आज विज्ञान ने हर एक क्षेत्र में तरक्की कर ली है,ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहा पर विज्ञानं ने जगह न ली हो,,आज हर एक देश विज्ञानं के दम पर ही विकास की राह पर है
आज विज्ञानं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहा पर ये आसमान न छुआ हो..हर दिन नए नए अविष्कार हो रहे है उनमे से एक अद्भुत अविष्कार रोबोट है ,रोबोट को हम मशीनी मानव की संज्ञा दे सकते है क्योकि ये बिलकुल मनुस्य की तरह दीखते है , लेकिन इसमें कृत्रिम बुद्धि होती है
हर काम के लिए वैज्ञानिकों ने रोबोट बना लिए हैं जो किसी भी मुश्किल कार्य कार्य को चुटकियो में कर देते है
बात करे होलीवूड फिल्मो की उसमे आने वाले समय में रोबोट से होने वाले सरे कार्यो को दिखया जाता है
लेकिन अभी तक रोबोट को अपने आप से मनुष्य की तरह सोचने समझने की शक्ति नहीं है अगर आने वाले समय में रोबोट को भी मानव की तरह सोचनेकी, चुने से से लेकर भावनाएं महसूस करने तक की क्षमता विकसित कर ले जाते है तो वो दिन दूर नहीं जब रोबोट मानव से शारीरिक सम्बद्ध बनाएगा
आज एक से बढ़कर एक रोबोट हैं, जो बिलकुल इंसान की तरह सोचते है बातें करते हैं। मगर, एक इंसान और रोबोट के बीच प्यार हो, सेक्स हो, इसके लिए रोबोट को और अधिक सोचने और समझने की शक्ति प्रदान करनी होगी
अब बात करे रोबोट फिल्म की जिसमे रोबोट को हीरोइन से प्यार हो जाता है और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है
रोबोट के साथ प्यार और सेक्स की ये कल्पना करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है लेकिन ये कब हकीकत में बदल जाये कुछ भी खा नहीं जा सकता
तब भी विज्ञानं ने आज सेक्स के क्षेत्र में ऐसे ऐसे अविष्कार किये है जिनसे आप यौन सुख तो प्राप्त कर सकते है लेकिन एक स्त्री और पुरुष के बीच सम्बन्ध स्थापित करके जो सुख मिलता है उसकी कल्पन करना मुश्किल है
वैज्ञानिको ने अब तक न जाने कितने सेक्सुअल अहसास प्राप्त करने लिए तमाम अविष्कार किये है हम बात करे
2009 रियल टच नाम के खिलौने की जोकि मनुष्य को एक सेक्सुअल अहसास कराता है
लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब रोबोट सारे कार्यो के साथ साथ मानव को यौन सुख भी प्रदान करेगा
लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब रोबोट सारे कार्यो के साथ साथ मानव को यौन सुख भी प्रदान करेगा
article source -amarujala.com
आपको क्या लगता है आने वाले समय में क्या ऐसा संभव हो सकता की रोबोट शारीरिक सम्बन्ध बनाये
आप को हमारा ये पोस्ट कैसा लगा अपने विचार व सुझाव अवश्य दे धन्यवाद !