मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश
कन्या सुमंगला योजना क्या है:कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए लागू की गयी महत्वकांक्षी योजना है ,जिसके अंतर्गत बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक की पढाई तक 6 बार में 15000 रूपये प्रदान किये जायेंगे ,तो आज के पोस्ट में हम आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के बारे में पूरी डिटेल्स में बात करेंगे,जैसे कि –कन्या सुमंगला योजना क्या है ,कन्या सुमंगला में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे,कन्या सुमंगला योजना एप्लीकेशन फॉर्म,कन्या सुमंगला पात्रता ,कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश अहर्ता ,जरुरी दस्तावेज,UP Kanya Sumangala Yojana 2019 इत्यादि .
Kanya Sumangla Yojana |
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश क्या है What is Kanya Sumangla Yojana Up
इस योजना को कन्याओं के हित में रखकर बनाया गया है और इसमें सिर्फ यूपी की बेटियों को लाभ मिलेगा.Kanya Sumangala Yojana का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश की बेटियों का उत्थान,बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना साथ ही समाज में बेटियों को आगे बढ़ाना ही इस योजना का मकसद है .दोस्तों यदि आप भी Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए.आपको Kanya Sumangala Yojana के बारे में पूरी जानकरी दी जायेगी .हम आपको Kanya Sumangla Yojana (UP) की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में देने जा रहे हैं | हाल ही में योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू कर दी गई है .
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखे
- प्रधानमंत्री शौचालय योजना 2019 में अपना नाम कैसे देखे
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से
- 59 मिनट में बिज़नेस लोन कैसे ले
- प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2018 List में अपना नाम कैसे देखे
- प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना क्या है ,मिलेंगे 3000 रूपये
- बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के दिन प्रदेश भर में ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत कर दी। इसके तहत हर गरीब बेटी को जन्म से स्नातक पढ़ाई करने पर अलग अलग चरणों में कुल 15 हजार रुपये मिलेंगे।कन्या सुमंगला योजना लांच करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बल देगी।योजना के तहत तीन लाख सालाना आय वाले परिवारों की बालिकाओं को जन्म के समय 2000 रुपए, एक वर्ष के टीकाकरण पूर्ण करने पर 1000 रुपए, कक्षा-1 में प्रवेश के समय 2000 रुपए, कक्षा-6 में प्रवेश के समय 2000 रुपए, कक्षा-9 में प्रवेश के समय 3000 रुपए और दसवीं व बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर डिग्री या दो वर्षीय या अधिक के डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश लेने पर 5000 रुपए एकमुश्त प्रदान दिए जाएंगे। ऐसे लाभार्थी पात्र होंगे जिनका परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो। परिवार में अधिकतम दो बेटियों को इसका लाभ मिलेगा।
यूपी कन्या सुमंगला योजना आवेदन लिए जरूरी कागजात
- राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो)
- आधार कार्ड (माता-पिता अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) PAN कार्ड Voter ID Driving Licence Passport बैंक पासबुक
- परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )
- बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)
- बैंक पासबुक .गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो),मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता की अहर्ताएं
- लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा
- किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
- परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों।
- किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।
- यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।
कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
कन्या सुमंगला योजना पहले ऑफलाइन होता था ,लेकिन सरकार ने अभी हाल में धनतेरस के दिन इस ऑनलाइन प्रक्रिया कर दी है ,अब आप घर बैठे ही Kanya Sumngala Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .तो चलिए जानते है उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कैसे करे स्टेप By स्टेप
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- कन्या सुमंगला योजना की अधिकारिक वेबसाइट का नाम https://mksy.up.gov.in है |
- अब आपको Quick Links या शीघ्र संपर्क सेक्शन में जाकर ‘Citizen Services Portal या नागरिक सेवा पोर्टल ऑप्शन में “Apply Here” पर क्लिक करना है।
- आप चाहे तो आवेदन प्रक्रिया पर क्लिक करके आवेदन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है .
- अब I Agree पर tick करके Countinue पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा जहा पर आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरनी है जैसे-नाम,पता,पासवर्ड ,बालिका के साथ रिश्ता इसके साथ ही यहाँ पर एक मोबाइल नंबर भी डालना जरुरी है ,जिस पर एक OTP जायेगी
- उस OTP को वेरीफाई करना है
- OTP वेरीफाई करने के बाद अब आपको लॉग इन करना करना है
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने दूसरा फार्म खुलेगा .
- जहा पर अब आपको अपना नाम पता ,आय ,बैंक अकाउंट नंबर ,और साड़ी जानकारी सही सही भरकर फार्म को सबमिट कर देना है .एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें .
- बस आपका फार्म मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन हो चूका है .