हेल्लो दोस्तों मैंने पिछले पोस्ट में बताया था कि “घर बैठे मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे” .अगर आपने इस पोस्ट को नही पढ़ा है तो आप पोस्ट पर जाकर पढ़ सकते है .तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Online Bijli Bill Kaise Jama kare के बारे में जैसे कि Mobile se Bijli Bill Kaise Pay kare /Paytm Se Bijli Bill Kaise Jama karte hai .या मोबाइल फ़ोन से Online Electricity Bill Payment कैसे करे .इस पोस्ट में मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करे के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी .
बिजली का बिल (Electricity Bill) ऑनलाइन Paytm से कैसे जमा करे .
आज भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नही है की वह बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन में घंटो खड़ा रहे और आप सभी जानते है की आजकल लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे .अब चाहे Online Electricity Bill Check करना हो .या जमा करना हो दोनों काम घर बैठे मोबाइल से आसानी से हो जाते है ,आपको बिजली घर जाने की ज़रूरत नही है .आप अपने फ़ोन से ही 5 मिनट में बिजली बिल जमा कर सकते है .वो भी बड़ी आसानी से .
इसे भी पढ़े
- उत्तर प्रदेश बिजली (Electricity Bill) बिल कैसे चेक करे
- बिहार Electricity Bill Status कैसे Check करे
- उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल कैसे देखे अपने मोबाइल में
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 में अपना नाम कैसे देखे
- बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण bank account balance कैसे चेक करे
- मोबाइल से पता करे कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक (जुड़ा ) है की नही
दोस्तों आप चाहे तो Online Electricity Bill Payment करने के लिए आपको बिजली प्रदाता की Offcial site पर जाकर Payment के आप्शन को choose करके आप Online Electricity Bill Payment कर सकते है .है लेकिन ऐसा करने पर आपको थोडा मुश्किलो का सामना कर पड़ा सकता है .इसलिए आज आपको बहुत ही Online Electricity Bill Payment करने का बहुत ही सीधा व सरल तरीका बताने वाला हु.जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से Online Electricity Bill Payment कर सकते है .
Mobile Se Bijali Bill Kaise Payment Kare ?
आप चाहे किसी भी राज्य से हो आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके का इश्तेमाल कर अपनी Online Electricity Bill Check व Online Electricity Bill Payment दोनों कर सकते है .
Online Electricity Bill Payment करने के लिए हम सभी Paytm App का use करेंगे अगर आप नही जानते कि Paytm क्या है और paytm पर अकाउंट कैसे बनाये ? तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके use जान सकते है .
मुझे उम्मीद है कि आप PAYTM के बारे में थोडा बहुत जानते होंगे फिर भी जानकारी के लिए मै थोडा जानकारी दे देता हु .Paytm एक Android App है जिसकी सहायता से हम Online Electricity Bill Payment ,मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन Shoping Movie Ticket और भी बहुत कुछ का Payment करते है .
तो चलिए जानते है की Paytm Se Online Electricity Bill Payment कैसे करते है .
Paytm Se Online Electricity Bill Payment कैसे करे ?
-
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm app को ओपन करे.
- अगर आपके मोबाइल में Paytm app नही है तो आप इस पर क्लिक करके इंस्टाल कर सकते है या Playstore पर जाकर इंस्टाल कर सकते है
- अगर आप पहली बार paytm का use कर रहे तो पहले Mobile Number से Paytm पर Sign Up कर ले .
- Paytm App को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा जहा पर आपको Electricity के आप्शन को सेलेक्ट करना है .(स्क्रीनशॉट देखे )
- Electricity सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना स्टेट (राज्य ) चुनना है (उदाहरण के तौर पर मै उत्तर प्रदेश choose कर रहा हु.)
- अब राज्य चुनने के बाद आपको Electricity Board चुनना है जैसे मैंने Uttar pradesh Power Corporation Ltd(UPPCL) को चुना है .
- अब आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना है जहा पर अगर आप ग्रामीण से है तो Rural अगर शहरी से है Urban चुनेंगे
- अब अपना Account id/Consumer Number लिखे और Procced पर क्लिक करे
- Procced पर क्लिक करते ही आप देखेंगे आपकी सारी डिटेल्स दिखने लगेगी .
- जिसमे सबसे निचे आप देख सकते है की आपका बिजली बिल कितना बकाया है जैसे मेरा 2704 बिजली बिल अभी बकाया है .
- अब आप Electricity bill payment करने के लिए दोबारा procced पर क्लिक करे .
- आप चाहे तो उचित Promocode चुनकर आप कैशबैक भी पा सकते है अब आप Procced To Pay पर क्लिक करे
- आप के सामने Debit card से Electricity bill payment के आप्शन आ जायेंगे .आप यहाँ पर अपना Debit Card डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक करे और सभी प्रक्रियाये पूरी कर अपना बिजली बिल Payment कर दे .
- आप चाहे तो निचे किसी और आप्शन से जैसे Net Banking,Credit Card Etc भी बिजली बिल जमा कर सकते है .
दोस्तों ये थी मोबाइल फ़ोन से Online Electricity Bill Payment कैसे करे के बारे में जानकारी .अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते .है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे.अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.Thanks For Read !
9919654672 suman still Krishna modanwal
Kya name se bijli bill dekha ja sakta hai
bhai name se bijli bill nhi check kar sakte hai.iske liye aapko internet bijli connection number or bijli account number ki jarurat hoti hai .tabhi bijli bill check kar sakte hai ..
comment ke liye dhnywad