बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे मोबाइल से
नमस्कार दोस्तों !जैसा कि मैंने पहले ही Kisi Bhi Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare के बारे में एक पोस्ट लिखी है, लेकिन फिर भी लोग मुझसे बैंक ऑफ इंडिया से रिलेटेड सवाल पूछ रहे थे जैसे Bank Of India Account balance Kaise Check Kare ,Bank Of India Balnce Check Number Kya hai
बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करे ,बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है ,ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे.
(BOI)Bank Of India Account Balance Kaise Check Kare |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bank Of India Balance Kaise Check Kare के बारे में जानकरी देने वाले है ,अगर आप किसी और Bank Balnce Kaise Check करे के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है .आज के इस पोस्ट में हम आपको Bank Balance Kaise Check Kare से सम्बंधित दो तरीके बताऊंगा जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते है .
बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
Bank of India एक राष्ट्रीय कृत बैंक है जो कि भारत में स्थित एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी देश भर में शाखाये है और सर्विस कि बात करे तो सर्विस भी बहुत अच्छी है .Bank of India अपने ग्राहकों को कई बाकी बैंको की तरह सारी बैंकिंग सेवाए जैसे – Mobile Banking ,Net Banking , Debit Card,CreditCard,
ऑनलाइन खाता ,बैंक ड्राफ्ट,Online MoneyTransfer ,चेक बुक आदि सेवाए प्रदान करता है .और आप सभी जानते है कि आज के समय समय में बैंक के लगभग अब सभी काम ऑनलाइन होने लगे है .आज घर बैठे अपने मोबाइल पर बैंक व अपने बैंक अकाउंट सम्बंधित सभी जानकारियाँ बड़ी आसानी से प्राप्त कर लेते है .
इन्हें भी जाने :
- SBI Account Balance कैसे चेक करे
- किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे
- घर बैठे बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
- ATM से पैसे न निकले और खाते से कट जाए तो अपने पैसे वापस कैसे पाए ?
- ( 59 Minute में लोन )1 करोड़ तक का बिजनेस Loan Online कैसे पाए
- बिना मोबाइल नंबर के Original Aadhar Card Kaise Download Kare
Missed Call Se Account Balance Kaise Check Kare
- Bank Of India Missed Call Se Bank Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा .उसके बाद ही आप बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सर्विस का लाभ उठा पाएंगे .
- अगर आपका मोबाइल नंबर Bank में पहले से रजिस्टर है तो दुबारा रजिस्टर कराने कि जरूरत नही है .बस आपको इस 09015135135 या 09266135135, को डायल करना होगा .जिसके बाद आपके मोबाइल पर Sms प्राप्त होगा ,जिसमे आपको आपके खाते कि शेष धनराशि की पूरी जानकारी दी जाएगी .
- बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल बैलेंस Inquary Number – 09015135135 And 09266135135,
Bina Ragister Mobile Account Balance Kaise Check Kare ?
-
-
- दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नही है तो आप इस ट्रिक को fallow कर सकते है .
- इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर 1800220229 काल करना होगा
-
- जिसके बाद आपको काल के दौरान बैंक कस्टमर अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनना होगा
- इसके बाद बैंक कस्टमर अधिकारी आपसे आपके खाते कि सुरक्षा और अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ डिटेल्स मागेगा .जैसे कि आपका अकाउंट नंबर,आधार नंबर,रजिस्टर मोबाइल नंबर(अगर है तो,Account Open Date,Barnch,Pin Code या सबसे लास्ट में कि गयी कोई लेन-देन.
- ये जानकरिया कस्टमर केयर आपकी खाता को वेरीफाई करने के लिए पूछता है
- ध्यान दे बैंक अधिकारी को कभी भी कोई एटीएम पिन या यूजर ID और पासवर्ड न बताये
- ऊपर मागी गयी सभी जानकरिया आपको अपने पासबुक में मिल जाएगा ,बैंक कस्टमर द्वारा मागी गयी सभी जानकारिया देने के बाद अगर वो जानकारी आपके खाते से मैच कर गयी .
- तो बैंक कस्टमर केयर अधिकारी आपको खाते कि शेष धनराशी कि जानकारी प्रदान कर देगा . इस तरह से आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपने खाते से सम्बन्धित सभी सभी डिटेल्स पा सकते है ,और बैंकिंग सम्बन्धित सभी जानकारी बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर केयर से ले सकते है .
- मैंने Bina Ragister Mobile Ke Account Balance Kaise Check Kare एक विस्तार रूप से एक पोस्ट लिखी है आप यहाँ पर क्लिक करके उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है .
Sir good morning sir please my check account balance account no-667010610000018
मैं आपका एकाउंट नही चेक कर सकता ।क्योंकि उसमें aapka mobile जुड़ा है ।मेरा नही।
Sir please my pin no atm send me boi account no-667010610000018 IFSC code.BIkID00066customer