Cspdcl bill Payment

Cspdcl- छत्तीसगढ़ ऑनलाइन Electricity Bill Payment कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cspdcl-छत्तीसगढ़ ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करे 

Cspdcl Online Bill Payment : आप सभी जानते है आज लगभग सभी Bill Online Pay होने लगे है,ठीक इसी तरह अब Electricity Bill भी Online Pay होने लगे है .तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने और छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के बारे में बताएँगे .तो अगर आपको Cspdcl Bill Payment और Cspdcl Bill चेक करने के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े .आप सभी जानते है कि प्रत्येक राज्यों में अलग-अलग विद्युत कंपनी बिजली सप्लाई करती है। CG में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की जाती है .

Cspdcl bill Payment
Cspdcl bill Payment

इस पोस्ट में आपको सरल तरीके से Cspdcl Bill -Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited का बिल चेक करने और उसे घर बैठे जमा करने के बारे में बताएँगे .मैंने पहले भी बिजली बिल देखे या बिजली बिल कैसे चेक करे से रिलेटेड पोस्ट लिखे है .जिसमे मैंने उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,हरियाणा ,उत्तराखंड बिजली कैसे देखे व जमा करे के बारे में बताया है ,उसी तरह आज के पोस्ट में छत्तीसगढ़ बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे के बारे में विस्तार से बताया है .

इसे भी जाने :

Cspdcl online Bill Payment -पूरी जानकारी

Cspdcl-Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी है .अगर आप छत्तीसगढ़ निवासी है ,और ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने  या पेमेंट की जानकारी चाहते है तो आप अपनी राज्य की बिजली प्रदाता कम्पनी के वेबसाइट पर विजिट कर सकते है – Cspdcl-Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited अपने ग्राहकों को बिजली से सम्बंधित सभी सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाती है .

  • किसी भी सहायता या पूछ्ताछ के लिए आप 1912 डायल कर सकते है .
  • Cspdcl कम्पनी एक Mobile App भी लांच किया है जिसका नाम Mor bijlee Mobile app (मोर बिजली मोबाइल अप्प ) है .
  • मोर बिजली मोबाइल अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
  • मोर बिजली मोबाइल अप्प से भी आप घर बैठे बिजली बिल का भुगतान ,नवीनतम बिजली बिल ,बिजली बिल भुगतान विवरण,आधार क्रमांक सीडिंग ,इत्यादि कर सकते है .
  • मोर बिजली मोबाइल अप्प के बारे में और जयादा जानने के लिए इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे 

Cspdcl -छत्तीसगढ़ ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे 

पहला तरीका :

  • Cspdcl Online Bill Payment आप कई तरीके से कर सकते है .लेकिन मैं आपको यहाँ पर दो सबसे सरल तरीका बताने वाला हु.
  • लेकिन Cspdcl Online Bill Payment करने से आपको अपना बिजली बिल कितना बकाया है ,उसके बारे में पता होना जरुरी है
  • खैर Cspdcl Online Bill  Check करना और Cspdcl Online Bill Payment जमा करना दोनों एक साथ हो सकता है
  • तो चलिए सीखते है कि –Cspdcl -छत्तीसगढ़ बिजली बिल कैसे चेक करे 
  • Cspdcl Online Bill Payment करने के लिए आपको Cspdcl बिजली प्रदाता की Offcial website-Cspdcl.co.in पर जाना होगा
  • इसके बाद वहां पर Bill Payment Service के आप्शन में से आपको Online bill payment के आप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • जिसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा

Cspdcl- छत्तीसगढ़ ऑनलाइन Electricity Bill Payment कैसे करे 1

  • जहाँ आपको अपना Enter BP Number वाले बॉक्स में अपना BP Number (उपभोक्ता क्रमांक) लिखकर तीर के निशान पर क्लिक कर देना (Bp Number आपको आपके बिजली बिल में मिल जायेगा जिसे उपभोक्ता क्रमांक भी कहते है )

Cspdcl- छत्तीसगढ़ ऑनलाइन Electricity Bill Payment कैसे करे 2

  • आपको अपना बकाया बिजली बिल दिख जाएगा
  • जिसके बाद आप वहां पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकते है .

दूसरा तरीका 

  • अगर मैं यहाँ पर दुसरे तरीके से Cspdcl Online Bill Payment करने की बात करू तो दूसरा तरीका Paytm se Electricity bill Payment करे के बारे में बताने वाला हु .
  • Paytm Se Cspdcl Bill Payment करना और भी आसान है .
  • अगर आपके पास Paytm एप्लीकेशन है तो अच्छी बात है .नही तो गूगल playstore पर जानकार मोबाइल में इंस्टाल कर ले .
  • Paytm इंस्टाल करने के बाद उसे ओपन करे .और मोबाइल नंबर डालकर अपने आपको रजिस्टर कर ले .
  • रजिस्टर करने के बाद Electricity के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • Electricity के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना State (राज्य ) चुने .
  • State(राज्य) चुनने के बाद अपना बिजली बोर्ड को चुनना है ,हो सकता है इसमें आटोमेटिक बिजली कम्पनी का नाम आ जाये क्योकि छत्तीसगढ़ राज्य में केवल एक ही कम्पनी – (Cspdcl)Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited बिजली सप्लाई करती है
  • उसके बाद अपना BP नंबर लिखे (BP नंबर आपको अपने पुराने बिजली बिल या कनेक्शन लेते समय दिए गए रसीद मिल जाए )
  • लास्ट में procced पर क्लिक कर दे .
  • जिसके बाद आपको अपना बिजली बिल दिखाई देगा .फिर लास्ट में Payment के आप्शन पर क्लिक  अपने वालेट से या फिर डेबिट कार्ड सेलेक्ट करके payment कर देना है .

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ बिजली बिल कैसे चेक करे ,Cspdcl Online Bill Payment कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है ,फिर भी अगर आपका इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते है ,धन्यवाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *