डबल whatsapp कैसे चलाये
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक मोबाइल पर दो Whatsapp Account Kaise चलाए 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में   Ek Mobile Par Do Whatsup Account Kaise Chalaye के बारे में बात करेंगे .  अगर आप भी अपने android phone में दो whatsup account  चलाना   चाहते है। इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़िए।  इस पोस्ट से आपको एक ही मोबाइल पर दो अलग अलग मोबाइल नंबर से व्हाट्सप बना सकते है  .

दोस्तों आपने अभी तक अगर अपने Android phone  एक व्हाट्सप Account चलाते है। इस पोस्ट को  पूरा पढ़ने के बाद आपने Android  Mobile दो Whatsup Account  का इस्तेमाल कर सकेंगे। आप सभी जानते है आज वर्तमान समय में whatsup कितना पॉपुलर है  है।  शायद ही ऐसा कोई एंडॉयड यूज़र होगा जिसके मोबाइल में whatsup  account न हो। और ऐसे में Whatsup  Video Calling  व्हाट्सप को और भी लाजवाब    बनाती  है .

एक मोबाइल पर दो अलग अलग मोबाइल नंबर से whatsup account कैसे बनाये 

आप सभी जानते है की  अभी तक एक मोबाइल में एक ही whatsup  अकॉउंट का इश्तेमाल हो सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं  है अब सभी  एंड्राइड यूजर अपने मोबाइल पर दो दो Whatsup  Acoount का इश्तेमाल कर सकते है। पूरी तरह से लीगल व सुरक्षित  है।

दोस्तों आपको बता दे अगर आपके पास  Redmi  का फ़ोन है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपके रेडमी फ़ोन में मल्टी  अकाउंट इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। रेड्मी फ़ोन के लिए ड्यूल account इश्तेमाल के लिए आप अपाने रेड्मीफ़ोन पर  Sequrity पर tap करे ,उसके बाद आपको वहा निचे Dual apps नाम से एक आप्शन मिलेगा उस पर tap करने के बाद whatsup को चुनना है अब देखेंगे आपका दो whatsup account बन चूका है .अब home पर जाकर उस दुसरे account से signup कर ले (ध्यान दे यह सिर्फ रेड्मी फ़ोन इश्तेमाल करने वालो के लिए है ) दुसरे फ़ोन  में whatsup का दो account  इश्तेमाल के लिए निचे दिए गए टिप्स  पढ़े 

Ek Mobile Do Whatsup Account Kyo Jaruri Hai ?

दोस्तों अगर कोई सर्विस या फिर कोई बिज़नेस करते है तो व्हाट्सप के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।व्हाट्सप के इस फीचर के इश्तेमाल से आप अपनी ऑफिस के लिए अलग और अपनी फॅमिली  के लिए अलग व्हाट्सप अकॉउंट का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपकी निजी जानकारी भी सेव  रहेगी।तो चलिए जानते है कि 
एक फोन में डबल whatsapp कैसे चलाएं

दोस्तों यह बतया गया तरीका बहुत ही आसान है। आपको मात्र Playstore से एक Mobile Apps  डाउनलोड करना है बस उसे इनस्टॉल करना है .उस Apps का नाम है Parrallel Space.Parrallel Space एक ऐसा मोबाइल अप्प्स है जो एंड्राइड यूजर को फ़ोन में मल्टी account use करने की सर्विस प्रदान करता है .Parralell Space से आप whatsup ही नहीं फेसबुक ,जीमेल और भी service का multi account बना सकते है

Parrallel space से एक Mobile पर दो Whatsup account कैसे चलाये 

1- दोस्तों सबसे पहले google playstore से Parrallel space अप्प्स को डाउनलोड करे या यहाँ से दिए हुए लिंक पर क्लिक करे (यहाँ से डाउनलोड करे )
2- इसके बाद इसे इनस्टॉल करके ओपन करे

एक फोन में डबल Whatsapp कैसे चलाएं 2

3 ओपन करने के बाद आपके सामने whatsup ,facebook,और भी application नजर आयेंगे ,वहा पर आपको whatsup पर tap करना है
4- Whatsup पर Tap करने के बाद आप जिस तरह से एक whatsup account बनाते है ,उसी तरह आप किसी दुसरे  मोबाइल नंबर से whatsup account बना सकते है .बिलकुल उसी तरह से ओपन होगा जिस तरह से एक नया whatsup account बनाते समय  ओपन होता है .,यहाँ पर अपना दूसरा मोबाइल नंबर वेरीफाई कर account बना सकते है .(ध्यान रहे आपको इस whatsup account के updates को parallel space अप्प्स के अन्दर से चेक कर सकते है )

ऐसे ही और भी usefull जानकारी के लिए हमारे home page पर जाए वहा पर केटेगरी का चुनाव करे
दोस्तों ये थी Ek Mobile Par Do Whatsup Account Kaise Chalaye के बारे में जानकारी ,आपको ये जानकारी कैसी लगी ,कमेंट करके जरुर बताये ,अगर Ek Mobile Par Do Whatsup Account Kaise Chalaye की जानकारी थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ,और हा अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,आपकी हेल्प करके हमें बहुत ख़ुशी होगी .धन्यवाद

Related Posts

2 thoughts on “एक फोन में डबल Whatsapp कैसे चलाएं

  1. भाई, बहुत ही कमाल का पोस्ट लिखा है आपने, आपके समझाने का तरीका भी बहुत ही अच्छा है, आप ऐसे ही लिखते रहिए, धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *