WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google ने लॉन्च की Google Shoping वेबसाइट


Google Shopping Website: Flipkart,Amazon,Snapdeal की तरह  
Google Shopping Website :Google ने भी भारत में Google Shopping Website की शुरुआत की है .Google के अनुसार Google Shopping Website बाकि दुसरे ऑनलाइन शॉपिंग से एकदम अलग है .इस पर यूजर को हर तरह के प्रोडक्ट की जानकारी बड़ी आसानी से मिल सकेगी .भारत में युवाओं के ऑनलाइन खरीददारी के बढ़ते क्रेज को देखकर गूगल ने गूगल शोपिंग वेबसाइट की शुरुआत की है .
                   
Google Shoping Website Kya Hai?Google Se Shopping Kaise Kare 1

Google Shopping Site  कैसे काम करता है  ?


Google Shopping Site पूरी तरह से  ऑनलाइन शॉपिंग करने वालो लोगो को समर्पित है .इसमें एक खास तरह का फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से लोगो को ऑनलाइन प्रोडक्ट तलाशने के लिए प्रोडक्ट तलाशने,किसी ऑफर का पता लगाने के लिए कई सभी साईटों पर भटकने की जरुरत नही 
पड़ेगी.आप जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना या sell करना चाहते है आप गूगल शॉपिंग वेबसाइट पर आप एक ही क्लिक में कर सकेंगे .गूगल इसके लिए  आपको आपकी जरुरत के अनुसार सारी जानकारी एक क्लिक में

उपलब्ध कराएगा।इसके लिए गूगल में अपने सर्च पेज पर एक Google Shopping Website का एक अलग से  Tab बनाया है .

Google Shoping Se Online Shoping कैसे करे ?

Google Shoping Tab का इस्तेमाल करने के लिए आप चाहे तो इस लिंक google.com/shopping के जरिये जा सकते है या फिर Google सर्च पेज पर गूगल शॉपिंग  फ़िल्टर का इस्तेमाल करे इसके लिए स्क्रीन शॉट देख सकते है .google ने ऑनलाइन शोपिंग हेल्प के लिए गूगल लेंस का भी इस्तेमाल किया है साथ ही  Google Shoping में कई तरह के फ़िल्टर दिए गए जैसे कि Low To How Price,Top Deals,Popular On Google,Price Drop,Product Review आदि भी देख सकते है .गूगल का नया शॉपिंग टैब गूगल सर्च और गूगल लेंस में भी दिखाई देगा।

Google Shoping Website Kya Hai?Google Se Shopping Kaise Kare 2

  • Google से Shoping करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Google.com करे
  • इसके बाद सर्च पेज पर आ जाने के बाद वहा से Google Shoping Tab का चुनाव करे 
  •  Google Shoping Tab का चुनाव करने के बाद आप अपना प्रोडक्ट सर्च करे 
  • अपना मनपसंद प्रोडक्ट मिल जाने के बाद आप ऑनलाइन उसकी खरीददारी कर ले .
इसके अतिरिक्त गूगल इंडिया ने अपने शॉपिंग पेज पर उत्पादों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कारोबारियों के लिए एक मर्चेंट सेंटर भी बनाया है। इस मर्चेंट सेण्टर पर कोई भी अपना पंजीकरण कराकर अपना प्रोडक्ट Google Shoping वेबसाइट में दिखा सकता है .उन्हें इसके लिए ऐड का पैसा नहीं देना पड़ेगा.
Tags: Google google shopping,google shopping app, google shopping
 in india,गूगल गूगल,न्यू गूगल शॉपिंग

Related Posts

One thought on “Google Shoping Website Kya Hai?Google Se Shopping Kaise Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *