर जाये 
अब Edit HTML पर क्लिक करे ,इसके बाद Control F दबाकर search बॉक्स में code सर्च करे ,अब head के निचे copy किये गए adsense auto code को पेस्ट कर दे .

(Auto Ads) Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare 12


दोस्तों इस तरह से आप अपने ब्लॉग या website में adsense auto ads लगाकर अपने revenue increase कर सकते है .दोस्तों ये थी Google AdSense Auto Ads Kya Hai ,Ise Kaise Use Kare के बारे में जानकारी आशा करता हु आपको आज की ये पोस्ट पसंद आई हो ,फिर भी आपके मन इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है ,आपकी सहायता करके हमें बहुत ख़ुशी  होगी .और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के social मीडिया पर शेयर करना न भूले…. धन्यवाद 


.




COMMENTS