Table Of Contents
show
Dhani App क्या है मात्र 3 मिनट में 15 लाख का लोन कैसे ले,
Dhani App क्या है :दोस्तों आप सभी ने इन दिनों टीवी पर हमारे पूर्व कूल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक मोबाइल ऍप्स का प्रचार करते देखा होगा। जिसका नाम है Dhani App. तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट Dhani App Kya Hai ? Dhani App Se Loan Kaise le के बारे में बात करेंगे
Dhnai App Kya Hai |
फ्रेंड्स आप तो जानते होंगे लोन चाहे जिस प्रकार की है .इसे पास कराने में लोगो के पसीने छूट जाते है .लेकिन हाल में ही लांच इस Dhani App को लेकर यह दावा किया जा रहा है .कि मात्रा आप कुछ मिनटों इस अप्प्स से लोन प्राप्त कर सकते है .
Dhani App क्या है और इससे लोन कैसे प्राप्त करे ,
दोस्तों आपको बता दे यह Apps अभी कुछ ही महीने लांच हुई .मगर इस कुछ महीनो में ही यह मिलियन में डाउनलोड हो गयी .अगर इस Apps कि माने तो यह मात्र Adhar Card पर लोन दे रही है .लेकिन लोगो को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है .क्योकि आप तो जानते है बैंक या फिर अन्य संस्थाएँ लोन देने के लिए कितना कुछ डॉक्यूमेंट और पेपर वर्क करवाती है .फिर भी लास्ट में लोन नहीं मिल पाता है .
इसे भी पढ़े
- 59 मिनट में 1 लाख से 1 करोड़ तक बिजनेस लोन कैसे ले
- एक मोबाइल पर दो whatsup account कैसे चलाये
- घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से कैसे जोड़े
- Youtube विडियो को Mx Player में कैसे चलाये
- NewsDog app पैसे कैसे कमाये
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
- Youtube Video Kaise Download Kare Bina Kisi Mobile Apps ke
Dhani app में बताया गया है कि कैसे Adhar Card Se Loan प्रप्त कर सकते है तो चलिए जानते है कि Dhani App कि कंपनी सच में Adhar Card से लोन दे रही है.तो दोस्तों आइये जानते है Dhani app के बारे में .आज हम धनी अप्प के इन चीजों के बारे में बात करेंगे
- Dhani App Kya Hai ?
- Dhani App Se Kaise Loan Prapt Kare?
- Adhar Card Se kaise Loan Prapt kare ?
- Dhani App Ki Interest Rate Kya Hai ?
- Kitne Samay Tak Loan Dete Hai ?
- Dhani App se loan Ke Liye Kya Kya Document Chahiye ?
- लोन की क़िस्त कैसे जमा करे ?
Dhani App Kya Hai ?
Dhani App Kya Hai ? पहले हम इसके बारे में बात करेंगे .अगर इस कंपनी के बारे में बात करे तो यह कम्पनी बहुत पुरानी है जो कि Indiabulls Group के नाम से जानी जाती है .वर्तमान में इस कम्पनी के चेयरमैन समीर गहलौत जो साथ ही साथ इस कम्पनी के फाउंडर भी है.जबकि इस कम्पनी के सीईओ अजीत मित्तल है .
अगर इस कंपनी के बिज़नेस कि बात करे Indiabulls Group रियल स्टेट बिजनेस है जो लोगो को Housing Loan , Consumer , Finence का सर्विस Provide कराती है .Indiabulls ग्रुप का प्रधान कर्यालय हरियाणा के गुडगाँव में स्थित है .
हेड ऑफिस का पता -Tower 1,8 &9 Floor ,IndiabullsFianance Center ,Senpati Bapat Marg,Eliphinestone Road Mumbai .
Toll Free No -18604193333 इस पर कॉल करके पर आप धनी अप्प से सम्ब्नधित लोन कि सभी जानकारिया प्राप्त कर सकते है .
Dhani App Download Kaise Kare ?
दोस्तों आप सभी जानते है कि आज हर काम इंटरनेट से जुड़ा हुआ है .इसीलिए Indiabulls Group की कंपनी की सोच है .लोगो को बहुत ही सरल तरीके से लोन की सुविधा उपलब्ध करवाना .इसी को देखते हुए इस कंपनी ने इन्टरनेट के जरिये लोन देने के फैसला किया है .आपको पहले ही बता चुका हु. ये कंपनी पहले से ही लोगो को Loan सुविधा देते आ रही है .जिसकी वजह से Indiabulls Group की कंपनी आज Dhani App से लोगो को लोन की सुविधा उपलब्ध करावा रही है .
Dhani App को अभी कुछ महीने पहले ही लांच किया गया है .लेकिन इसकी लोकप्रियता इन कुछ महीनो में काफी बढ़ गयी.जिसकी वजह से अब तक लोग Dhani App मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुकें है.
इस एप की ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नंबर 18604193333 पर कॉल कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर है. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiabullsdhani.com पर भी विजिट आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है .अगर आप चाहे तो indiabullsdhani.com पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है .
आपको बता दे यहाँ केवल 7mb का App है जो कि गूगल प्ले स्टोर बड़ी आसानी से मिल जायेगे ..
Dhani App Ki Interest Rate Kya है –यह बहुत ही जरुरी सवाल है कि Dhani App Ki Interest Rate Kya hai .जानकारी के लिए बाते दे इसमें आपको करीब 12% का ब्याज देना होगा
Kitne Samay Tak Loan Dete Hai _ अगर हम लोन चुकाने कि समय कि बात करे तो इसमें अधिकतम 4 साल तक इसका भुगतान कर सकते है
Dhani App se loan Ke Liye Kya Kya Document Chahiye .-अगर हम डाक्यूमेंट्स कि बात करे तो इसमें केवल एक आधार कार्ड ,पैनकार्ड डिटेल्स ,मोबाइल नंबर,एक ईमेल कि जरुरत पड़ेगी जोकि आज सबके पास उपलब्ध है .
लोन की क़िस्त कैसे जमा करे -Dhani App में लोन की अप्लाई करते समय ही आप का बैंक आकउंट माँगा जायेगा जहा पर आप अपनी सुविधा के अनुसार अप्लाई करते समय EMI Select कर ले .इस बैंक अकाउंट से हर महीने आपके लोन का क़िस्त कटती रहेगी .
Dhani App Se Kaise Loan Prapt Kare -गूगल प्ले स्टोर से Dhani App को इनस्टॉल करेंगे तो आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को कहा जायेगा .मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे .ध्यान रखे वही मोबाइल नंबर वेरीफाई करे जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है अन्यथा आपको लोन प्राप्त नहीं हो पायेगा .
इसे भी पढ़े -‘न्यूजडॉग क्या है,न्यूज़डॉग से पैसे कैसे कमाए
स्क्रीन शॉट में देख सकते है
- Enter your mobile number में अपना मोबाइल नंबर लिखे फिर Login/Signup की बटन पर क्लिक करे
- नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको 4 अंक का पासवर्ड दिया जाता है जिससे आप बाद में लॉग इन कर सकते हैं.
- मोबाइल पर आया OTP नंबर लिखे
- अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा
- इस पेज को अच्छी तरह से सही सही जानकारी भरे
- यहाँ पर आपको लोन अमाउंट ,कितने महीने के लिए चाहिए ,आप क्या करते है ,सभी जानकारिया भरनी जरुरी है
- ध्यान रहे आप 50000 हजार से कम का लोन नहीं ले सकते है आपको कम से कम 50000 कि लोन राशि भरनी होगी .यहाँ पर
- आपको 50000 से 15 लाख के बीच में लोन का अमाउंट सेलेक्ट करना होता है..
- इसके बाद अगले पेज पर जाते है
- अब आपको अपनी समस्त जानकारी भरनी होगी
- First Name -अपना नाम लिखे
- Last Name -अपना sarname लिखे
- Monthly Income In INR – महीने में कितना कमाते है उसकी जानकारी दे .जैसे 10000 या फिर 20000
- Email id -अपना ईमेल डेल
- Pin Code -पिन कोड लिखे
- Pan No -अपना पैन नंबर लिखे
- इन सब जानकारी को भरने के बाद आप Accepat &countinue पर क्लिक करे
- अब आपके सामने Submission Successful लिखा मिलेगा .
अगर आप लोन के पात्र है तो आपको आपके Bank अकाउंट में 3 Minute में Loan मिल जाएगी
ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
तो दोस्तों अब तो आप जान गए होंगे Dhani app Kya Hai .और issae लोन कैसे प्राप्त करे . अगर फिर आपको phone se Loan प्राप्त करने में कोई असुविधा आ रही हो तो हमें कमेंट करके बताईये हमे आपकी सहायता करने में खुशी होगी .
अंतिम शब्द :मै आपको यहाँ पर बताना चाहूंगा की अगर वास्तव में लोन की जरुरत हो तभी लोन के लिए अप्लाई करे अन्यथा न करे .क्योकि पैसा खर्च करना आसान है और जमा करना बड़ा ही मुश्किल .अगर आप वास्तव में कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है .तो ये लोन सुविधा का लाभ उठा सकते है ..
नोट :Rojgarcareer.info Dhani app Kya hai के बारे में केवल लोगो की जानकारी के लिए पब्लिश किया गया .अगर भविष्य में किसी के साथ कोई हानि होने पर Rojgarcareer.info जिम्मेदार नहीं होगा .
दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट Dhani App Kya Hai अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ के साथ जरूर करे। शेयर करने के लिए पोस्ट के निचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर करें धन्यवाद
कुछ और लेख जो आपको पसंद आएंगे