कैसे पता करे कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है कि नही .
Adhar Card आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है।जो भारत के नागरिको को भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है। आज के समय में इसके बिना कोई कार्य संभव नहीं है। सरकार ने आज Mobile Number के साथ Adhar Card Link कराने का निर्देश दे दिया है आज भारत सरकार ने हर सर्विस को Adhar card से जोड़ दिया है.
.ऐसे में चाहे अब आपको गैस सब्सिडी प्राप्त करनी हो ,PM आवास का लाभ लेना है तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है .और अगर आपका Mobile Number Adhar Card se Link नही है तो आपका मोबाइल नंबर भी बंद हो सकता है .ऐसे में अगर आप जानना चाहते है आधारकार्ड के साथ आपका मोबाइल लिंक है की नहीं तो इस पोस्ट को पढ़िए
ऐसे पता करे आधारकार्ड के साथ आपका मोबाइल लिंक है की नहीं
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नही है तो आप घर बैठे इस तरह से मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक करा सकते है
घर बैठे मोबाइल नंबर से Adhar card लिंक कैसे करे
आधार कार्ड क्या है (What Is Adhar Crad)
आधार कार्ड एक विशिष्ठ पहचान पत्र होता है। जिसमे 12 अंको का डिजिट होता हैजो व्यक्ति के पहचान और पते का प्रमाण होता है।
आधार कार्ड के लाभ
- एलपीजी सब्सिडी प्राप्त करने में
- पासपोर्ट बनवाने में
- बैंक अकाउंट OPEN करने में
- व्यक्ति के पहचान करने में
- जन धन अकाउंट खोलने में
- रेलवे टिकट
- GOVT जॉब्स अप्लाई करनेमें
- स्कालरशिप प्राप्त करने में
- सिम कार्ड खरीदने में
- राशन कार्ड बनवाने में
Acctully में आधार कार्ड बहुत उपयोग है .वैसे तो आप खुद ही जानते है कि आधार कार्ड कितना उपयोगी है ?
इसी तरह अगर हम किसी लाभ को अपने ACCOUNT में सीधा प्राप्त करने के लिए हमें अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट में फीड करना पड़ता है . पर कभी कभी ये हो जाता है कि हम बैंक में आधार कार्ड देकर आते है
.और बाद में पता चलता क़ि बैंक ने तो आधार कार्ड फीड ही नही किया है !
- (PM आवास योजना )प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2018 List में अपना नाम कैसे देखे
- मोबाइल से पता करे कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक (जुड़ा ) है की नही
- घर बैठे बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
- बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण bank account balance कैसे चेक करे
इस प्रकार की असुविधा से बचने के लिए हम आज इस पोस्ट में बताएँगे, क़ि मोबाइल से पता करे कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक (जुड़ा ) है की नही
जानते है STEP BY STEP
- सबसे पहले मोबाइल में *99*99# डायल कीजिये
Image कुछ इस तरह होगा
अब Adhar Linkig Status ऑप्शन को चुनते है
फिर Reply में 12 अंको का आधार कार्ड न ० देते है
फिर Confirm करने के लिए 1 रिप्लाई देते है
- मोबाइल स्क्रीन पर अब आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स सामने दिखाई देंगी
- इसमें आप बैंक ,दिनांक की डिटेल्स देख सकते है
- आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव अवश्य दे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे
8877391314
7697915718