राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे How To Check Rajsthan Electricity Bill

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे How To Check Rajsthan Electricity Bill

Advertisements

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे। How To Check Rajsthan Electricity Bill 

 Rajsthan Electricity Bill,bijli ,electricity bill

राजस्थान बिजली बिल

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी देख रहे है कि  कुछ समय से इस ब्लॉग पर  बिजली बिल कैसे चेक करे व बिजली बिल कैसे जमा करे से रिलेटेड मैंने कई आर्टिकल पब्लिश किये है .दोस्तों आपको बता दे इस ब्लॉग पर बिजली बिल  ऑनलाइन कैसे चेक व जमा करे की एक सीरिज चल रही है .जिसमे मैंने पहले ही कई राज्य जैसे की उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखे ,नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करे ,उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करे,हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे  से Releted पोस्ट पब्लिश किये है .इसी कड़ी में आज बारी है राजस्थान की .तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Rajsthan Electricity Bill के बारे में बात करेंगे कि कैसे घर बैठे राजस्थान बिजली बिल चेक व जमा करे.

इस पोस्ट से  आप राजस्थान के किसी भी जिले का बिजली बिल चेक कर सकते है .आप सभी जानते है राजस्थान के अलग जिलो में कई बिजली कंपनियां बिजली सप्लाई करती है .लेकिन कोई बात नही चाहे आप राजस्थान के किसी भी जिले में निवास करते हो चाहे आप किसी भी बिजली बितरण कंपनी से विद्युत् कनेक्शन लिए हो आप इस पोस्ट से सभी जिलो की बिजली बिल चेक व जमा कर सकते है .

राजस्थान में सप्लाई देने वाली बिजली वितरण कंपनियां

  • Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd(Avvnl)
  • Bharatpur Electricity Services Ltd(BESL)
  • Bikaner Electricity Supply Limited
  • JVVNL-Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd 
  • JodhpurVidyutVitran Nigam Ltd(JDVVNL)
  • Kota Electricity Distribution Ltd(KEDL)
  • TPAjmer Distribution Ltd(TPADL) 

राजस्थान Electricity Bill (बिजली बिल )कैसे चेक व जमा करे ?

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है राजस्थान में कई सारी कम्पनियां विद्युत् सप्लाई करती है .उनके अलग अलग वेबसाइट है .इसी वजह से राजस्थान के प्रत्येक जिले का बिजली बिल चेक करने का तरीका अलग है .आप चाहे तो आप अपने विद्युत् बितरण कम्पनी की साईट पर जाकर बिजली बिल चेक कर सकते है .

लेकिन इस तरह से आपको परेशानी का सामना कर पड़ सकता है .इसी लिए राजस्थान विद्युत् बिल चेक करने के लिए हम Paytm App का इस्तेमाल करेंगे .इसके इस्तेमाल से चाहे आप राजस्थान के किसी भी जिले में निवास करते है आप आसानी से एक ही स्थान पर इस App से बिजली बिल चेक व जमा कर सकते है .
अगर आप इन्टरनेट यूजर है तो paytm का नाम जरुर सुना होगा .फिर भी अगर आप जानना चाहते है कि Paytm क्या है तो यहाँ क्लिक करके जान सकते है 
अब चलिये सीखते है Paytm Se Bijli Bill Kaise Check Kare 
Paytm से बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे

दोस्तों Paytm से बिजली बिल चेक व जमा भी कर सकते है .Online Electricity Bill Check /Payment paytm के माध्यम से करना बेहद आसान है.आप बस कुछ ही मिनटों आप Paytm से Online Electricity Payment कर सकते है .तो चलिए जानते है .Paytm से Online Bijli Bill Kaise Jama Kare 

                                   राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे How To Check Rajsthan Electricity Bill 4
  • Electricity सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना स्टेट (राज्य ) चुनना है .
  • अब राज्य चुनने के बाद आपको Electricity Board चुनना है जैसे मैंने 
  • Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JVVNL) को चुना है .
  • अब last में अपना K Number लिखे और Procced पर क्लिक करे
  • K Number आपको आपके बिजली बिल में मिल जायेगी
    Procced पर क्लिक करते ही आप देखेंगे आपकी सारी डिटेल्स दिखने लगेगी .
राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे How To Check Rajsthan Electricity Bill 5
  • जिसमे सबसे निचे आप देख सकते है की आपका बिजली बिल कितना बकाया है जैसे मेरा 2704 बिजली बिल अभी बकाया है .
  • अब अगर  आप Electricity Bill Payment करना चाहते है इसके  लिए दोबारा procced पर क्लिक करे .
  • आप चाहे तो उचित Promocode चुनकर आप कैशबैक भी पा सकते है अब आप Procced To Pay पर क्लिक करे
  • आप के सामने Debit card से Electricity Bill Payment के आप्शन आ जायेंगे .आप यहाँ पर अपना Debit Card डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक करे और सभी प्रक्रियाये पूरी कर अपना बिजली बिल Payment कर दे .
राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे How To Check Rajsthan Electricity Bill 6

COMMENTS (5)

  • comment-avatar

    Jabardast post, Online bill jma karne ke baare me isse behtar jankari aur kahan mil sakti hea?

  • comment-avatar

    310343020286

  • comment-avatar
  • comment-avatar

    K no -210525025996 Bill deposit how many rd on date

  • comment-avatar

    आप paytm पर जाकर आपने बाकि बिजली बिल की जानकारी चेक भी कर सकते है और जमा भी कर सकते है।