Khelo India Programme 2018 Kya Hai
दोस्तों आप सभी जानते है कि हमारे दैनिक जीवन में खेल का कितना महत्व है .इसीलिए आज हम इस पोस्ट में केंद्र सरकार का Khelo India Programme क्या है ? khelo India Registration कैसे करे ?के बारे में बात करेंगे .
अगर यहाँ पर देशो की बात करे तो आज पूरे विश्व में खेल Game अपना अलग स्थान बनके रखा है .हमारे India के युवा में GAME का कम क्रेज नहीं है .लेकिन किसी खिलाडी या युवा को अपना करियर बनाने के बहुत ही कम मौके मिलते है .
जिसकी वजह से आज हमारे देश के प्रधानमंत्री और खेल मंत्रलाय ने( Ministry Of Youth affairs And Sports ) (युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ) Khelo India Program scheme लांच किया है .जिसका क्रेज युवाओ के चढ़कर बोल रहा है .
Khelo India Programme 2018 क्या है ?
Khelo India program केंद्र सरकार के द्वारा लांच एक ऐसी scheme है .जो हमारे देश के कोने कोने युवाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी .
खेलों में व्यापक स्तर पर प्रतियोगिता लेन और देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्रालय १५ जनवरी khelo India School games 2018 की शुरुआत की .और साथ ही Khelo India औंथेम की शुरूआत की .
इस औंथेम को लुइ बैंक ने तैयार किया था .
Sab KheloSab Jeeto Games 2018
हमारी केंद्र सरकार का मानना है की हमारे देश के युवा में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है .परन्तु कई बार पैसो और सुविधाओ की आभाव में हमारे बच्चे खेलों में अपना प्रदर्शन नही दिखा पाते है .आज बस जरुरत है ..उस प्रतिभाओ को पहचानना और उन्हें हुनर दिखने का मौका देना .इसीलिए केंद्र सरकार ने khelo india योजना की शुरुआत की है .ताकि हमारे देश के भी नौजवान खेलों में अपना प्रदर्शन प्रदर्शित कर सके
खेलों इंडिया scheme क्या है ?
Khelo India Program 2018 के तहत खेल मंत्रालय हर साल 1000 खिलाडियों का चयन करेगी जिसमे से प्रत्येक खिलाडी को 8 साल तक 5 -5 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी .इस योजना के तहत चयनित खिलाडियों को उच्च कोटि की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ,जिससे आने वाले सालो में हमारा देश भी पदको की सूची में पीछे नही रहेगा .
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
- इन्टरनेट से फ्री कॉल कैसे करे किसी भी मोबाइल पर
- किसी MEDICINE के बारे में पूरी जानकारी कैसे पता करे….कौन सी दवा किस रोग की है
- True Caller Se Apna Name Aur Mobile Number Kaise Hataye jane Hindi Me
Khelo India Programme गेम लिस्ट 2018
khelo india प्रोग्राम का प्रथम आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम ,इंदिरागांधी स्टेडियम,मेजर ध्यानचंद स्टेडियम जैसे कई स्थानों पर आयोजित होगा .
khelo india स्कूल गेम में 16 खेल विधाए शामिल होंगे जो अग्रलिखित है.तीरंदाजी ,बैडमिंटन,मुक्केबाजी ,बास्केटबॉल ,जिम्नास्टिक ,हाकी ,जुडो ,कबड्डी,खो खो ,निशानेबाजी ,तैराकी ,बालीबाल ,भर्तौत्तोलन ,और कुश्ती आदि शामिल है .
31 जनवरी २०१८ को शाम 5 बजे से इस कार्यक्रम का पहला आयोजन किया नै दिल्ली में किया जायेगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और Hotstar जैसे चेंनेल पर पर किया जायेगा इस कर्यक्रम का समापन 8 फरवरी २०१८ को होगा
खेलों इंडिया योजना की पात्रता
इस योजना में आवेदन करने हेतु आवेदक की उम्र कम से कम 10 वेर्ष होनी चाहिये
वह मात्र एक ही खेल में भाग लेना चाहता है उसमे पूरी तरह रूचि होनी चाहिए
Khelo India Programme 2018 योजना के लाभ
इस योजन के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से 1000 युवा खिलाडी चुने जायेंगे ,जिन्हें 8 सालो में 5 लाख की प्रोतसाहन राशी प्रदान की जाएगी .
khelo india प्रोग्राम का सञ्चालन लगभग २३ जनपदों में शुरू हो चूका है
इस योजना के तहत 10 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो को शारीरिक फिटनेस के अभियान में शमिल किया जायेगा .
खेलो इंडिया कार्यक्रम योजना ऑनलाइन आवेदन 2017-18(sab khelo sab jito )
Khelo India Program भाग लेने के लिए Khelo India Program की Offcial Site पर जाना होगा
Khelo India Program में रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे .
दोस्तों ये थी Khelo India Programme क्या है ,इसकी जानकारी ,दोस्तों Khelo India Programme केंद्र सरकार द्वारा लांच एक बहुत सराहनीय कार्य है ,जिसके तहत अब देश के हर युवा को दुनिया के सामने अपना हुनर दिखने का एक सुनहरा मौका प्रदान किया जायेगा .दोस्तों यह Sab KheloSab Jeeto Games की तरह है .
दोस्तों आज की यह जानकारी khelo india प्रोग्राम क्या है ? कैसी लगी ?comment करके जरुर बताये .
और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले
दोस्तों ऐसे ही ढेर सारे useful पोस्ट पढने के लिए हमारे homepage पर जाये वहा से केटेगरी का चुनाव करे