आप सभी का आपके ब्लॉग Rojgarcareer.info में स्वागत है .आज की इस पोस्ट में Up Mukhyamantri Krishak Kalayankari Yojna 2018 के बारे पूरी जानकारी देने वाले है जैसे कि Up Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna Kya Hai ,Up Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?Up Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna का लाभ कैसे उठाये ? Up Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna में कौन कौन योजना शामिल है .तो दोस्तों आज की इस मुख्यमंत्री कृषक कल्याणकारी योजना उत्तर प्रदेश के बारे में पूरी जानकारी देंगे .अतः इस पोस्ट को पूरा पढ़े .
दोस्तों शायद आपको पता होगा हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने अभी हाल में Mukhyamantri Krishak Kalayankari Yojna 2018 की शुरूआत की है .जिसके तहत प्रदेश के किसानो को इस योजना के तहत कृषिक्षेत्र में कृषक दुर्घटना अग्निकांड दुर्घटना होने पर उनके नुकसान की भरपाई की जायेगी .Mukhyamantri Krishak Kalayankari Yojna में 4 प्रकार की योजना शामिल की गयी है .जिसके बारे में आगे विस्तार से जानकरी देंगे इस योजना के अंतर्गत निम्न चार योजनाये शामिल है .
- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
- मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना योजना सहायता योजना
- मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना
- मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना
- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना क्या है (Mukhymantri Krishak Durghtna Sahayata Yojna )
- Mukhymantri Krishak Durghtna Sahayata Yojna के तहत कृषि कार्य से जुड़े पंजीकृत किसानो के किसी दुर्घटना होने पर इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी
- इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना की प्रकृति के आधार पर उन्हें वित्तीय सहायता परदना की जायेगी फिलहाल इस योजना में न्यूनतम 5000/-और अधिकतम 75000/-की सहायता की जायेगी .जबकि मृत्यु की दशा में कृषक के परिवार को 200000/- की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी .
- इस योजना में दावा प्रस्तुत करने की समय सीमा 90 दिन जबकि दावा निस्तारण का समय सीमा 30 दिन रखा गया है .
- इसे भी जाने
- घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करते है (सभी स्टेट) जाने आसान तरीका
- उत्तर प्रदेश बिजली (Electricity Bill) बिल कैसे चेक करे
- बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण bank account balance कैसे चेक करे
- गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता लगाये
- मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना योजना सहायता योजना(Mukhyamntri Khet Khaliyan Agnikand Durghtna Shayata Yojana)
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानो को उनकी फसल की अग्निकांड के चपेट में आने से इस योजना का लाभ दिया जाएगा .इस योजना में किसानो को उनकी फसल खेत व खलियान में किसी में भी अग्निकांड दुर्घटना पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा .
- इस योजना के अंतर्गत 2.5 एकड़ की फसल जलने पर किसानो को अधिकतम 30000/- रुपये की सहायता जबकि 2.5 से 5 एकड़ की फसल जलने पर किसानो को अधिकतम 40000/- रुपये की सहायता और 5 एकड़ से अधिक फसल जलने पर किसानो को अधिकतम 50000/- रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी .
- इस योजना में भी दावा प्रस्तुत करने की समय सीमा 90 दिन जबकि दावा निस्तरण का समाया सीमा 30 दिन रखा गया है .
- मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना ( Mukhymantri Krishak Uphar Yojna )
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानो को उपहार दिया जाएगा .किसानो का चयन 3 माह व 6 माह में लाटरी ड्रा से किया जाएगा .
- 3 माह के लाटरी ड्रा में चयनित किसानो को पम्पिंग सेट,रोटावेटर ,पावर विनोइंग फैन,पावर स्प्रेयर एंड मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा .
- जबकि 6 माह लाटरी ड्रा में चयनित किसानो को 35 हार्स पावर ट्रैक्टर ,पावर टिलर ,पावर हार्वेस्टर /इत्यादि उपहार प्रदान किये जायेंगे .
- मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना (Mukhymantri Krishak Chatrvitti Yojna 2018)
- मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों/खेतिहर मजदूरों के पुत्र/पुत्रियों को कृषि विषय से स्नातक/स्नातकोत्तर करने पर उन्हें 3000/माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी
- ध्यान रखे इस छात्रवृत्ति का आधार मेरिट है .अतः इस योजना के अंतर्गत मेरिट में आने वाले पंजीकृत किसानों/खेतिहर मजदूरों के पुत्र/पुत्रियों को ही 3000/माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी
- Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna का लाभ कैसे उठाये ?
- दोस्तों ऊपर बताये गये सभी योजना के लाभ लेने के लिए आपको Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna के तहत अपना पंजीकरण होगा .
- Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna में आवेदन करने के लिए फिलहाल अभी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नही है .अगर कभी Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगा जाएगा तो आपको इस पोस्ट पर अपडेट कर दिया जाएगा .
- Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna के तहत आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी राज्य कृषि उत्पादन मंदी परिषद कर्यालय में जाकर आप निर्धरित प्रारूप पर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ ऑफलाइन आवेदन कर सकते है .जयादा जानकारी के लिए राज्य कृषि उत्पादन मंदी परिषद उत्तर प्रदेश की Offcial site :www.upmandiparishad.in पर visit करे
दोस्तों ये थी Mukhyamantri Krishak Kalayan Yojna Kya Hai ?Online Aavedan Kaise Kare ? के बारे में संक्षिप्त जानकारी .आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये .साथ ही अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपको सवालो का जवाब देंगे .धन्यवाद .
451s a uy aydfya 112124230 b anmgha njsd 1204520 suraj kuafr adih i f