राशन कार्ड नंबर चेक करना है-इस तरह से करे चेक

राशन कार्ड नंबर चेक करना है-इस तरह से करे चेक

Advertisements

राशन कार्ड नंबर चेक करना है -कैसे करे चेक 

राशन कार्ड नंबर चेक करना है :-आज के समय में हर व्यक्ति के लिए राशन कार्ड बहुत जरुरी है ,क्योकि कि कोरोना के महामारी के दौरान सरकार द्वारा राशन कार्ड धारको को कई सुविधाओ का लाभ दिया गया ,आज के इस समय अगर किसी के पास राशन कार्ड नही है तो वो कई सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित हो सकते है .तो आज का ये पोस्ट इसी के बारे में अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है तो राशन कार्ड नंबर कैसे पता करे ,साथ ही जानेंगे कि राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करे कि राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है कि नही

राशन कार्ड नंबर चेक करना है

राशन कार्ड नंबर चेक करना है

राशन कार्ड नंबर चेक करने के तरीके से जानने से पहले ये हमे ये जानना कि राशन कार्ड नंबर क्या होता है तो चलिए सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है राशन कार्ड नंबर क्या है,राशन कार्ड नंबर कैसे पता करे

राशन कार्ड नंबर क्या है ?-What is Ration Card Number

राशन कार्ड नंबर एक यूनिक कोड होता है जो अलग अलग राज्यों में अलग अलग अंको का होता है ,अगर आप एक राशन कार्ड धारक है तो आपको राशन कार्ड की एक किताब या पासबुक भी मिली होगी ,जिसमे आपको 12-18 अंको का राशन कार्ड नंबर आसानी से मिल जाएगा .

इसके साथ ही आपको उसमे परिवार के मुखिया का नाम ,राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों का नाम भी देखने को मिलेगा ,जिसे हम यूनिट के नाम से जानते है ,और आप ये भी जानते होंगे कि सरकार की तरफ से 5kg/यूनिट का राशन मिलता है

ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर कैसे पता करे

अब बात आती है तो कि अगर मेरे पास राशन कार्ड की कोई कॉपी नही है तो ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर कैसे पता करे तो आपको बता दे ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर चेक करना भी बहुत आसान है , बस इसके लिए आपको अपने राज्य की राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और जिला,ग्राम पंचायत का चुनाव करना है फिर लास्ट में अपने गाँव को चुनना है ,जिसके बाद आपके मोबाइल आपके गाँव की सारी राशन कार्ड की लिस्ट आ जायेगी ,जिसमे आप अपने राशन की मुखिया का नाम सर्च करके उसे ओपन करना है ,इस तरह से आप उसी में अपना Ration Card number check कर सकते है

राशन कार्ड नंबर चेक करने का तरीका-सभी राज्य

दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि राशन कार्ड नंबर चेक करने के लिए अलग अलग राज्यों की अपनी अपनी एक वेबसाइट होती है ,जिस पर आपको विजिट करना होता है ,जिसके बाद स्टेप By स्टेप आपको अपना जिला ,फिर ब्लाक ,उसके बाद ग्राम पंचायत ,फिर गाँव का चुनाव करना होता है ,जिसके बाद उस गाँव की पूरी लिस्ट आपके मोबाइल पर दिखाई देती है

जहाँ पर आपको अपना परिवार के सदस्य का नाम उस लिस्ट में ढूंढना है ,फिर उस पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही आपको उस राशन कार्ड की सारी डिटेल्स आपके सामने होगी कि उस राशन में कितने व्यक्ति का नाम ,राशन कार्ड के मुखिया का नाम ,राशन कार्ड नंबर इत्यादि सभी चीजो की जानकारी आपको मिल जायेगी .

राशन कार्ड नंबर चेक करना है -जाने किस तरह से करे चेक

दोस्तों राशन कार्ड नंबर चेक करने का या राशन कार्ड नंबर पता करने का तरीका सभी राज्यों का एक ही ,बस वेबसाइट अलग अलग है ,उदहारण के रूप में मैं उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नंबर चेक करना का यहाँ तरीका बता रहा हु ,आप इस तरह से अपनी राज्य के वेबसाइट के राशन कार्ड साईट पर जाकर राशन कार्ड नंबर पता कर सकते है .

  • Ration Card  Number Check करने के लिए हम सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग की ऑफिसियल साईट –https://fcs.up.gov.in/ पर जाते है .
  • अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो राशन कार्ड नंबर चेक करने के इस तरीके को fallow कर सकते है
  • https://fcs.up.gov.in/ पर जाने के बाद इस page पर आपके सामने कुछ आप्शन दिखाई देंगे
  • इस लिंक पर  जाने के बाद आपके सामने यह नया पेज खुलेगा जहा पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पात्रता सूची पर क्लिक करना है (स्क्रीनशॉट देखे )
  • Uttar Pradesh Ration Card List 2018 ,उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 राशन कार्ड लिस्ट 2018 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड

    • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी आपको आपको अपना जिला चुनना है

    राशन कार्ड नंबर चेक करना है-इस तरह से करे चेक 6

    • यह पर उदाहरण के तौर पर को चुन रहा हु .
    • जिला चुनने  बाद आप अगर आप किसी शहर में निवास करते है यानी नगर में निवास करते है तो आपको नगर वाले आप्शन में चुनना है
    • लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको निचे ग्रामीण वाले कालम से अपना ब्लाक चुनना है .

    राशन कार्ड नंबर चेक करना है-इस तरह से करे चेक 7

    यह पर मै ग्रामीण क्षेत्र से हु तो मै ग्रामीण वाले कालम से KATEHARI ब्लाक को चुन रहा हु .

    राशन कार्ड नंबर चेक करना है-इस तरह से करे चेक 8

    •  अब आपके सामने अपने ब्लाक में आने वाले सभी गाँव व् ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगी जहा पर आपको अपने ग्राम अथवा ग्राम पंचायत का चुनाव करना है .जैसे यह पर मैंने चुना है .

    राशन कार्ड नंबर चेक करना है-इस तरह से करे चेक 9

    • आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी जहा आप बारी-बारी से पात्र गृहस्थी वाले कॉलम फिर अंतोदय वाले कालम में अपना नाम ढूंढ सकते हैं नाम ढूंढने के बाद जब आपको अपना नाम मिल जाए तो  राशन कार्ड संख्या  पर क्लिक करके अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट की सारी डिटेल्स देख सकते हैं .

    राशन कार्ड नंबर चेक करना है-इस तरह से करे चेक 10

    दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का  राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते है या  देख सकते है .आप चाहे तो पूरे गाँव कि पूरी राशन कार्ड लिस्ट निकल सकते है .और उसे प्रिंट कर सकते है

    दोस्तों आज का यह पोस्ट  राशन कार्ड  नंबर कैसे चेक करे या राशन कार्ड नंबर कैसे पता करे  आपको कैसी लगी  जरूर बताएं और अगर आपका इसको लेकर कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके सवालो  जवाब देंगे .

     

COMMENTS