हेल्लो दोस्तों आज मै आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छा पोस्ट लेकर आया हु.Bina Sim Card Ke Call Kaise Kare Kisi Bhi Network Par ,तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Bina Sim Card Ke Call Kaise Kare के बारे में जानने वाले है .
क्या आप जानते है अब Bina Sim Card Ke Call कर सकते है .दोस्तों शायद ये बात आपको फेक लगे ,लेकिन आज इन्टरनेट से सब कुछ संभव है ,की आप Bina Sim Card Ke Call कर सकते है .बस आपके पास एक अच्छा Android फ़ोन और उसमे एक Textme नाम का application इंस्टाल होना चाहिए .आप बिना सिमकार्ड के भी काल कर सकते है .
आप इस पोस्ट के दुसरे तरीके से बिना किसी अप्प्स के भी किसी को काल कर सकते है .अच्छे से समझने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए .
- ऐसे करे फोटो और विडियो save कभी नहीं होंगे delete जाने आसान तरीका
- Live Train Running Status Kaise Check Kare Apne Mobile Par
- Delete फोटो कैसे वापस पाए अपने एंड्राइड फ़ोन में
- Samsung कीपैड मोबाइल का passward कैसे तोड़े
TextMe क्या है ,Text me क्या फायदे है .Textme से काल कैसे करे .
दोस्तों Textme एक एंड्राइड Application है ,जो हमें किसी भी नेटवर्क पर Online कॉल करने की सुविधा देता है .मै आप से बताना चाहता हु इस अप्प्स से आप चाहे जिस फ़ोन पर चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो या फिर सिंपल फ़ोन हो (जिसमे नेट न चलता हो ) सभी पर कॉल कर सकते है .
1-Textme से काल करते समय जब आप कॉल करते है तो दूसरी पार्टी को इंटरनेशनल नंबर से काल जायेगी जिसे ट्रैक करना आसान नही है ( दोस्तों इस ट्रिक इश्तेमाल किसी को नुकशान पहुचाने के लिए न करे और न ही हमारी साईट Rojgarcareer.info ऐसी बातो को समर्थन देती है ,यहाँ ट्रिक बस लोगो की जानकारी हेतु प्रकशित किया गया है )
2- आप जिस भी फ़ोन पर काल करे वो ऑफलाइन में ही क्यों न हो उस पर भी आप कॉल कर सकते है .
3- इस Apps से आप इंटरनेशनल नंबर से whatsup account भी बना सकते है .
दोस्तों Bina Sim Card Ke Call Kaise Kare Kisi Bhi Network Par या इंटरनेशनल फ़ोन नंबर से कॉल कैसे करे ,या फिर Internet Se free Call Kaise Kare एक ही बात है .
इंटरनेशनल नंबर से कॉल कैसे करे / इन्टरनेट से फ्री कॉल कैसे करे
तो चलिए सीखते है की Bina Sim Card Ke Call Kaise Kare किसी भी मोबाइल पर.या इंटरनेशनल फ़ोन नंबर से कॉल कैसे करे
First Tricks
सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में Textme नाम का एक एंड्राइड Application इंस्टाल करते है ,जोकि playstore पर आपको आसानी से मिल जाएगा .
आप यहाँ से डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते है .डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
1-दोस्तों सबसे पहल अप्प्स Textme एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करें डाउनलोड करें।
3-उसके बाद textme को अपने facebook खाता या फिर gmail खाता से signup करना है .
4-उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा page खुलेगा आप जिसे चाहे कॉल कर सकते है .
या फिर निचे कुछ आप्शन दिए गए जहा पर आपको number वाला आप्शन चुनके आप डायरेक्टली फ़ोन नंबर मिला सकते है .
5- काल करने के बाद आप पायेंगे दूसरी पार्टी को गयी काल इंटरनेशनल फ़ोन नंबर से है जिसे trace करना मुश्किल काम है .
Second Tricks
इस ट्रिक्स में न आपको कोई application install करना है और न ही कुछ और बस आपको इस website पर जाना है .
Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
- वहा पर दिखाये जाने फ़ोन वाले चित्र में आपको कॉल का आप्शन चुनना है .
- उसके बाद अपने देश का Code जैसे India का +91 चुनना है .उसके बाद नंबर डायल करना है .
- बस आपको एक आप्शन आएगा जिसे allow कर देना है .उसके बाद कॉल जाने लगेगी .
- आप देखेंगे की जिस नंबर से कॉल जायेगी वह इंटरनेशनल नंबर से जायेगी .
- बस ध्यान रहे आपके पास 3G या 4G नेटवर्क होना चाहिए.
नोट – दोस्तों इस वेबसाईट में बताए गए ट्रिक को केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है .इस ट्रिक का उपयोग किसी को किसी को नुकसान पहुचाने के लिए न करे अन्यथा आप स्वयं जिम्मेदार होंगे .
Wonderful