(सौभाग्य योजना Online) Shoubhagya Yojana Kya Hai ? सौभाग्य योजना आवेदन कैसे करे ?

Advertisements
सौभाग्य योजना Online Form। सौभाग्य योजना wikipedia। सौभाग्य योजना फॉर्म सौभाग्य योजना। 
 राजस्थान प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना। प्रधानमंत्री बिजली फ्री कनेक्शन। प्रधानमंत्री scheme । प्रधानमंत्री योजना । फ्री बिजली कनेक्शन योजना । Soubhgya Yojna। Pradhanmantri sahaj bijli har ghar yojna 

Shoubhagya Yojana Kya Hai ?सौभाग्य योजना आवेदन कैसे करे ?

Shoubhagya Yojana Kya hai,online avedan Kaise Kare
Shoubhagya Yojana Kya hai 

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है सौभाग्य योजना “के बारे में किसौभाग्य योजना क्या है ? प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना क्या है।, शौभाग्य योजना में Online आवेदन कैसे करे ,


प्यारे देशवाशियों क्या आप जानते है ? कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अभी हाल में हीसौभाग्य योजना “की शुरू आत की है ,इस योजना के अंतर्गत हर गरीब को अब मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे ,इस योजना का उददेश्य हर गरीब परिवार को 31 मार्च  २०१९ तक बिजली  कनेक्शन प्रदान करना  है
सौभाग्य योजना का उददेश्य 
आज भी हमारे देश में कई ऐसे गाँव है ,जहा लोग अभी भी बिना बिजली के अपना जीवन यापन कर रहे है ,उस गाँव या तो बिजली नही है या फिर गरीबी के कारण बिजली कनेक्शन लेने में असमर्थ  है ,ऐसे लोगो के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने शौभाग्य योजना हर घर बिजली बिल योजना की शुरुआत की है  । इस योजना का पूरा नाम सहज  बिजली हर घर योजना ,जिसका सीधा मतलब की गरीब परिवारों को बहुत ही सहज व मुफ्त में बिजली प्रदान करना है ,
ग्रामीण इलाकों और गरीब परिवारों में सभी  परिवारों वो चाहे एपीएल हो BPL कार्ड धारक हो इया योजना के तहत दोनों परिवारों को लाभ मिलेगा .


शौभाग्य योजना के तहत करीब 4 करोड़ लोगो को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा ,जिसके लिए सरकार गाँव गाँव में शिविर आयोजित करेगी .
इसे भी पढ़े 

  1. प्रधानमंत्री ग्रामीणआवास योजना 2018 List में अपना नाम कैसे देखे
  2. बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण bank account balance कैसे चेक करे 
  3. उत्तर प्रदेश बिजली (Electricity Bill) बिल कैसे चेक करे 
  4. उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल कैसे देखे अपने मोबाइल में
  5. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 में अपना नाम कैसे देखे
  6. घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करते है ? जाने आसान तरीका 
सौभाग्य योजना के तहत क्या क्या सुविधाए मिलेगी।

 सहज  बिजली हर घर योजना के अन्तर्गत फ्री कनेक्शन ,5 एल ई डी लाइट ,एक पंखा ,एक बैटरी , देने की योजना है ,और इस योजना के तहत सरकार बिजली उपकरणों के मरम्मत का खर्च भी ५ साल वहन करेगी ,

जानकरी के लिए बता दे जिनलोगो का नाम २०११ की जनगणना में शामिल हो उनको इस योजना के तहत फ्री में कनेक्शन दिए जायेंगे ,जबकि इस जनगणना से छूटे व्यक्तियों को मात्र 500 रूपये में बिजली कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे ,जोकि आप सभी 10 आसान  किस्तों में चूका सकेंगे।

प्रधानमंत्री योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज 
 1 आवेदक के पास Adharcard का होना जरुरी है
2 पैन कार्ड अगर हो तो
३ आवेदन कर्ता के पास bpl कार्ड होना भी जरुरी है।
4 एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना , Online आवेदन कैसे करे 
 इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप चाहे तो यहाँ से आवेदन कर सकते है ,
आवेदन करने  केलिए यहाँ पर क्लिक करे। 

इस website पर जाने के बाद आपके सामने एक page होगा ,जिसमे आपको अपनी पूरी जानकरी सही सही 
भरनी होगी.
(सौभाग्य योजना Online) Shoubhagya Yojana Kya Hai ? सौभाग्य योजना आवेदन कैसे करे ? 2

 User Name  यहाँ पर अपना नाम डाले
Mobile Number- यहाँ पर मोबाइल नंबर डाले 
Email –  अपना ईमेल लिखे
 Passward –  कोई passward बनाये ,
 Re – Type Passward – दोबारा Passward लिखे

इसके बाद  Signup पर क्लिक कर दे 
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना , ऑफलाइन  आवेदन कैसे करे  प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (शौभाग्य योजना ) में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बिजली केंद्र पर जाना होगा .

वहा से आपको शौभाग्य योजना एक फॉर्म लेना होगा ,जिसमें अपनी पूरी जानकरी भरनी  होगी ,और फार्म के साथ में अपनी फोटो , आधार कार्ड फोटो Copy ,राशनकार्ड फोटो copy भी लगाये

पूरी जानकारी पूरा  करने के बाद उसे अपने एरिया के जे० ई० से वेरीफाई करना पड़ेगा ,जिसके एक दिन बाद आपके घर आकर बिजली मैन बिजली कनेक्शन कर जाएगा . इस तरह से आप ऑफलाइन भी शौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन कर सकते है .


दोस्तों यदि आप ऐसे उपयोगी योजनाओ के बारे रोजाना जानकारी चाहते है तो हमारे website को रोजाना पढ़िए ,और जानकारियों से अपडेट रहिये .
अगर आपका शौभाग्य योजना क्या है ?प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना online आवेदन कैसे करे  से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे कमेंट करे ,हम जवाब जरुर देंगे जोकि आप को इसी पोस्ट मिल जायेगा .धन्यवाद 

COMMENTS