सैमसंग कीपैड मोबाइल के किसी भी पासवर्ड को कैसे हटाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सैमसंग कीपैड मोबाइल के पासवर्ड को कैसे तोड़े 

हम अपने फ़ोन में हमेशा कोई न कोई पिन,या पासवर्ड इस्तेमाल करते है ताकि हमारी  प्राइवसी  बानी रहे ,कोई हमारी डाटा को चोरी न कर पाए ,या फिर मोबाइल को कोई दूसरा इस्तेमाल न करे इसलिए उसमे हम पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल करते है ,लेकिनकभी कभी ऐसा हो जाता है की हम खुद मोबाइल में पासवर्ड लगाकर भूल जाते है जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है 
सैमसंग कीपैड मोबाइल के किसी भी पासवर्ड को कैसे हटाए 1

अगर हम किसी फ़ोन का पासवर्ड भूल जाते है तो हम उसे हटाने के लिए नया सॉफ्टवेयर डलाते है इसके लिए हमें लगभग 200से 300 तक रूपये खर्च करने पड़ते है और दूसरा तरीका ये ट्रिक  है  जिसकी जानकारी आज हम  इस पोस्ट में प्राप्त करेंगे
सैमसंग कीपैड मोबाइल के किसी भी पासवर्ड को कैसे हटाए 2
अगर आप कभी अपने सैमसंग मोबाइल का पासवर्ड  भूल जाये तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने सैमसंग डिवाइस को अनलॉक कर सकते है.मैं जो ट्रिक बताने वाला हु..वो सिर्फ सैमसंग मोबाइल पर ही कार्य करेगा और तब करेगा जब इसके कीपैड पर लॉक न न लगया गया हो.लेकिन ध्यान रहे इस ट्रिक से आप के फ़ोन से सारे मैसेज  व् कॉन्टेक्ट न.डिलीट हो जायेंगे तो चलिए शुरू  करते है
  • सबसे पहले कीपैड से डायल करे *2767*3855# सैमसंग कीपैड मोबाइल के किसी भी पासवर्ड को कैसे हटाए 3
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नोटिफिक्शन आएगा उसे OK कर दीजिये सैमसंग कीपैड मोबाइल के किसी भी पासवर्ड को कैसे हटाए 4
  • OK करने के बाद देखेंगे आपका मोबाइल एकदम नए जैसा हो जायेगा
  • अब आप दोबारा  उसमे अपना नया पासवर्ड लगा सकते है
  • ऐसे ही आप सैमसंग के किसी भी डिवाइस को दोबारा रिसेट करसकते है
  • इस ट्रिक का इस्तेमाल हम सॉफ्टवेयर फाल्ट के लिए भी USE  कर सकते है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *