Kaise Pata Kare Ki Apka Mobile Number Adhar Card se Link Hai ki Nahi.
हेल्लो फ्रेंड्स ! आप सभी का हमारे ब्लॉग Rojgarcareer.info पर स्वागत है .दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है कि Kaise Pata kare Ki Apka Mobile Number Adhar Se Link Hai ki Nahi ।
फ्रेंड्स आप सभी जानते है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 March 2018 तक सभी Mobile Number को Adhar card से Link कराना अनिवार्य है।अगर आप ऐसा नही करते है।तो 31 मार्च के बाद आपका Mobile Number फ़र्ज़ी Mobile Number समझकर उसे बंद कर दिया जायेगा।जिसे बाद में कभी भी दोबारा चालू नही कराया जा सकता है।
इसे भी पढ़े
डिलीट Contact नंबर recover कैसे करे android फ़ोन में
NewsDog app पैसे कैसे कमाये
ऐसे में अगर आपने Mobile Number अभी तक Adhar Card Se Link नहीं कराया हैं तो जल्द करा ले।
अगर आप जानना चाहते है कि मोबाइल नंबर को घर बैठे Adhar से Kaise Link करे तो इस पोस्ट को पढ़े।
मोबाइल नंबर को घर बैठे Adhar से Kaise Link करे
दोस्तों कुछ लोग ऐसे भी है जो अपना Mobile Number Adhar Card se Link करा लिए है लेकिन वो भूल गये है और जानना चाहते है कि Mobile Number Adhar Card Se Link Hai Ki Nahi तो आज का यह पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं या भूल गए हैं कि उनका Mobile Number Adhar Card se Link hai ki Nahi.
KaiseCheck Kare Ki Apka Mobile Number Adhar Card se Link Hai ki Nahi.
दोस्तों कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपने अपना Adhar Number और Mobile Number Adhar se link कराने के लिए रिटेलर को दे आते है . और जानना चाहते है कि Mobile Number Ko Adhar Card Se Link kiya hai ki nhi .तो कैसे जाने कि रिटेलर ने आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक किया है की नहीं
ऐसे में आपका यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपका या आपका Mobile Number Adhar Se Link Hai ki Nahi.यह पोस्ट आज के लिए है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ जाएंगे मोबाइल नंबर आधार कार्ड लिंक है कि नहीं.
तो चलिए जानते है
आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं
दोस्तों इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है .बस आपको जिस भी Mobile नंबर को चेक करना चाहते है की वह adhar Card Se Link Hai Ki Nahi .उस मोबाइल आपको Tollfree नंबर 14546 डायल करना है .
फिर उसके द्वारा बताये गए निर्देश को ध्यान से सुनकर उस स्टेप को fallow करना है .अगर आपका Mobile Number Adhar से link है तो इस कॉल के दौरान आपको बताया जायेगा कि आपका Mobile Number पहले ही आधार कार्ड के साथ लिंक है .
तो चलिए इसे जानते है Step By Step कैसे चेक करे
- सबसे पहले जिस नंबर को चेक करना चाहते है उस मोबाइल नंबर से 14546 Dial कीजिये
- अब आपसे कहा जायेगा हिंदी में जानना चाहते है तो 1 दबाये वहा पर आपको कॉल के दौरान 1 दबाना होगा
- अब आपसे कहा जायेगा अगर आप भारतीय है तो 1 दबाये फिर से आपको 1 दबाना होगा .
- अगर आपका Mobile Number Adhar Card Se link होगा तो आपको बताया जायेगा की आपका Mobile Number Adhar Card Se Link hai अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नही है तो आपको आधार कार्ड जोड़ने के लिए कहेगा .
जिसके दौरान कॉल के दौरान बताये गए स्टेप को fallow करके आप आसानी से Mobile Number Ko adhar card से LInk कर सकते है .
अगर फिर अगर आपना Mobile Number Adhar Card Se lInk करने में असमर्थ होते है तो इस पोस्ट को पढ़े .
इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से घर बैठे अपना Mobile Number Adhar Card.Se Link कर सकते है
दोस्तों ये थी Kaise Pata Kare Ki Apka Mobile Number Adhar Card se Link Hai ki Nahi.के बारे जानकारी .दोस्तों अगर ये जानकारी थोड़ी सी भी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ whatsup,facebook,twitter,google plus पर शेयर करना न भूले ,शेयर करने के लिए social मीडिया बटन पर tap करे .
ऐसे ही और मजेदार ट्रिक व टिप्स के लिए हमारे homepage पर जाये .
अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो यहाँ पर कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे धन्यवाद .