(Prasuti Shayata Yojana) प्रसूति सहायता योजना 2018 राजस्थान /ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Prasuti Sahayata Yojna Rajsthan Form Pdf/Rajsthan  Prasuti Sahayata Yojna Rajsthan /राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड /राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म In Pdf .
(Prasuti Shayata Yojana) प्रसूति सहायता योजना फॉर्म  2018 राजस्थान


नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप सभी Rajstahan Prasuti Sahyata Yojna के बारे में बताने वाले है .यह राजस्थान के श्रम विभाग द्वारा हाल में ही शुरू की गयी योजना है .जो की शीषर्क से पता चल गया होगा की यह योजना गर्भवती महिलाओ के लिए है ,जिसमे गर्भवती महिलाओ को राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है .तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में Rajstahan Prasuti Sahyata Yojna के बारे में सभी जानकारिय देने वाले है .जैसे  Rajstahan Prasuti Sahyata Yojna क्या है ,Rajstahan Prasuti Sahyata Yojna  me Online आवेदन कैसे करे ,राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म In Pdf तो चलिए सबसे  पहले जानते है की  Rajstahan Prasuti Sahyata Yojna  के बारे की  Rajstahan Prasuti Sahyata Yojna Kya hai .

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना  (Rajstahan Prasuti Sahyata Yojna Kya hai )

राजस्थान प्रसूति योजना में “प्रसूति सहायता योजना” (Prasuti Shayata Yojana) श्रम विभाग द्वारा शुरू की गयी हैं। जिसके अंतर्गत  गर्भवती महिला को लड़की का जन्म होने पर 21,000 हजार रूपये तथा लड़के का जन्म होने पर 20,000 रूपये की आर्थिक सहयता  प्रदान की जायेगी .लेकिन इस योजना का लाभ केवल श्रम विभाग (Labour Department) में भवन निर्माण श्रमिक के तौर पर पंजीकृत महिलाओ को ही मिलेगा .यह सहायता  श्रमिको को देने का उद्देश्य श्रमिको के बच्चो की उचित देखभाल करना है .
इसे भी जाने 

प्रसूति सहायता योजना राजस्थान हेतु पात्रताए 

  • प्रसव से 6 सप्ताह पूर्व हिताधिकारी का पंजीयन होना अनिवार्य है .
  • यहाँ सहायता केवल 2 बच्चो तक ही सीमित है
  • यह केवल अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चे ही लाभान्वित होंगे
  • महिला की उम्र 20 वर्ष से कम न हो
  • पंजीयन से पूर्व 2 संतान होने की दशा में सहायता  देय नही .जबकि पंजीयन से पूर्व 1 बच्चे के लिये देय होगा

आवेदन करने की समय सीमा (Last Date)

  • आवेदन करने की समय सीमा प्रसव तिथि के 90 दिनों तक साथ ही बच्चे का अस्पताल में जन्म लेने का प्रमाण पत्र भी आवशयक  है .

प्रसूति सहायता  योजना राजस्थान हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • महिला के डेलेवेरी डिस्चार्ज / ममता कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 
  • आवेदक /हिताधिकारी की श्रम विभाग का पंजीयन card की प्रति 
  • आधार  card की फोटो कॉपी 
  • भाम शाह परिवार card 
  • बैंक  पासबुक की फोटो कॉपी 
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो 

 प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन (Prasuti SahayataYojna  Online Application)

  • प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन  करने के लिये आपको श्रम विभाग  राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर क्लिक करना होगा।(स्क्रीनशॉट देखे )
(Prasuti Shayata Yojana) प्रसूति सहायता योजना 2018 राजस्थान /ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2
  • प्रसूति सहायता योजना की इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने प्रसूति सहायता योजना की बारे में जानकरी दिखाई देगी साथ ही इसके निचे प्रसूति सहायता योजना  पीडीऍफ़ का फॉर्म भी दिखाई देगा 
  • उस पर क्लिक करके उस आवेदन पत्र को डाउनलोड करना है .
  • आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते है 


  • डाउनलोड करने के बाद उसमे मांगी गयी सुचनाये सही सही भरना है .
  • आवेदन में अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद में उसके साथ सभी आवश्यक दस्ताबेज जो मैंने ऊपर बातये उसके साथ सलंग्न करना है ..
  • सलंग्न करने के बाद आपको इस फॉर्म को ले जाकर श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर देना हैं जिसके बाद आपको प्रसूति सहायता योजना  का लाभ मिल जाएगा 

दोस्तों ये थी राजस्थान  सरकार द्वारा चलायी जाने वाली प्रसूति सहायता योजना के बारे में जानकरी कि प्रसूति सहायता योजना क्या है ? प्रसूति सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये  साथ ही अगर आपको प्रसूति सहायता योजना के बारे में कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपका सवालो का जवाब देंगे धन्यवाद 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *