गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखे
Gujarat Ration Card List 2019 :हर राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिको को आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड का वितरण करती है ,राशन कार्ड को व्यक्ति के आर्थिक स्थिति के आधार पर तीन प्रकार से बाटा गया है .जो कि APL, BPL एवं AAY श्रेणी में बांटा जाता है .तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Gujarat Ration Card List 2019 के बारे में जानकारी देने वाले है ,अगर आप गुजरात राज्य से है और Gujarat Ration Card List 2019 में अपना नाम या राशन कार्ड में अपने परिवार का नाम देखना चाहते है कि Gujarat Ration Card List 2019 में आपका नाम शामिल है या नही तो आज का ये पोस्ट Gujarat Ration Card list 2019 Me Apna Name Kaise Dekhe आपकी पूरी मदद करेगा .
Gujarat Ration Card list 2019 |
Gujarat Ration Card List 2019 की पूरी जानकारी
अगर आप राशन कार्ड खोजें Gujarat,राशन कार्ड गुजरात,राशन कार्ड की पूरी लिस्ट या Gujarat Ration Card List 2019 देखने या फिर Ration Card कैसे चेक करें,राशन कार्ड खोजें,अपना राशन कार्ड कैसे देखें,राशन कार्ड लिस्ट 2019 से सम्बंधित सभी सवालों का जवाब चाहते है ,तो आपको ये पोस्ट लास्ट तक पढना होगा .आज के इस पोस्ट Gujarat Ration Card List 2019 से जुड़े सभी सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा
Gujarat Ration Card List 2019
राशन कार्ड कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है .जिससे आप सरकारी गल्ले की दूकान बहुत ही कम दाम पर चावल ,गेहू ,चीनी, दाल इत्यादि चीजे खरीद सकते है .आज सरकार ने गरीब लोगों को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल प्रदान कर रही है. जो प्रति व्यक्ति 5 KG दिया जाता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आसानी से ले सकते है.और अगर आपके पास राशन कार्ड नही है तो आप सरकारी योजनाओ जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय लिस्ट योजना आदि का लाभ मुश्किल से ले पायेंगे .
इसे भी जाने
- सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन कैसे ले
- घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करते है (All State)
- प्रधानमंत्री शौचालय योजना में अपना नाम कैसे देखे
- प्रधानमंत्री ग्रामीणआवास योजना 2018 List में अपना नाम कैसे देखे
- 59 मिनट में बिज़नेस लोन कैसे ले
- Paytm से बिजली बिल कैसे चेक करे
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
Gujarat Ration Card List Village Wise
पहले हम सभी लोगो को Gujrat Ration Card List लिस्ट चेक करने के लिए हमें सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे .या फिर किसी कंप्यूटर की दूकान पर Gujrat Ration Card List 2019 को देखने के लिए आपको बार बार पैसे खर्च करने पड़ते थे . लेकिन अब आपको ये सब करने कि जरुरत नही है .अब अगर आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर है और साथ में इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप बड़ी आसानी से गुजरात राशन कार्ड सूची को देख सकते हैं .आप इन्टरनेट कि सहायता से राशन कार्ड के बारे निम्न जानकरियां प्राप्त सकते है .
- NFSA योजना में शामिल सभी व्यक्तियों की पूरी जानकारी
- NFSA योजना में न शामिल होने व्यक्तियों कि पूरी जानकारी
- Gujrat Villlage Wise Ration Card List
- Gujarat Ration Card में शामिल परिवार के सदस्यों कि पूरी जानकरी
Gujarat Ration Card 2019 में अपना नाम कैसे देखे
- Gujarat Ration Card List 2019 में अपना नाम देखना बहुत ही आसान है .आप निचे बताये गए तरीके को fallow करके गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2019 में अपना नाम चेक कर सकते है .जो कि आपको Gujarat Ration Card List Village Wise देखने कि जानकारी दी गयी है .
- दोस्तों Gujarat Ration Card List 2019 में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको Public Distribution System (P.D.S.). Offcial Site –http://ipds.gujarat.gov.in/Register/frm_RationCardAbstract.aspx पर जाना होगा .
- आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा सकते है .
- गुजरात राशन कार्ड की Offcial Site पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज open होगा
- जहाँ पर आपको महीना ,वर्ष को select करके दिये गए लिंक Go क्लिक करना होगा .
- Go पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गुजरात राज्य के सारे जिलो की लिस्ट सामने आ जायेगी .
- उदाहरण के तौर पर मैंने यहाँ पर Ahmadbad को चुना है
- आप अपने अनुसार आप जिस भी जिले या Region के Ration Card List 2019 की जानकारी चाहते है आप उसका चुनाव करे
- जिले का चुनाव करने के बाद आपके सामने तहसील /तालुका कि लिस्ट दिखाई देगी .अब आप जिस भी तहसील या तालुका के Ration Card List की जानकारी चाहते है उस पर क्लिक करे ,उदाहरण के तौर मैंने DETROJ को चुना है .
-
- तहसील या तालुका का चुनाव करने के बाद उस तालुका में आने वाले पूरे गाँव की लिस्ट दिखाई देगी .
- आप को अपने गाँव या Area का नाम Select करना है
- गाँव का नाम select करने के बाद आप देख सकते है कि कितने व्यक्ति के राशन कार्ड AAY में बने है ,और कितने व्यक्तियों के नाम NFSA में शामिल है ,और कितने व्यक्तियों के नाम NFSA में शामिल नही है ,आपको यहाँ पर सभी प्रकार के Ration Card Details मिल जायेगी .
- अब आप उस गाँव के सभी Ration Card Beneficiaries के नाम मिल जायेगी .आप इनमे से अपना नाम सर्च करके Ration card Number पर क्लिक करके राशन कार्ड में शामिल सदस्यों के नाम देख सकते है .