Google Pay से पैसे कट जाये तो क्या करे Google Pay Customer Care Number

Advertisements

Google Pay से पैसे कट जाये तो क्या करे ? Google Pay Customer Care Number 


आज लगभग सभी लोग Money Transfer के लिए किसी न किसी App का इस्तेमाल जरुर करते है ,वो चाहे Paytm हो,Phone Pay हो,Bhim App हो या फिर Google Pay हो .भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Paytm और Google Pay है .आज इन सभी App की सहायता से हम मिनटों में Money Transfer कर पाते है .

Google Pay Customer Care Number
Google Pay Customer Care Number 



आज जहाँ पर इन Mobile App ने Money Transfer को आसान बनाया है वही पर Money Transfer या Fund Transfer करते समय हमे कभी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है .
जैसे कि भारत में Money Transfer के लिए सबसे ज्यादा Google pay app का इस्तेमाल किया जाता है तो आज के पोस्ट में Google pay के ही बारे में बात करेंगे .Google Pay को पहले Google Tez App के नाम से जाना जाता था 


आज के इस पोस्ट में Google Pay से Releted समस्याओं के सामाधान के बारे में जानेंगे .जैसे कि Google Pay Kya Hai,Google Pay Kaise Use Kare, Google Pay Se Paise Kat jaaye To Kya Kare,गूगल से कटे पैसे वापस कैसे पाए ,Google Pay Customer Number,Google Pay Helpline Number,गूगल पे टोल फ्री नंबर,गूगल पे कस्टमर केयर नंबर इंडिया ,Google Pay Help इत्यादि के बारे में डिटेल्स में बात करेंगे,
तो सबसे पहले जानते है कि Google Pay Kya Hai ?Google Pay Kaise Use Kare

Google Pay Kya Hai ?Google Pay Kaise Use Kare

Google Pay(Tez) एक Dizital  Payment App है जोकि UPI(Unified Payments Interface) सिद्धांत पर काम करता है ,सीधे शब्दों UPI का मतलब Direct आपके बैंक अकाउंट से Money Transfer और Money Accept करता है ,इसे बस आपने Bank Account के साथ Link करना होता है ,जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में मनी ट्रान्सफर कर सकते है .Google pay से केवल money Transfer ही नही अपितु बिजली बिल,मोबाइल रिचार्ज,ट्रेन टिकट ,पेमेंट इत्यादि कर सकते है .
इसे भी जाने :

Google Pay Kaise Use Kare ?

  1. Google Pay का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Pay App को मोबाइल में इंस्टाल करना होगा .
  2. फिर उस पर अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाना होगा .
  3. ध्यान रखे Google pay Account बनाने के लिए उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो .तभी आप मनी ट्रान्सफर की सुविधा ले सकते है .
  4. इस अप्प सबसे खास बात यह कि एक बैंक से दुसरे बैंक में Money Transfer का कोई Charge नही लगता है ,और वह तुरंत बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है .
तो अब चलिए जानते है Google Pay इस्तेमाल करते समय आने वाली परेशानियों के बारे में और उनके समाधान के बारे में .


Google Pay से पैसे कट जाये तो क्या करे Google Pay Customer Care Number 

जैसा कि मैंने पहले ही बताया की जहाँ पर Google pay मनी ट्रान्सफर ,ट्रेन टिकट ,रिचार्ज आदि के कामो को आसान बनाता है ,वही पर कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता है .जैसे कि money ट्रान्सफर करते समय अकाउंट से पैसा कट जाता है ,लेकिन दुसरे अकाउंट में पैसा नही पहुचता है ,ऐसा लगभग सबके साथ होता है .तो ऐसे स्थिति में क्या करे  तो चलिए जानते है .


  • सबसे पहले अगर आपके साथ ऐसा होता है कि Google Pay से पैसे कट जाए तो आप कम से कम 3 दिन का इन्तजार कर ले ,क्योकि अगर ऐसा होता है तो पैसा maximum 3 दिन के अंदर अकाउंट में वापस आ जाता है ,
  • या फिर उसके खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है ,जिसको आपने ट्रान्सफर किया होता ,और कभी कभी तो तुरंत ही add कर दिया जाता है .

  • अब बात आती है कि अगर आपका पैसा 3 दिन के अन्दर न वापस आये तो क्या करे या Google pay से संपर्क कैसे करे ? आप  Google Pay Tollfree Number /Google Pay Help  पर संपर्क कर सकते है 

Google Pay Customer Care Number /Help Line Number 

जैसे कि मैंने पहले ही बताया कि Google Pay से पैसा कट जाने के बाद कम से कम 3 दिन इन्तजार कर ले उसके बाद ही ये कदम उठाये .तो चलिए जानते  है Google पे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में .


  • Google पे (Tez) टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (पंजीकृत नंबरों के लिए):  1800 419 0157  
  • Google पे (Tez) टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (अन-रजिस्टर्ड नंबरों के लिए):  1800 258 2554

नोट- Google Pay Helpline की कोई अन्य Google Pay Toll Free number नहीं हैं।  अतः कभी भी किसी अन्य नंबर पर कॉल न करें क्योंकि इंटरनेट पर कई धोखाधड़ी नंबर मौजूद है । जालसाज आपको धोखा देने के लिए उन नंबरों का इस्तेमाल करते हैं।ऐसे में  सावधान रहें, कभी भी किसी भी भुगतान अनुरोध को स्वीकार न करें। और कभी भी अपना UPI पिन,एटीएम कार्ड नंबर ,पिन कोड,आदि न बताये चाहे वो Google pay का कोई अधिकारी ही क्यों न होने का दावा करता हो .ये सब करने से पहले 10 बार सोचें।


आज की ये पोस्ट Google Pay से पैसे कट जाये तो क्या करे,Google Pay Customer Care Number ,Google Toll Free Number क्या है ,कैसे लगी कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद !

COMMENTS