(CG Ration Card)छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे

(CG Ration Card)छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे

Advertisements

CG Ration Card राशन कार्ड लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखे 

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची|छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट|राशन कार्ड खोजें छत्तीसगढ़|cg राशन कार्ड की जानकारी|khadya.cg.nic.inछत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड सूची 2019 | सीजी राशन कार्ड लिस्ट 2019 | www.khadya.cg.nic.in | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट सूची 2019ऑनलाइन CG Ration Card List 2019. कग राशन कार्ड लिस्ट जिला बार।
Cg ration Card List 2019
Cg ration Card List 2019

 

नमस्कार दोस्तों ! जैसा कि आप सभी जानते है.आज डिजिटल इंडिया का युग चल रहा है .आज हम घर बैठे सभी चीजो के बारे में बड़ी आसानी से जानकरी ले सकते है . आज के इस पोस्ट में हम Chattisgarh Ration Card List 2019 में  अपना नाम कैसे देखें के बारे में बात करने वाले है .आज के इस आर्टिकल से आप घर बैठे अपने छत्तीसगढ़  राशन कार्ड लिस्ट 2019 चेक कर सकते हैं कि आप का छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बना है या  नहीं बना हैराशन कार्ड BPL है या पात्र गृहस्थी का है और आपके परिवार का कौन कौन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पात्रता 2019 में शामिल है या फिर आपके गाँव के कितने व्यक्तियों के छत्तीसगढ़ राशनकार्ड लिस्ट 2019 में नाम शामिल है यह सब जानकारी आप घर बैठे चेक कर सकते हैं .

इसे भी पढ़े 

राशन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट होने की वजह से आज बहुत से लोगो का नाम Chattisgarh Ration Card List 2019  list से हटा गया है .
अगर आप भी छत्तीसगढ़ निवासी है और आप अपना  छत्तीसगढ़ राशन कार्ड  2019  सूची खोज रहे हैं |आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे कि आप घर बैठे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2019 ऑनलाइन कैसे  चेक कर सकते हैं .

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2019 

राशन कार्ड कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है .जिससे आप सरकारी गल्ले की दूकान बहुत ही कम दाम पर चावल ,गेहू ,चीनी, दाल इत्यादि चीजे खरीद सकते है .आज सरकार ने गरीब लोगों को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल प्रदान कर रही है. जो प्रति व्यक्ति 5 KG दिया जाता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आसानी से ले सकते है.और अगर आपके पास राशन कार्ड नही है तो आप सरकारी योजनाओ जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय लिस्ट योजना आदि का लाभ मुश्किल से ले पायेंगे .

CG Ration Card Details छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ग्राम/ वार्ड वार जानकारी

पहले हम सभी लोगो को छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ब्लाक,ग्राम पंचायत ,या ग्राम प्रधानो के चक्कर काटने पड़ते थे .या फिर किसी कंप्यूटर की दूकान पर छत्तीसगढ़ राशन कार्ड को देखने के लिए आपको बार बार पैसे खर्च करने पड़ते थे . लेकिन अब आपको ये सब करने कि जरुरत नही है .अब अगर आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर है और साथ में इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप बड़ी आसानी से  छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची को देख सकते हैं .आप इन्टरनेट कि सहायता से राशन कार्ड के बारे  निम्न जानकरियां प्राप्त  सकते है .
राशन कार्ड हितग्राहियों की पूरी जानकारी
ग्राम वार/वार्डवार सूचि
उचित मूल्य दुकान वार राशन कार्ड की जानकारी
जाति/संवर्ग वार जानकारी

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखे 
  • दोस्तों राशन कार्ड लिस्ट में नामे देखने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की Offcial Site –http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx पर जाना होगा .
  • आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा सकते है .
  • Offcial Site पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज open होगा
(CG Ration Card)छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे 5
  • जहाँ पर आपको सबसे ऊपर दिये गए लिंक राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर क्लिक करना होगा .
  • सबसे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने छत्तीसगढ़ राज्य के सारे जिलो की लिस्ट सामने आ जायेगी .

    (CG Ration Card)छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे 6

  • उदाहरण के तौर पर मैंने यहाँ पर बीजापुर को चुना है

अपने जिले का चुनाव करने के बाद आपके सामने  विकासखंड और नगर निकाय के दो आप्शन होंगे जहा पर आपको अगर आप ग्रामीण एरिया से है तो विकासखंड का चुनाव करे अगर शहरी एरिया से है तो नगर निकाय का चुनाव करे

(CG Ration Card)छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे 7

  • मैंने यहाँ पर विकासखंड वार से बीजापुरको चुना है .
  • विकास खण्ड वार का चुनाव करने के बाद आपके सामने उस विकासखंड की सारे गांव व पंचायत  की लिस्ट आ जायेगी जहा पर आपको अपना गाँव का नाम चुनाव करना है .
  • इसके बाद नए पेज मे गाँव के सामने व गुलाबी,नीला और हरा राशन कार्ड के नीचे लिखे नंबरो पर क्लिक करें।

    (CG Ration Card)छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे 8

  • गाँव का चुनाव करने के बाद उस के सामने वाले खाने में आपको जिस भी केटेगरी का जैसे अन्त्योदय राशन कार्ड चेक करना है उस केटेगरी को select करे .
  • उदाहरण के तौर पर मैंने यहाँ पर रेड्डी गाँव के अन्त्योदय कार्ड को चेक किया है .
  • केटेगरी पर क्लिक करते ही आपके सामने उस गाँव की उस केटेगरी के सारे राशन कार्ड लिस्ट कि सूची आ जायेगी जहा पर आप अपना नाम देख सकते है .

    दोस्तों इस तरह से आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2019 में घर बैठे अपना नाम देख सकते है.दोस्तों आज कमी ये पोस्ट Cg राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये .साथ ही अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे धन्यवाद !

COMMENTS