” बहाने जो आपको सफल होने से रोकते है ”
मैं उन्ही लोगो के लिए ये THOUGHTS लाया हूं जो कोई न कोई बहाना बनाते है और अपने आपको SUCCESS(सफ़लता) से दूर ले के जाते है मैं ये कहना चाहता हु कि अपनी क्षमता को पहचानो और अपने अभाव को न कोसकर आगे बढे।
“सफल होना है तो बहाने छोड़िये ,अगर सक्सेस होना है तो बहाने मत बनाये “
“यूँ ही नहीं राही को मिलती मंजिल एक जूनून सा जगाना पड़ता “
आज आपको इस पोस्ट के जरिये आपके इन सब बातो का ANSWER मिलेगा
बहाना – मैं बीमार रहता हु.!
ANS : आपको बता दे ऑस्कर विजेता माइलिमेंटलिन बचपन से अस्वस्थ थी फिर भी उन्होंने ये सफर तय किया फिर आप क्यों नही.
बहाना – मेरा एक पाँव नहीं है !
ANS : प्रसिद्ध नृत्यंगना सुधा चंद्रन पैर नकली है
बहाना- मुझे बचपन से मंदबुद्धि कहते है लोग !
ANS :बल्ब अविष्कार करने वाले एडिसन को लोग पागल कहते थे, अगर वे भी इन सब बातो का ध्यान करते तो क्या वो एक महान SCIENTIST बन पाते शायद कभी न !
बहाना- मैं इतनी बार चूका हु की अब हिम्मत नही।
ANS : दे की अब्राहम लिंकन 15 चुनाव हरने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।
बहाना –मुझे बचपन से ही पारिवारिक जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है !
ANS : लता मंगेसकर बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी थी, फिर भी आज मुकाम की हासिल किया।
Also Read⇒ मोबाइल से कैसे पता करे कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक (जुड़ा ) है की नही।
Also Read⇨एल पी जी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करे
बहाना- बचपन में ही पिता का डेथ हो गयी !
ANS :फेमस संगीत कर ए आर रहमान के पिता का भी बचपन देहांत हो गया था, लेकिन फिर भी संगीत की दुनिया में अपना परचम लहराया
बहाना –मेरी लम्बाई बहुत कम है !
ANS :सचिन तेंदुकर की भी लंबाई है फिर भी आज उन्हें क्रिकेट भगवान कहा जाता है
बहाना- अब मुझ पर कौन विश्वास करेगा !
ANS :दुनिया की मशहूर पेप्सी कंपनी दिवालिया घोषित हो चुकी है फिर उसके उत्पाद हम USE उसे करते है
बहाना- मेरे पास पैसे नही है !
ANS :पूरब चैयरमेन नरायन मूर्ति के पास धन नही था उन्होंने लोगो उधार लेकर इस कंपनी में इन्वेस्ट किया
बहाना –मेरी उम्र बहुत ज्यादा है !
ANS : विख्यात केतकी फ्राइड माइक 60 की उम्र में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला था।
बहाना –मेरी तबियत ख़राब रहती है!
ANS :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रंकिं रूजवेट के दोनों पैर काम नही करते थे भी उनहोंने अपना हिम्मत नही हारी।
“अंत में मैं आप लोगो से कहना चाहूंगा की बहानेबाजी छोड़ियो ,अपने आप को एक इरादों की मजबूत रस्सी से बाधीए “
क्यों कि आज जहा पर है और का जहा पर होंगे इसके लिये आप दूसरे को जिम्मेदार नही था सकते इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे !
आप को ये पोस्ट कैसा लगा कम्मेंट करके जरूर बताये आपका COMMENT इस ब्लॉग बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा
और एक काम मेरा और कर दीजिये अगर आपको लगे ये पोस्ट अच्छी है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे SOCIA SITE, AS FACEBOOK, TWITTER, GOOGE PLUS, जरूर शेयर करे !
Thanks for reads
Awesome article
ashish ji thanks for comments