Chattisgarh kisan karj yojna me apna name kaise dekhe

[सूची] CG Kisan Karz Mafi Yojana List छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019|छत्तीसगढ़ कर्ज माफी योजना|किसान कर्ज मोचन छत्तीसगढ़|छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी|किसान कर्ज मोचन छत्तीसगढ़|cg kisan karj mafi 2019|kisan karz mafi cg 2019|kisan rin mafi yojna cg|kisan karz mochan chhattisgarh|cg kisan karz mafi list 2019|

Cg Kisan Karz Mafi Yojana List
CG Kisan Karz Mafi Yojana List
आज के इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले है इस पोस्ट से किसान कर्ज मोचन छत्तीसगढ़ से जुडी सभी जानकारियाँ जैसे किसान कर्ज छत्तीसगढ़ किसान का कितना कर्जा माफ़ किया जाएगा,किसान कर्ज मोचन  माफी योजना का लाभ पाने के लिए आपको क्या करना होगा,किसानों का कर्ज माफ कब से कब तक माफ़ किया जायेगा ,किसान कर्ज माफी के नियम व पात्रता है , छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019 के अंतर्गत कौन से कौन से कर्ज माफ़ किये जायेंगे .ये सभी जानकारिया दी जाएँगी .

मेरे प्यारे छत्तीसगढ़ वासियों जैसा की आप सभी जानते है .चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अधक्ष राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ वासियों से वादा किया था कि अगर सत्ता में उनकी सरकार आती है तो सरकार बनने के 10 दिनों के अन्दर ही छत्तीसगढ़ वासियों का किसान कर्ज के रूप में लिया गया कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा .

अपने वादे पर अटल रहते हुए कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भुपेल बघेल जी ने अल्पकालीन फसली ऋण को माफ़ करने की घोषणा कर दी है .साथ ही उन्होंने  छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी के फाइल पर  हस्ताक्षर भी कर दिया है . इतना ही नही  मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी घोषणा की .

इसे भी जाने 
भुपेल बघेल जी ने मीडिया से बात करते हुए यहाँ भी कहा की उनकी सरकार झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले की जांच के लिए एसाआईटी गठित करने का फैसला किया है। इस हमले में नंद कुमार पटेल सहित कुल  29 लोग मारे गए थे। जिसका अभी तक  खुलासा नहीं हुआ है।
 

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना से किसानो को होने वाले लाभ 

  • इस योजना से छत्तीसगढ़ के करीब 16 लाख 65 हजार किसानो को लाभ छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना का सीधा लाभ मिलेगा .
  • एक छपी रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को छत्तीसगढ़  किसान कर्ज माफी  2019 योजना को चलने के लिए करीब 61 सौ करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना पड़ सकता है .
  • इस योजना के अंतर्गत 30 नवंबर 2018 की खेती के लिए गया कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा 
  • मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया कि अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों के अल्पकालीन कृषि ऋण के परीक्षण के बाद कृषि कर्ज को माफ करने की कार्रवाई की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़  किसान कर्ज माफी योजना किसान का अधिकतम 2 लाख तक का ही लोन किया जाएगा
  •  ऐसे किसानो को Kisan Karj Mafi Yojana  से बाहर कर दिया गया है जिन्होंने  ट्रैक्टर , कुआँ आदि जैसे उपकरणों के लिए कर्ज लिया था .ऐसे किसानो का कर्ज माफ़ नही किया जाएगा .

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना पात्रता नियम 

  • इस योजना का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य निवासियों को मिलेगा
  • इस योजना का लाभ सिर्फ खेती के लिए गए कर्ज पर ही मिलेगा .
  • छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत केवल 30 नवंबर 2018 से पहले खेती के लिया गया लोन ही माफ़ किया जाएगा .
  • अगर किसान ने एक से अधिक बैंको से इस प्रकार का लोन ले रखा है तो इस स्थिति में केवल सहकारी बैंको का कर्जा ही माफ़ किया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना से किसान का अधिकतम 2 लाख तक का ही लोन माफ़ किया जा सकेगा .

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट 2019 कैसे देखे 

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना की शुरू आत हो चुकी है .लेकिन फिलहाल अभी इसे पूरी तरह से संचलित करने में वक्त लगेगा .क्योकि इस योजना के पात्र किसानो का चयन करना,छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी लिस्ट बनाना ,छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी  पात्रता तय करने में सरकार को थोडा टाइम लग सकता है .क्योकि अभी सरकार को बनाए में थोडा सा वक्त हुआ है अभी छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी  की लिस्ट अभी नही आई है जैसे ही छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी लिस्ट 2019 छत्तीसगढ़ सरकार जारी करती है आपको यहाँ पर अपडेट करा दिया जायेगा .तब तक के लिए हमारी वेबसाइट www.rojgarcareer.info से बने रहे .हम जल्द ही आपको अपडेट देंगे .धन्यवाद

Related Posts

6 thoughts on “[सूची] CG Kisan Karz Mafi Yojana List छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019

  1. जिस किसान कर्ज 4 5 वर्ष पुराना है उसका रिन माफ् होगा के नही

  2. अगर खेती के लिए लिया गया है तो माफ़ होगा।।ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहे कमैंट्स के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *