Mi Phone ko Tv Remote Kaise Banaye
आज Smartphone का जमाना चल रहा है।हर एक व्यक्ति के पास Android Phone है।आज हर स्मार्ट फ़ोन में तरह तरह के फीचर आ रहे है ।वो चाहे face lock हो ,या फिर finger lock ये सभी फीचर फ़ोन को लाजवाब बना रहे है।इसी तरह आज लगभग सभी स्मार्टफोन में Remote Control का फ़ीचर आ रहा है ।अगर आपने अभी हाल में ही कोई फ़ोन लिया है।तो हो सकता है ।आपके फ़ोन में भी रिमोट का फीचर दिया गया हो ।
Mi Phone ko Tv Remote Kaise Banaye |
जानकारी के लिए बता दे किसी फ़ोन में रिमोट कंट्रोल हो या न हो।लेकिन अगर आपके पास Mi का स्मार्टफोन है।तो आपमें Xoimi Mi स्मार्टफोन में टीवी रिमोट का फीचर जरूर दिया होगा।
इसे भी जाने :
दोस्तों अगर आपके पास Mi का कोई लेटेस्ट फ़ोन है तो उसमे टीवी रिमोट का feature जरुर दिया होगा .जानकारी के लिए बता दे आपके Mi फ़ोन से लगभग हजारो टीवी,पंखा ,Ac Setup Box को चलाया जा सकता है .Mi फ़ोन में आपको लगभग सभी टीवी के Remote मिल जायेगे .
Mobile Ko Tv Remote Kaise Banaye ?
- Mi Phone से Tv को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Mi Remote Apps पर जाकर उसे ओपन करना होगा।
- Mi Remote apps को ओपन करने के बाद आपको ऊपर बने plus (+) आइकॉन पर क्लिक करना होगा .
- plus (+) क्लिक करने के बाद आपको जिस भी device का आपको remote चाहिए उस पर क्लिक कर देना है ,
- उदाहरण के लिए मैं यहाँ पर Setup Box (DTH Tv ) का Remote सेटअप कर रहा हु .तो मैं Setup Box पर क्लिक कर देता हु .
- Setup Box क्लिक करने करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमे आपको अपने Setup Box (DTH Tv ) की सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव करना है .आपका DTH Tv Box किस कम्पनी का है .यहाँ मैं मानता हु आपके पास DD Free Dish है जो आम तौर पर सबके घरो में होता है .
- DD Free Dish पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर उस सेटअप बॉक्स की Remote सामने आ जाती है .
- अब आप उससे अपने DD Free Dish को कण्ट्रोल कर सकते है .आप चाहे तो Try करके देख सकते है.
- दोस्तों इस तरह से आप Mi Remote से किसी भी टीवी ,Setup box ,DD Free Dish का रिमोट आसानी से सेटअप कर सकते है .
दोस्तों आज के इस पोस्ट में दी गयी जानकारी Mi Phone Ko Tv Remote Kiase Bnaaye ,Mi Phone Se Tv Kaise Chalaye या किसी मोबाइल फ़ोन को टीवी remote कैसे बनाये आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये .
साथ ही अगर आपको टीवी रिमोट सेटअप करने में आपको कोई problems आ रही है तो यहाँ कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे धन्यवाद !
nice post bhai
Welcome brother