Xiaomi Redmi में हमेशा के लिए Only 4G/3G Mode कैसे सेलेक्ट करे
क्या आप भी Xiaomi Redmi (श्योमी रेड्मी ) फ़ोन का इस्तेमाल करते है,अगर हां तो हो आपने Redmi Network Problem से सम्बन्धित इन सवालो का जवाब जानना चाहा होगा .जैसे Mi Phone Me Only 4G Mode Kaise Setup Kare, Redmi Phone Only 3G Mode Kaise Enble Kare,या Mi Phone Me Only 4G Select Kare,How To Select Only 4G Mode In Mi Phone,How to enable 4G on Xiaomi Redmi Note 4,How To Select Only 4G Mode In Mi Phone
आज अपने देश में Redmi Phone को इस्तेमाल करने यूजर की संख्या करोडो में है ,और सबको नेटवर्क से समन्धित ये समस्याए आती है कि आपका एरिया में 4G नेटवर्क होने के बावजूद भी आपके मोबाइल में 2G नेटवर्क रहता है ,और चाहते हुए भी Internet को तेजी से Access नही कर पाते है ,
Xiaomi Redmi Phone Me Only 4G/3G Setting Kaise Kare
आज तक Mi ने जितने भी फ़ोन लांच किया है,सभी में Preferred Network का आप्शन दिया रहता है ,Preferred Network का मतलब है आपके एरिया में अगर 4G नेटवर्क है तो पहले आपका Phone 4G नेटवर्क को एक्सेस करेगा ,अगर 4G Network नही है तो 3G नेटवर्क को एक्सेस करेगा ,
इसे भी जाने :
घर बैठे बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से
ऐसे करे फोटो videos save कभी नहीं होगा delete
एक मोबाइल पर दो whatsup account कैसे चलाये
बिना पासवर्ड जाने किसी भी फ़ोन की गैलरी फोटो कैसे देखे
Facebook Study App क्या है,Facebook Study से पैसे कैसे कमाए
लेकिन वास्तव में ऐसा होता नही ,आपके एरिया में 4G Network होने के बावजूद भी आपका MI Phone 2G नेटवर्क एक्सेस करता है ,ऐसे में हमारे दिमाग में ये बात आती है कि,आखिर Redmi Phone में हमेशा के लिए 4G/3G नेटवर्क कैसे सेलेक्ट करे ,या MI Phone Me Only 4G Network Kaise Choose Kare.तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे ?
इसके लिए आपको एक कोड डायल करना होगा ,जिसके बाद आप फ़ोन के Network setting में पहुच जायेगे,जहाँ पर आप आपने अनुसार अपने Mi Phone से किसी भी नेटवर्क को choose कर सकते है ,
तो चलिए जानते Mi Phone Me Only 4G Mode Kaise Setup Kare स्टेप By स्टेप
How to Select 4G Only on Xiaomi Redmi Phone
- सबसे पहले आपको अपने MI Phone में *#*#4636#*#* डायल करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर फ़ोन सेटिंग आ जाएगी (आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है )
- अगर आपका पहले वाले सिम को Only 4G/3G करना चाहते है तो Phone Information 1 को choose करना होगा ,अगर दुसरे सिम को Only 4G/3G करना चाहते है तो Phone Information 2 को choose करना होगा (आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है )
- Phone Information को सेलेक्ट करते ही आपके सामने नेटवर्क सेटिंग का आप्शन आएगा ,जहाँ पर अब आपको अपना मन पसंद नेटवर्क चुनना है
- आप स्क्रीन को जब स्क्रॉल करेंगे तो देखेंगे Set Preferred Network Type में LTE/GSM auto (PRL) चुना गया होगा (आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है )
- अब अगर आपको अपने फ़ोन पर हमेशा 4G नेटवर्क चाहते है तो LTE/GSM auto (PRL) को LTE Only करना होगा (आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है )
- और अगर अपने फ़ोन पर हमेशा 3G नेटवर्क चाहते है तो LTE/GSM auto (PRL) को WCDMA Only करना होगा (आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है )
- ये दोनों आप्शन आपको उसी नेटवर्क लिस्ट में मिल जाएगी ,बस आपको नेटवर्क लिस्ट को ध्यान से देखना होगा .
- इस तरह से आप हमेशा के लिए अपने Mi Phone Me Only 4G/3G Enable कर सकते है .
Mi Phone में Only 4G Mode सेलेक्ट करने पर आने वाली समस्याएँ
अगर आपका फ़ोन LTE Volte/ 4G Volte नेटवर्क सपोर्ट करता है तो आप इस नेटवर्क पर इन्टरनेट और Voice Calling दोनों का इस्तेमाल कर सकते है .लेकिन Mi के पुराने फ़ोन Modol में LTE Volte/ 4G Volte सपोर्ट नही करता है .तो हो सकता है आपको ऐसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़े ,ठीक रहेगा कि आप Mi Phone Me Only 3G Mode Enable Kare आप के लिए बेहतर रहेगा ,इससे आप इन्टरनेट और कालिंग दोनों का इस्तेमाल कर सकते है .