ATM से पैसे न निकलने पर क्या करे ? बैंक से कैसे करे शिकायत ?
आज लगभग सभी लोगो के पास एटीएम कार्ड है .वो कभी न कभी एटीएम कार्ड से पैसा भी निकाले होंगे .एटीएम से पैसा निकालना बहुत ही आसान व सुविधाजनक है .लेकिन कभी कभी एटीएम कार्ड से पैसा निकालते समय हमे परेशानी का सामना करना पड़ता है .
Atm se paisa na nikle to kya kare |
दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है ATM से पैसे निकालने के दौरान कैश निकले बिना ही अकाउंट से पैसा कट जाता है। जिसकी वजह से हम परेशान हो जाते है .ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसे हालात में क्या करें .ATM से पैसा कटने पर उसे वापस कैसे पाए या ATM से पैसा न निकलने पर क्लेम कैसे करे
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे कभी कभी पैसा काटने के तुरन्त बाद ही अकाउंट में वापस क्रेडिट कर दिया जाता है .लेकिन कभी कभी घंटो बीत जाने के बाद पैसा वापस नही आता है .तो अब हमे क्या करना चाहिए
इसे भी पढ़े
- किसी भी बैंक का account बैलेंस मिस्ड कॉल से कैसे चेक करे
- उत्तर प्रदेश बिजली (Electricity Bill) बिल कैसे चेक करे
- बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण bank account balance कैसे चेक करे
- मोबाइल से पता करे कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक (जुड़ा ) है की नही
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़े
- पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही कैसे जाने
- Paytm क्या है Paytm पर अकाउंट कैसे बनाये
ATM से पैसा न निकले और खाते से पैसा कट जाए इसके क्या कारण हो सकते है
- अगर पैसा निकालते समय ही एटीएम मशीन Out Of Service हो जाए मतलब कि उसमे से नेटवर्क कट जाए तो आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है लेकिन नकदी आपको नही मिल पाती है .
- अगर एटीएम मशीन की कार्य प्रणाली ही ख़राब हो या मशीन ही ख़राब हो तो भी आपका पैसा एटीएम मशीन में अटक सकता है .
- अगर एटीएम साईबर हैकिंग का शिकार हो .इसका मतलब है किसी व्यक्ति ने मशीन के साथ छेड़छाड़ की हो .तो आप को ऐसी परेशानियों का सामना कर पड़ा सकता है .
एटीएम से कैश न निकले तो ऐसे करे बैंक से शिकायत
-
- दोस्तों जैसा की मैंने पहले बताया है .कि अगर एटीएम से पैसा कटने पर आपको 5-10 मिनट इन्तजार करना है .अगर फिर भी एटीएम से कटा पैसा वापस न आये तो आपको इस पोस्ट में बताये गए बातों को fallow करना है .इस तरीके अकाउंट से कटा हुआ पैसा वापस पा सकते हैं .
- ध्यान दे आपका पैसा चाहे जिस बैंक के एटीएम से कटा हो .आपको अपने बैंक के शाखा से संपर्क करना है
- सबसे पहले आप उस ट्रांजैक्शन स्लिप को सहेजना है जो आपको एटीएम से पैसा निकालते समय मिली थी .अगर आपको पर्ची नही मिली है तो कोई बात नही .आप अपने मोबाइल पर आये हुए Sms को देखिये पैसा निकलते समय आपके रजिस्टर मोबाइल पर Sms जरुर आया होगा
- अब आप अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाए बैंक कर्मचारी को अपनी समस्या बताये बैंक कर्मचारी आपको एक फॉर्म देगा .उस फार्म में मांगी जानकारी आपको सही सही भरना होगा .
- अकाउंट नम्बर , ट्रांजैक्शन स्लिप या मोबाइल SMS में आये हुए ATM की ID, लोकेशन, समय और बैंक की तरफ से रिस्पॉन्स कोड को उस फॉर्म में सही सही भरिये उसके बाद उस फार्म को बैंक में जमा कर दीजिये .
- आप अपने बैंक customer केयर पर भी शिकयत कर सकते है .
- आप चाहे तो हफ्ते के सातों दिन उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 14404 या 1800-11-4000 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
- आप चाहें तो उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट www.consumerhelpline.gov.inपर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
- ये प्रक्रिया होने के 1 हफ्ते बाद आपका पैसा आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा .
मेरे SBI ATM से किसी अनजान ने 7000रू निकाल दिये जब कि कार्ड मेरे पास था
सर इस तरह की घटना में आपका पैसा वापस मिलना तो मुश्किल है.कोई आपके एटीएम कार्ड का नंबर ,एक्सपायरी डेट और cvv नंबर जानता होगा और पिन कोड जान गया होगा ,तभी ऐसा संभव हो पाया ,इसके लिए आप अपना पिन बदल दे या फिर एटीएम कार्ड ब्लाक कर दे ,जिससे भविष्य में ऐसी घटना का सामना न करना पड़े ,
Sat May HDFC bank se paise Nikal rha tha pin Dala amount Dala machine chala lakin card nhi Nikal eski bhajh se paise bhahar nhi Nikla our phir se machine chalu hi gaya 5mint bad balance check Kiya balance kat gaya tha kya bad me paise to nhi Nikla hoga
आप अकॉउंट जिस बैंक में है।उस बैंक में जाकर अपने एटीएम से काटे पैसे के बारे में बताईये आप चाहे तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर पर भी शिकायत कर सकते है।
5 से 6 फिन के अंदर आपका पैसा वापस आ जायेगा।
sir mere A.c se 2000 ru. kat gya or atm se paise nhi nikla
आप बैंक में जाकर एक एप्पलीकेशन दे दीजिए।1 हफ्ते में पैसा वापस आ जायेगा
सर् मेरा एकाउंट उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड था और में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम मशीन से पैसा निकाला लेकिन बिना पैसा निकले खाता से पैसा कट गया क्या करे sir plz हेल्प me
आप बैंक में जाकर एक एप्पलीकेशन दे दीजिये,1 हफ्तेमे आ जायेगा।
Sir kal mere A.c se 2000 rupaye cut gye but atm se rupaye nhi nikle plz help what i do.plZ
राहुल जी आप घबराए नही 48 घंटे का wait कर ले ,उसके बाद भी पैसा वापस न आये तो बैंक जाये ,और वहां पर अपनी समस्या बताये ,जिसके बाद आपको एक फार्म भरकर जमा करना होगा ,जिसके कुछ दिन बाद आपका कटा हुआ पैसा आपके खाते में आ जायेगा
12 अप्रैल 2021 को रात्रि 09:59 पर मैंने SBI के ATM से ₹ 1500 का फीड किया पर धनराशि कट गया परंतु कैश मुझे प्राप्त नही हुआ मैंने टोल फ्री पर बात किया जवाव आया कल तक पैसा नही आयेगा इसी पर शिकायत करना 13 अप्रैल 21 को मैंने पुनः शिकायत किया बताया गया एक सप्ताह में पैसा वापस हो ज्यागा एक सप्ताह बाद फिर शिकायत किया कहा गया एक सप्ताह के लिए बड़ा दिया गया है मैंने अपने ब्रांच में लिखित शिकायत किया एक सप्ताह बाद बैंक ने संपर्क करने को कहा शाखा के अधिकारी ने कहा आपका एप्लीकेशन गयाब हो गया है मैने कल दिनांक 18 मई 2021 को पुनः ब्रान्च में लिखित शिकायत किया कल मुझे ब्रांच से फ़ोन द्वारा बताया गया sbi ने मना कर दिया है अब अब आगे शिकायत कर सकते है महोदय जी बताये आगे मैं शिकायत कहा करू और अपना पैसा वापस पा सकुँ ।
विष्णु जी आप इसके लिए बैंक में ही शिकायत कर सकते है ,लेकिन एक बार स्टेटमेंट निकाल कर भी चेक करे कहीं आपका पैसा आपके खाते में आ तो नही गया .अगर ऐसा नही हुआ है और बैंक भी आपकी शिकायत नही सुन रहा है तो आप बैंकिंग मनीपाल में शिकायत कर सकते है
sir mera paise khate se kat jya hai lekin atm se nahi nikla bank ko bhi shikayat ki par bank cctv photage nahi dekh raha or kah raha ki paise ka bhogtaan ho gya per aisa nahi hua bank ne talte taalte 30 din se jada ho gya , rbi me shikayat kese kare bataiye bank ke or paise ke liye
Sir maine 14 Feb ko atm se 10000 nikala tha but insufficient balance bta diya jbki account se debit ho gya…us time maine notice nhi kiya ..kya kru???