Table Of Contents
show
मध्यप्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे
मध्यप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें :-नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि मैंने पहले ही कई राज्यों से सम्बंधित”बिजली बिल कैसे देखे “पोस्ट पब्लिश कर रखी है ,मैंने पहले ही आप लोगो को बताया है कि इस ब्लॉग पर बिजली बिल कैसे चेक करे व बिजली बिल कैसे जमा करे की एक सीरिज चल रही है .
जिस पर मैंने पहले से ही उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे ,उत्तराखंड बिजली कैसे चेक करे ,राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करे व बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में पोस्ट लिख रखी है .इस सीरिज में आज बारी है मध्य प्रदेश राज्य की,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बिजली बिल कैसे देखे मध्यप्रदेश के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है .
अगर आप मध्य प्रदेश निवासी है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आज के इस पोस्ट से आप सभी Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare से सम्बन्धित पूरी जानकारी मिल जायेगी ,आज के इस पोस्ट से आप बैठे बिजली का बिल चेक ऑनलाइन mp कर सकते है ,आप को कही जाने कि जरुरत नही है ?बस आपको एक मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है .आप बड़ी आसानी से Madhya Pradesh Bijli Bill Check Online कर सकते है ,
Madhya pradesh Bijli Bill Kaise Dekhe
आज मोबाइल और कंप्यूटर ने इतना विकास कर लिया ,कि हम घर बैठे बिजली बिल चेक व बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है ,मेरा इस पोस्ट को शेयर करने का मकसद है कि आज भी बहुत से ऐसे घर परिवार है जिन्हें अपने बकाये बिजली बिल की पूरी सही जानकरी नही रहती है ,जिसके चलते बाद में एक साथ बिजली बिल का भुगतान करना छोटे व मध्यम परिवार को बड़ा कष्टदायी होता है .लेकिन आज के बाद ऐसा नही होगा ,आज के इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से घर बैठे Online Eletricity Bill Check कर सकते है और ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकेंगे ,तो चलिए सीखते है कि Online Electricty Bill Kaise Check Kare
मध्य प्रदेश बिजली कैसे देखे अपने मोबाइल पर
- मध्यप्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिए आपके मोबाइल में Paytm app इंस्टाल होना जरुरी है ,
- आप चाहे तो गूगल पे,फ़ोन पे या फिर अमेजन पे का भी इस्तेमाल बिजली बिल चेक करने में कर सकते है
- Google Pay से बिजली बिल चेक कैसे करे
- फ़ोन पे से बिजली बिल चेक व जमा कैसे करे
- क्योकि इससे आपको बिजली बिल चेक करने व जमा करने में आसानी होगी हो सकता है कि आप पहले से ही Paytm यूजर हो .
- अगर आपके फ़ोन पर Paytm app इंस्टाल नही है तो इस लिंक पर क्लिक करके Paytm app इंस्टाल कर सकते है .
- अब आपको Paytm अकाउंट में एक अकाउंट बनाना होगा .
- Paytm पर अकाउंट कैसे बनाये इसके लिए ये पोस्ट पढ़े
- अगर आपका पहले से ही कोई Paytm अकाउंट है तो Paytm app में Email Id/Mobile Number डालकर log in करे .
- अगर आपके पास Paytm Account नही है तब भी कोई बात नही आप तब भी मध्य प्रदेश का बिजली बिल चेक कर सकते है लेकिन आप बिजली बिल जमा नही कर सकते है इसके लिए आपको paytm account बनाना पड़ेगा .
- लॉग इन के बाद आपके Paytm होम पेज पर कुछ ऐसा interface दिखाई देगा जहा पर आपको Electricity के आप्शन को सेलेक्ट करना है .(स्क्रीनशॉट देखे )
- Electricity सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना स्टेट (राज्य ) चुनना है (स्क्रीनशॉट देखे )
- अब राज्य चुनने के बाद आपको Electricity Board चुनना है .आपके क्षेत्र में जो भी कम्पनी बिजली वितरण करती है उसका चुनाव करे ,मध्य प्रदेश राज्य में तीन बिजली वितरण कम्पनियां बिजली सप्लाई करती है जो निम्नवत है
- Mp Madhya Kshetra Vidyut Vitran Bhopal
- MP Poorv Kshetra Vidyut Vitran Jabalpur
- Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd.(MPPKVVCL)
- अब आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना है जहा पर अगर आप ग्रामीण से है तो Rural चुने, अगर शहरी से है Urban चुनेंगे
- अब अपना Account id/Consumer Number लिखे और Procced पर क्लिक करे
- Consumer Number आपको अपनी बिजली बिल में मिल जायेगी
- अब जैसे Procced पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे आपकी सारी डिटेल्स दिखने लगेगी .
- जिसमे सबसे निचे आप देख सकते है की आपका बिजली बिल कितना बकाया है जैसे मेरा 2704 बिजली बिल अभी बकाया है .
- अब अगर आप मध्य प्रदेश बिजली जमा करना चाहते है तो निम्न स्टेप को fallow करे
- Electricity Bill Payment करने के लिए आपको दोबारा Procced पर क्लिककरना होगा
- आप चाहे तो उचित Promocode चुनकर आप कैशबैक भी पा सकते है अब आप Procced To Pay पर क्लिक करे
- आप के सामने Debit card से Electricity bill payment के आप्शन आ जायेंगे .आप यहाँ पर अपना Debit Card डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक करे और सभी प्रक्रियाये पूरी कर अपना बिजली बिल Payment कर दे .
- आप चाहे तो निचे किसी और आप्शन से जैसे Net Banking,Credit Card Etc भी बिजली बिल जमा कर सकते है .Paytm Se Online Electricity Bill Payment कैसे करे
- दोस्तों ये थी मोबाइल फ़ोन से मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें व बिजली बिल देखे Mp के बारे में जानकारी.अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते .है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे.अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.Thanks For Read !