छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019
छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2019|छत्तीसगढ़ कर्ज माफी योजना|किसान कर्ज मोचन छत्तीसगढ़|छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी|किसान कर्ज मोचन छत्तीसगढ़|cg kisan karj mafi 2019|kisan karz mafi cg 2019|kisan rin mafi yojna cg|kisan karz mochan chhattisgarh|cg kisan karz mafi list 2019|
CG Kisan Karz Mafi Yojana List |
मेरे प्यारे छत्तीसगढ़ वासियों जैसा की आप सभी जानते है .चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अधक्ष राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ वासियों से वादा किया था कि अगर सत्ता में उनकी सरकार आती है तो सरकार बनने के 10 दिनों के अन्दर ही छत्तीसगढ़ वासियों का किसान कर्ज के रूप में लिया गया कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा .
अपने वादे पर अटल रहते हुए कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भुपेल बघेल जी ने अल्पकालीन फसली ऋण को माफ़ करने की घोषणा कर दी है .साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी के फाइल पर हस्ताक्षर भी कर दिया है . इतना ही नही मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी घोषणा की .
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 में अपना नाम कैसे देखे
- सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन कैसे ले
- घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करते है (All State)
- प्रधानमंत्री शौचालय योजना में अपना नाम कैसे देखे
- प्रधानमंत्री ग्रामीणआवास योजना 2018 List में अपना नाम कैसे देखे
- 59 मिनट में बिज़नेस लोन कैसे ले
- paytm से बिजली बिल कैसे चेक करे
छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना से किसानो को होने वाले लाभ
- इस योजना से छत्तीसगढ़ के करीब 16 लाख 65 हजार किसानो को लाभ छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना का सीधा लाभ मिलेगा .
- एक छपी रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी 2019 योजना को चलने के लिए करीब 61 सौ करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना पड़ सकता है .
- इस योजना के अंतर्गत 30 नवंबर 2018 की खेती के लिए गया कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा
- मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया कि अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों के अल्पकालीन कृषि ऋण के परीक्षण के बाद कृषि कर्ज को माफ करने की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना किसान का अधिकतम 2 लाख तक का ही लोन किया जाएगा
- ऐसे किसानो को Kisan Karj Mafi Yojana से बाहर कर दिया गया है जिन्होंने ट्रैक्टर , कुआँ आदि जैसे उपकरणों के लिए कर्ज लिया था .ऐसे किसानो का कर्ज माफ़ नही किया जाएगा .
छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना पात्रता नियम
- इस योजना का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य निवासियों को मिलेगा
- इस योजना का लाभ सिर्फ खेती के लिए गए कर्ज पर ही मिलेगा .
- छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत केवल 30 नवंबर 2018 से पहले खेती के लिया गया लोन ही माफ़ किया जाएगा .
- अगर किसान ने एक से अधिक बैंको से इस प्रकार का लोन ले रखा है तो इस स्थिति में केवल सहकारी बैंको का कर्जा ही माफ़ किया जाएगा
- छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना से किसान का अधिकतम 2 लाख तक का ही लोन माफ़ किया जा सकेगा .
छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट 2019 कैसे देखे
छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना की शुरू आत हो चुकी है .लेकिन फिलहाल अभी इसे पूरी तरह से संचलित करने में वक्त लगेगा .क्योकि इस योजना के पात्र किसानो का चयन करना,छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी लिस्ट बनाना ,छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी पात्रता तय करने में सरकार को थोडा टाइम लग सकता है .क्योकि अभी सरकार को बनाए में थोडा सा वक्त हुआ है अभी छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी की लिस्ट अभी नही आई है जैसे ही छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी लिस्ट 2019 छत्तीसगढ़ सरकार जारी करती है आपको यहाँ पर अपडेट करा दिया जायेगा .तब तक के लिए हमारी वेबसाइट www.rojgarcareer.info से बने रहे .हम जल्द ही आपको अपडेट देंगे .धन्यवाद
Sahkari bank karz mafi list
ha bhai .aap chahae jis bhi sarkari bank se kheti ke liye loan liya ho sab maff hoga .
जिस किसान कर्ज 4 5 वर्ष पुराना है उसका रिन माफ् होगा के नही
Digamber kisano ka karja kab maf hoga
अगर खेती के लिए लिया गया है तो माफ़ होगा।।ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहे कमैंट्स के लिए धन्यवाद
शायद नही।।।