Madhya Pradesh Ration Card List 2019 में अपना नाम कैसे देखे
हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में Madhya Pradesh Ration Card List 2018 -19 के बारे में बताने वाले है .जैसा की आप सभी जानते है .इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप सभी केंद्र व राज्य सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे आप सभी को अवगत कराते रहते है.ताकि आप सभी केंद्र व राज्य सरकार के सभी योजनाओ का पूरा पूरा लाभ उठा सके .
Madhya Pradesh Ration Card List 2019 |
आज के इस पोस्ट में हम मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 -19 (Madhya Pradesh Ration Card List 2018 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है आज के इस पोस्ट से आप जानेंगे कि .मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखे .बीपीएल कार्ड की पात्रता mp,BPL Ration Card List 2019 में किस किसका नाम शामिल है।
अगर आप मध्यप्रदेश सरकार (Department of Food, Civil Supplies and Consumer Protection Madhya Pradesh ) द्वारा जारी की गई मध्य प्रदेश में राशन कार्ड सूची 2019में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े
अगर आप मध्यप्रदेश निवासी है तो शायद आपको पता होगा। कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्य प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे और ऊपर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को बीपीएल राशन कार्ड, पीला राशन कार्ड तथा नीला राशन कार्ड प्रदान किया है .
इन्हें भी जाने :
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 में अपना नाम कैसे देखे
- Rajsthan Ration Card List 2018 में अपना नाम कैसे देखे ?
- स्वच्छता भारत मिशन शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
- मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करे जाने आसान तरीका (सभी स्टेट )
ये सभी राशन कार्ड मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आय के आधार पर दिए गए हैं।आप यह मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (Madhya Pradesh Ration Card List) घर पर बैठकर आसानी से अपने मोबाइल computer पर राशन कार्ड लिस्ट 2018 चेक कर सकते है .
मध्य प्रदेश राशन कार्ड से सूची के लाभ :
आप सभी को पता होगा की राशन card लिस्ट में नाम होने से आपको सभी सरकारी सेवाओं को लाभ दिया जाएगा .
- राशन Card सूची में नामे होने से आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है .
- राशन Card सूची में नाम होने से आप सरकारी गल्ले की दूकान से सस्ते में गेहू ,चावल ,चीनी ,दाल इत्यादि खाद्य पदार्थ खरीद सकते है .
- राशन Card सूची का उपयोग आपको बैंक खाता खुलवाने में ,बिजली कनेक्शन,गैस कनेक्शन किया जाता है .राशन Card सूची में नाम होने से आप इन सेवाओं का लाभ मुफ्त उठा सकते है .
मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची की पात्रता (बीपीएल कार्ड की पात्रता mp)
मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018-19 लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया :
मध्यप्रदेश राशन Card लिस्ट में नाम मध्यप्रदेश राशन Card लिस्ट में नाम देखने के लिए
आपको स्टेप बाय स्टेप इसे फॉलो करने होंगे
- मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 देखने के लिए सबसे पहले इस लिंक http://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx पर विजिट करें
- आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा सकते है .
- इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज होगा ओपन होगा जहां पर सबसे पहले आपके District फिर Local/Body उसके बाद Gram/Panchayat फिर सबसे लास्ट में आपको अपना राशन कार्ड का प्रकार चुनना है या यहाँ पर आप All चुने
- अपनी सारी डिटेल्स भरने के बाद निचे लिखे Captcha Code को खली बॉक्स में टाइप कर Go पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपके सामने Madhya Pradesh Ration Card 2018 की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जायेगी जहा पर आप अपना नाम ढूंढ सकते है .
मध्य प्रदेश की BPL सूचि से हटाए गए परिवारों की सूची कैसे देखें :
- दोस्तों अगर आपका मध्य प्रदेश राशन card सूची में नाम नहीं है.तो आप निचे बताये गए टिप्स को fallow करके हटाए गए परिवारों की सूची देख सकते है .
- मध्य प्रदेश की BPL राशन कार्ड सूचि में हटाए गए परिवारों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक http://bpl.samagra.gov.in/BPLRegister/Public/Removed_BPL_Families.aspx पर क्लिक करना होगा क्लिक करना होगा
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा .जहा पर आपको पहले की तरह अपना जिला, फिर स्थानीय निकाय, फिर ग्राम पंचायत/ जोन, और फिर गाँव /मुहल्ला का चयन करें इसके बाद सूची देखें बटन पर क्लिक करें |
- सूची देखें बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने हटाये गये परिवारों की सूची आ जायेगी .जिसमें आप समग्र परिवार-आईडी, मुखिया का नाम, पता, उस परिवार में सदस्यों की संख्या, किस दिन और किसके द्वारा हटाया गया सभी जानकारी आप आसानी से देख सकते है .