उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुत्रियों की विवाह सहायता हेतु “उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना “की शुरुआत की है .यह एक वित्तीय सहायता योजना है .जिसके अन्तर्गत लडकियों के विवाह हेतु उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है .यह योजना सभी वर्गों की लडकियों के ऊपर लागु है .उत्तर प्रदेश सरकार ने शादी अनुदान योजना के अतिरिक्त सामूहिक विवाह योजना की भी शुरुआत की है।
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना,के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना क्या है ?शादी अनुदान योजना क्या है ? विवाह अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
विवाह हेतु अनुदान योजना की पूरी जानकारी
दोस्तों आप सभी जानते है की एक पिता के लिए अपनी पुत्री का शादी करना बहुत बड़ा काम होता है ,बहुत ही मुश्किल काम होता है ,क्योकि आज इस समय में शादी का खर्चा काफी बढ़ गया है .ऐसे में गरीब परिवार पुत्री की शादी बड़ी ही मुश्किल हालात में करता है .जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है ,ताकि गरीब परिवार भी अपनी पुत्री की शादी आसानी से कर सके .
दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको online आवेदन करना होगा.आवेदन करने के बाद आपका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा जिसके बाद आपके दिए गए account में शादी अनुदान की राशि transfer कर दी जायेगी .उत्तर प्रदेश सरकार ने लडकियों की शिक्षा समाज में आगे आने के लिए इस योजना की शरूआत की है
आज आपको इस पोस्ट में निम्नवत जानकारिया दी जाएगी .
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना क्या है ?
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना की पात्रताए क्या है ?
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ?
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में online आवेदन कैसे करे ?
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में आवेदन पत्र की स्थिति कैसे चेक करे ?
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच एक योजना है जो लडकियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है .
इस योजना के अन्तर्गत online आवेदन मांगे जाते है .जो लड़की की शादी 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक किया जा सकता है .जिसके लिए कुछ पात्रताए निर्धारित की गयी है .जो हम आगे जानेंगे .
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना की पात्रताए क्या है ?
- शादी अनुदान योजना में केवल गरीबी रेखा के निचे वाले आवेदन कर सकते है .ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय 46080 (ग्रामीण क्षेत्रो के लिए ) ,56460 (शहरी क्षेत्रो के लिए ) है वो अपनी अपनी पुत्री के लिए शादी अनुदान योजना कला लाभ उठाने के लिए online आवेदन कर सकते है .
- वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन पाने वाले माता पिता को income सर्टिफिकेट लगाने की कोई आवश्यकता नही है .
- पिछड़ा वर्ग आवेदन कर्ता को Caste Certificate देना अनिवार्य है .
- आवेदन कर्ता को बेटी का adharcard ,आयु प्रमाण पत्र ,इत्यादि की सबमिट करना जरुरी है .
- इस योजना में शामिल लडकियों की उम्र 18 व लड़के की उम्र 21 होना जरुरी है .
- इस योजना का लाभ एक परिवार में केवल दो पुत्रियों को दिया जाएगा .
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ?
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में कन्या विवाह हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 30000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ?
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में online आवेदन कैसे करे ?
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में online करने के लिए आपको बस इस लिंक पर जाना होगा .(स्क्रीन शॉट देखे )लिंक पर जाने के लिए यहाँ परा क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जहा पर आपको अपने वर्ग के अनुसार लिंक को चुनना है
- अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको तीन Categories दिखाई देंगे
- सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
- अन्य पिछड़ा वर्ग
- अल्पसंख्यक वर्ग
- इन तीनो categories में से आप जिस category में आते है उस का चुनाव करे उस पर क्लिक करे
- केटेगरी पर क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का फॉर्म खुलेगा
- इस फार्म में अपनी पूरी details आपको सही सही भरकर सबमिट कर देना है .
- और अधिक जानकारी के लिए Toll Free Number – 18004190001 पर कॉल कर के शादी योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर कोई गलती हो जाती है .तो उसे सबमिट करने से पहले सुधार जा सकता है .
- आवेदन करते समय आवेदन में मांगे गए सभी details देना अनिवार्य है .
उत्तर प्रदेश विवाह/शादी योजना में आवेदन पत्र की स्थिति कैसे चेक करे ?
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में आवेदन पत्र की स्थिति पता करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा लिंक पर जाने के लिए यहाँ परा क्लिक करे
- जहा पर आपको district में अपना district चुनना होगा .account नंबर में आवेदन करते समय दिया गया account नंबर लिखना है
- उसके आवेदन करते समय जो रजिस्ट्रेशन संख्या मिली थी उसे भरना है .
- उसके बाद search पर क्लिक कर देना है .इसके बाद आपके सामने जो result आएगा उसमे आप अपने आवेदन पत्र की स्थिति देख सकते है .
तो दोस्तों ये थी विवाह हेतु अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे में जानकरी .इस पोस्ट में आप सभी को “उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना “के बारे पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है .अगर फिर कोई और जानकारी इस योजना से सम्बन्धित जानना चाहते है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है आपको ये जनकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये .ताकि हम रोजाना ऐसे ही पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहे .धन्यवाद.
काफी अच्छा लिखे है।।।भाई।।।
Thanks bhai…
Sir documents mummy k Laga skte h ya nhi Papa drink krte h or koi bhi document nhi bnate h…adhar h Papa bs or kuchh nhi h
Aavedan patra me magi gayi document hi manya hoga.ek bar aavedan patra dekhe.