ऐसे में ज़रूरत है उन्हें अपना बचपन याद करने की . हो सकता है कि उन्हें बहन या भाई के साथ बिताए गए पल उन्हें यह बात याद दिलाये की पहले तो मेरी बहन और मेरे बीच ऐसा नही था अब क्यों है .अगर आप अभी बच्चे है तो आप अपनी भाई बहन के साथ प्यार बनाये रखे .क्योकि आने वाले समय में यह मौका दुबारा नही मिलेगा .
अगर आप चाहे तो इस पर क्लिक करके अपनी दोस्त/बहन को Wish Sms कर सकते है .
Happy Raksha Bandhan (Rakhi) Quotes Wishes 2019 Messages Greetings SMS Whatsapp Status In Hindi.
.ऐसे में ज़रूरत है उन्हें अपना बचपन याद करने की कैसे आप भाई बहन एक दुसरे से झगड़ते थे .फिर कुछ देर बाद ही एक दुसरे को मनाते थे ।खुशनसीब है वो जिनकी बहने होती है ।एक बार उनसे पूछिये जिनकी बहने नही है ।रक्षा बंधन के दिन उन्हें ही सबसे ज्यादा बहन की कमी महसूस होती है ।सोचते है कि काश उनकी भी एक बहन होती उनके कलाई में राखी बांधती और अपनी बहन को अच्छा सा गिफ्ट देते।
दोस्तों अगर आपकी फॅमिली कोई शिकवा शिकायत है तो उसे आगे बढ़कर दूर कर लीजिए ।ये कभी मत सोचे की अगल व्यक्ति पहले आगे बढे ।क्या पता वह अगला व्यक्ति भी आप ही की प्रतीक्षा कर रहा हो ।ऐसे में आप ऐसा न सोचें परिवार में रिश्तों की डोर ने एक दूसरे को बाधने के लिए अगर थोड़ा झुकना पड़े तो उसमें कोई बुराई नही है। क्योंकि आने वाले कुछ समयो में ये सभी बात अपने आप खत्म हो जाती है।।
26 अगस्त को आने वाले इस रक्षाबंधन के त्योहार पर अगर आपका भाई या बहन आपसे दूर है, तो उसे ये whatsapp messages, wishes और shayari भेजना न भूलें। क्योकि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2018) का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस साल रक्षाबंधन का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा।
कुछ और उपयोगी लेख :
- उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल कैसे देखे अपने मोबाइल में
- (PM आवास योजना )प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2018 List में अपना नाम कैसे देखे
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 में अपना नाम कैसे देखे
- बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण bank account balance कैसे चेक करे
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
ऐसे में आप अपने भाई या बहन से चाहे जितना भी झगड़े, लेकिन इस एक खास दिन आप उन्हें दिल से याद करना नहीं भूलते। इस खास मौके पर अपने भाई को स्पेशल फील करवाने के लिए हर बहन उसके लिए सबसे प्यारी राखी चुन कर लाती है। इसी तरह से भाई भी चाहता है कि उसकी बहन उसका लाया हुआ तोहफा पा कर खुश हो जाए।
वे भाई-बहन जो एक दूसरे से दूर हैं और रक्षाबंधन पर नहीं मिल सकते, उनके लिए यहां कुछ शानदार संदेश शायरी, मेसेज, कोट्स, फेसबुक स्टेटस और एसएमएस हैं, जो आप उन्हें भेज सकते हैं।
दोस्तों इसी के साथ आज आप लोगो के साथ इस रक्षा बंधन के शुभ अवसर आप सभी के लिए एक विडियो है पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताना ।और साथ ही चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलना :
विडियो देखे :
1#. Raksha Bandhan Shayari in Hindi
3#. रक्षाबंधन पर शायरी और मेसेज