कहते है ,कि अगर आप चाँद तोड़ने की कोशिस करेंगे तो कुछ तारे तोड़ने में जरूर सफल होंगे।
आप किसी भी व्यक्ति का उदाहरण ले लीजिये ,हमेशा आप पाएंगे की बड़ा काम लिए बड़ा लक्ष्य बनाना पड़ता है, इसके लिए दृढ़ इच्छा की जरुरत होती है ,तभी वे अपने लक्ष्य को प्रपात करते है। यह कोई अनोखी बात नही है ,हम सभी जानते है की बड़ा काम करने के लिया बाद लक्ष्य बनाना पड़ता है ,और आप अगर लक्ष्य के निर्धारण के धैर्य के साथ परिश्रम करते है सफल भी होते है।
हम असफल क्यों होते है ?
एक कारण ये है हर व्यक्ति के भीतर असफल होने का डर छुपा हुआ होता है ,हम सब कही न कही डरते है की अगर हम कही इस काम असफल होते है तो लोग क्या कहेंगे , समाज का डर ,हो सकता है जो हमारे पास है वो भी चला जायेजहा तक जगहसाई सवाल है इसके लिया हमारा समाज ही जिम्मेदार है।,कहते है की देखो अम्बानी बनने चले थे आज चाय बेच रहे है। हीरो बनने थे असिस्टेंस बनकर रह गए है.बाते की अक्सर बड़े ख्वाब देखने वाले को सुनने को मिलती है।
और ये सब बातें वही करते है जिन्होंने कभी भी जीवन में जोखिम नही उठने की कोशिस नही की
कैसे करे अपने सपने पूरे ?
सपने देखिये लेकिन खुली आँखों से और उसे पूरा करने की जी तोड़ मेहनत करिये,प्लानिंग बनाये और उसे छोटे छोटे टुकड़ो में पूरा करिये,जब आपका एक एक करके सपने पूरे होने लगेंगे तब आप को खुद बा खुद विश्वास होगा की अब मेरे लिए कोई भी काम असंभव नही है,हिम्मत मत हारिये बस लगे रहिये ,तभी बड़ी सफलता मिलेगी
सपने देखना मत छोड़िये क्योकि सपने ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है
फिर जुट जाइये अपने लक्ष्य को प्राप्त कीजिये…. हमारा ये पोस्ट कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताये
कुछ और लेख जो आपको पसंद आएंगे