आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए टॉप 4 तरीके
article likhkar paise kaise kamaye |
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड एक पोस्ट लेकर आया हु.आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए या फिर पोस्ट लिखकर पैसे कैसे कमाए। दोस्तों अगर आप किसी भी इवेंट ,प्रोडक्ट ,टेक्नोलॉजी ,मोबाइल टिप्स व ट्रिक्स या फिर न्यूज़ के बारे अच्छे से expalain करके जानकारी दे सकते है, उसके बारे में एक अच्छा सा आर्टिकल लिख सकते है। तो आप निश्चित तौर पर इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है आज आपको इस पोस्ट में टॉप 3 ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा जिनसे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। 1-2 हजार नही बल्कि 15-20 हजार रूपये कमा सकते है .अगर आपने मेहनत ,लगन व सही दिशा में प्रयास किया तो आप इन्टरनेट से लाखो रूपये कमाने में भी कामयाब हो सकते है।
इन्टरनेट से लाखो कमाने के लिए आपको इन्टरनेट की बारे में बहुत सी जानकरी होनी ज़रूरी है। जैसे कि Blogging क्या है ,ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए ,youtube से पैसे कमाए। Affilating मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए। इन सभी बातो के बारे में जान लेने के बाद आपको seo,बैकलिंक इत्यादि की भी जानकरी होना बहुत जरुरी है।
इसे भी पढ़े
- मोबाइल नंबर से किसी की फोटो कैसे देखे
- घर बैठे बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से
- ऐसे करे फोटो videos save कभी नहीं होगा delete
- बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करे
- घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करते है ? जाने आसान तरीका
- इन्टरनेट से फ्री काल कैसे करे बिना मोबाइल नंबर Show करे
तो चलिए जानते है आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए /Wemedia से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए से पहले जानते है कि आर्टिकल क्या है या फिर पोस्ट क्या है ?
आर्टिकल या पोस्ट किसी चीज जैसे कि किसी प्रोडक्ट ,ऑनलाइन टिप्स ,मोबाइल रिव्यु ,कोई न्यूज़ के बारे में लिखित रूप उसके बारे में पूरी जानकारी देना ही आर्टिकल कहलाता है।
जैसे कि आप इस ब्लॉग पर Online Paise Kaise Kmaye से Releted टिप्स पढ़ रहे है यही एक आर्टिकल है।
आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के तीन टॉप तरीके है
- दुसरे के ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लिखना
आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के फर्स्ट तरीके में आप दुसरो Website या ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है .बहुत से ऐसे लोग है .जो लोगो से आर्टिकल लिखाकर इन्हे आर्टिकल की क्वालिटी के आधार पर उन्हें पैसे Pay करती है .अगर आप भी एक writter है .तो आप किसी ऐसे वेबसाइटया ब्लॉग को सर्च कीजिये जो आर्टिकल लिखवाने का आपको पैसा दे .आप उस ब्लॉग के लिए अच्छा सा पोस्ट लिखे .आप चाहे तो आप Per article के हिसाब से अपनी कीमत भी निर्धारित कर सकते है .Per article के आपको 10 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक मिल सकते है .आर्टिकल की कीमत उसकी क्वालिटी पर निर्धारित होते है .इस तरह से आप दुसरो की वेबसाइट पर लिखकर पैसे कमा सकते है .
- Newsdog Wemedia पर आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए।
Newsdog से पैसे कमाने के इस तरीको को मैं काफी पसंद करता हु.क्योकि मैंने शुरुआत में इसी तरह से पैसे कमाए थे .जानकरी के लिए बता दे Newsdog एक Wemedia प्लेटफार्म है .जो लोगो से देश दुनिया ,टेक्नोलॉजी ,जोक्स,न्यूज़ से reletd आर्टिकल लिखने के पैसे देती है .
Newsdogs से पैसे कमाने के लिए आपको mp.newsdos.today पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होगा .जिसके approve होने के बाद आप इस पर आर्टिकल पब्लिश कर सकते है .जिसमे 1000 रूपये कमाने के बाद आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है .इस पर काम करना बेहद आसान है .मैंने इस पर 6 महीने तक काम किया है. newsdog से पैसे कैसे कमाए से Releted एक पोस्ट पहले से लिखी आप इस लिंक पर जाकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है .
Newsdog क्या है ? Newsdog से पैसे कैसे कमाए ?
- Uc News पर आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए .
Uc News भी Newsdog की तरह है .जिस पर आप अपने आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है .Uc news पर भी आपको पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा .जिसके approve होने के बाद ही इस पर अपने आर्टिकल पब्लिश कर सकते है .आर्टिकल जितना ज्यादा पढ़ा जाएगा उतना ही जयादा आपको पैसा मिलेगा .यहा पर आपको डॉलर में Pay किया जाता है आपके अकाउंट में 50 डॉलर पूरे होने आप use अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है .ये wemedia भी आपको Permonth के हिसाब से Payment करती है .
- ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है .अगर आपके इन्टरनेट का बहुत अच्छा ज्ञान है .आप एक क्वालिटी पूर्ण आर्टिकल लोगो को दे सकते है .तो आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उससे अच्छा खासा पैसा earn कर सकते है .
दोस्तों ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए इसमें आपको अपना खुद का एक ब्लॉग बनाना होता है .जैसे मैंने इस ब्लॉग Rojgarcareer.info को बनाया है .ब्लॉग या वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है .आप चाहे तो ब्लॉगर जोकि एक फ्री प्लेटफार्म है उस पर अपना ब्लॉग का निर्माण कर सकते है .
ब्लॉग बनाकर उससे relted एक अच्छा सा डोमेन खरीदकर use अपने ब्लॉग से जोड़ना होता है .उसके बाद बारी आती है .पोस्ट लिखने की अब आप उस पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करे .
फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये ?
दोस्तों आज की ये पोस्ट आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए आपको कैसा लगा .कमेंट करके जरुर बताये .इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए या फिर make money online से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे .धन्यवाद .
Sir koi aisa tarika bataye jisse lakho mahina kamaya ja sake
Bhai lakho kamane ke liye blogging aur youtube behtar hai…jo is post me aapko btaya gaya hai…
Bhai Mera pan card nhi hai abhi Kya karu uska colom khali chod du kua
atricle likhkar paise kamane ke bare me achi jankari di hai kya sach me ghar baithe article likhar paise kamaye ja skte hai aur kitne