RBI Launch New Dsigne Of 100 Rupee
New 100 Hundred Rupee Note Launch Features
भारत सरकार 2000, 500, 200, 100 और 50 के नए नोट जारी करने के बाद अब जल्द ही 100 रूपये का नया नोट बाजार में लाने की तयारी में है। रिजर्व बैंक ने इस बात की पुष्टि की है. इस नए 100 रूपये के नोट का रंग बैंगनी और साइज आकार 66 mm × 142 mm होगा. हो सकता है ऐसे नोटों को एटीएम मशीन में लगाने हेतु एटीएम को रिकैलिब्रेट करना पड़ सकता है. इससे पहले 2000, 500 और 200 के नए नोट जारी करने के बाद एटीएम में बदलाव करनी पड़ी थी।
New 100 Rupee Note |
बताया जाता है (new 100 rupee note) का रंग लैवेंडर है. नोट पर नए लांच नोटों की तरह कुछ अलग अन्य
डिजाइन,जियोमैट्रिक पैटर्न बने हुए हैं.जिस तरह से 500 व् 2000 की नोटों पर है। नोट के पीछे ‘रानी की वाव’ की तस्वीर है.जो इस नोट को बाकि और नोटों से अलग करती है।
इस तस्वीर के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का प्रयास किया जा रहा है
रिजर्व बैंक ने यहाँ पर साफतौर कहा है 100 के पुराने नोट भी प्रचलन में रहेंगे जिस तरह 50 के नए नोट जारी
होने के बाद भी 50 के पुराने नोट भी प्रचलन में है। रिजर्व बैंक ने बताया है नए नोट लॉच करने का मकसद नए रुपए को सर्कुलेशन का बढ़ावा देना है।
रिजर्व बैंक ने यहाँ पर साफतौर कहा है 100 के पुराने नोट भी प्रचलन में रहेंगे जिस तरह 50 के नए नोट जारी
होने के बाद भी 50 के पुराने नोट भी प्रचलन में है। रिजर्व बैंक ने बताया है नए नोट लॉच करने का मकसद नए रुपए को सर्कुलेशन का बढ़ावा देना है।
कुछ और जरुरी लेख
जिससे धीरे-धीरे नए नोटों की सर्कुलेशन बढ़ाई जाएगी. ऐसा 10 और 50 रुपये नोटों के साथ पहले भी हो चूका है भी हो चुका है.रिपोर्ट के मुताबिक, 100 रूपये के इस नए नोट में निम्न खासियत होगी
आरबीआई के अनुसार 100 रुपये के नए नोट की खास बातें इस प्रकार हैं –
- इस नए नोट पर भी 100 अंक ऐसे लिखा हुआ है जिसे किसी उजाले में उस पर देखा जा सकेगा,मूल्यवर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान हो सकता है
- 100 अंक इस नोट में छुपाया गया भी छिपा भी हुआ है. और साथी देवनागरी में भी 100 अंक लिखा हुआ है.
- महात्मा गांधी की तस्वीर पहले लांच नोटों की तरह मध्य में लगी हुई है.
- बाकी अन्य नोटों की तरह इस पर भी छोटे शब्द जैसे आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 लिखे गए हैं.
- इस नोट में लगे तार को थोड़ा तीरछा देखने पर तार का हरा रंग नीला हो जाता है. इस तार में भारत
- नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ है.
- जैसा ही हाल में जारी किए गए नोट में नंबरों को छोटे से बड़ा किया गया है. वैसे ही इस नोट में भी किया गया है.
- इस नोट में दृष्टिबाधित लोगों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र,
- अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टैक्स्ट 100 के साथ,
- चार कोणीय ब्लीड रेखाएं हैं.
- नोट के पीछे ‘रानी की वाव’ की तस्वीर है
- नोट का रंग बैगनी है
दोस्तों ये थी बाजार में आने वाले नए new 100 Rupee के नोट के बारे में जानकारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद