घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
हेल्लो फ्रेंड्स! आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर जिसका नाम है Rojgarcareer.info .दोस्तो आज हम बात करेंगे कि” घर बैठे कैसे गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ,Gas Subsidy Online Kaise Check Kare ” दोस्तों क्या आप जानते है कि घर बैठे ही हम मोबाइल से ही अपनी गैस सब्सिडी से रेलटेड जानकारी प्राप्त कर सकते है।
नोट :इस पोस्ट में बताया गया तरीका फ़िलहाल अभी काम नही कर रहा है .कृपया निचे लाल कलर लिंक पर जाकर अपनी गैस सब्सिडी की जानकारी ले सकते है .
मोबाइल नंबर से एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
मोबाइल नंबर से एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सभी छोटे बड़े वर्गो को सस्ते में गैस कनेक्शन प्रदान किये है। शायद आज कोई ऐसा ही घर मुश्किल से होगा जिस घर में एलपीजी कनेक्शन न हो , जैसा की आप यह भी जानते है की एलपीजी गैस कितनी महंगी हो गयी ऐसे में गैस सब्सिडी की पूरी जानकारी रखनी भी जरुरी हो गयी।
3-किसी MEDCINE के बारे में पूरी जानकारी कैसे पता करे….कौन सी दवा किस रोग की है
आज हम जानेगे कि कैसे Gas Subsidy status on line kaise check kare
तो दोस्तों क्या आप भी चाहते हो कि आपको Gas Subsidy मिल रही की नहीं तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़िए। आप को Lpg Gas subsidy रिलेटेड सभी जानकारिया मिल जायेगी।
Gas Subsidy की जानकारी आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से प्राप्त कर सकते है। इतना ही नहीं आप इस पोस्ट से Gas Subsidy से Adhar Linking जानकारी ले सकेंगे। अगर Normly देखा जाये तो सब्सिडी कैसे करते है। मेरे आप Gas Agency पर ही जाकर पता करते होंगे या फिर बैंक जाकर Account चेक करवाते होंगे।
लेकिन दोस्तों आज के इस पोस्ट आपको Gas Subsidy से Releted सभी जानकारिया दी जाएगी .आज के इस पोस्ट में निम्न जानकरिया प्राप्त कर सकते है .
- Online Gas Subsidy Kaise Check Kare
- Adhar Card Gas linking Kaise Pata Kare
- Gas Subsidy Kitne Dino Me Account me Aati Hai
- Gas Subsidy Ki Poori Jnakari
तो चलिए शुरू करते है
- सबसे पहले गूगल में MyLpg.in सर्च करते है ..आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है .
- अब आपके सामने जो भी आपका Gas सिलेण्डर उस पर click करते है .(स्क्रीन शॉट देखे )
- अब आपके सामने एक नया पेज open होगा
- यहाँ पर आपको Audit Distributor का ऑप्शन पर क्लिक करना है.(Audit distributor का आप्शन न आने पर मोबाइल के browser को desktop मोड में कर ले इसके बाद कोशिश करे )
- Audit Distributor पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे
अब यह पर अपनी Gas subsidy status की जानकारी के लिए आपको Refresh Image में सामने दिया हुआ कोड डालना है फिर Consumers Consumption/Cash Transfer Detail पर क्लिक करना है .
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा
- अगर आप चाहे तो यहाँ पर अपनी एलपीजी आई डी या consumer नंबर डालकर डाइरेक्ट सर्च कर सकते है .
- यहाँ पर अपना consumer नंबर डालने के बाद आप अपने गैस सब्सिडी से जुडी सारी जानकारिया प्राप्त कर पाएंगे
- यहाँ पर आप देख सकते है कि आपके अकाउंट में कब कितनी राशि ट्रांसफर हुई है .इतना ही आप यहाँ पर देख सकते है कि आपका आधार गैस से लिंक है कि नहीं .
Adhar Card Gas linking Kaise Pata Kare ?
यहाँ पर दोनों पॉइंट का हरा होना इस बात का संकेत है कि आपका आधार + गैस लिंक है .अगर आप देखते है कि दोनों पॉइंट हरे नहीं है .तो आप तुरंत जाकर गैस एजेंसी से संपर्क करे और अपना आधार कार्ड अपडेट करवाए
दोस्तो आज कि हमारी ये पोस्ट “Online Gas Subsidy Kaise Check Kare ” आपको कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूले .शेयर करने के लिए पोस्ट के निचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर करें धन्यवाद
.साथ ही अगर आपको Gas Subcidy से सम्बंधित कोई भी दिक्कत आती है तो इस पोस्ट पर Comment Box में कमेंट करके हमे सूचित कर सकते है .आपकी सहायता करके हमें अधिक ख़ुशी होगी धन्यवाद
Tags:एलपीजी गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे,gas subsidy amount status,my lpg ,subsidy check kare,
lpg gas subsidy rules in hindi,mylpg.in hindi,subsidy definition in hindi,gas subsidy kaise dekhe,
subsidy kya hota hai,indane gas price list
subsidy kya hota hai,indane gas price list
Adult Distubeter ka opason nahi aaya rha h
AUDIT DISTRIBUTOR KA OPTION NAHI AA RAHA HAI.
nahi bhai aap browser ko desktop mode me karke dekhiye jarur aayega
meenaseema068
Meena seem ji comment ke liye dhnywad..
adhar card pdf download kaise kare
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड की offcial साईट पर जाना होगा,जहा पर आपको अपना अधर नंबर डालना होगा ,फिर आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक otp आएगी ,जिसे टाइप करके आप अपना अधर कार्ड डाउनलोड कर सकते है .